microsoft system crash Antivirus update: आज देश की सबसे चर्चित खबर के बारे में बात करते हैं एक ओर जहां online system व computer software program हमें कई तरह की सुविधायें देकर हमारा काम आसान बनाते हैं, और हमारा काम चुटकियों में कर देते हैं, वहीं कई बार इसमें तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ये हमारे लिये मुसीबत का सबब भी बन जाते हैं, और हम बेवजह परेशान हो जाते हैं, जैसा कि आज विश्वस्तर पर देखा गया ,जिसका असर भारतीय जनजीवन पर भी पड़ा हैं।
Table of Contents
microsoft system crash Antivirus update
दरअसल, Microsoft के software program में आज 19 जुलाई को सुबह खराबी आ जाने के कारण दुनियाभर में तहलका मच गया और दुनियाभर के flight Operations गड़बड़ा गए हैं। software में आयी गड़बड़ी के चलते दुनियाभर के airport पर cheque in system और information display बंद हो गये। इससे flight के लिए check in और टिकट बुकिंग services ठप पड़ गया।
साथ ही भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड में Airlines, ATM, Banking और कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। ब्रिटेन में तो टेलीविजन का प्रसारण ठप हो गया। तकनीकी भाषा में इसे Mega IT outage कहा जा रहा है।
This is what occurs when the world becomes overly dependent on tech
— Mufora Nyirimigabo Alain (@Muforamuheto) July 19, 2024
It's alarming that a single company, CrowdStrike, with its connection to Microsoft, nearly caused a global economic crash.
Stock markets plummeted.
Money markets declined.
Transport systems failed.
Not good. pic.twitter.com/0jIMAqHYcF
microsoft system crash Antivirus update: कंप्यूटर सिस्टम्स में क्या समस्या आ रही है?
दुनियाभर में window-10 user’s के system क्रैश हो रहे हैं यानी उनके सिस्टम या तो अचानक बंद हो रहे हैं या restart हो जा रहे हैं। इस वजह से कंप्यूटर की screen पर नीले background के साथ एक massage display हो रहा है। इसे blue screen of death (BSOD) error कहा जा रहा है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर में काम नहीं किया जा सकता हैं।
microsoft system crash Antivirus update: What is blue screen of death error?
Blue screen of death एक serious screen error है, जो windows operating system पर दिखाई देती है। ऐसा तब होता है, जब system किसी serious issue के चलते क्रैश हो जाता है। यह दिखाई देने वाला massage को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं कि system सुरक्षित रूप से काम नहीं कर सकता है। इस error पर कंप्यूटर अपने आप restart होने लगता है और ऐसा होने पर data loss की आशंका बढ़ जाती है।
microsoft system crash Antivirus update: गड़बड़ी की वजह क्या है और कब शुरू हुई?
कंप्यूटर सिस्टम को साइबर अटैक और वायरस से बचाने के लिए windows based computer में Crowdstrike नाम के software का इस्तेमाल होता है। यह बेहद जाना-माना antivirus software है और बड़ी कंपनियां securities के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं।
गुरुवार रात (18 जुलाई) को crowdstrike software ने एक update रिलीज किया, जिसने Windows कंप्यूटर में अचानक गड़बडी पैदा कर दी। जिन कम्प्यूटर्स पर यह updates गया, वे सब क्रैश होते चले गए। इन्हीं कंप्यूटर्स पर एयरलाइंस की बुकिंग और चेक इन सर्विस आधारित है। लिहाजा ये तमाम सर्विसेस बंद पड़ गईं।
एयरलाइन और एयरपोर्ट ऑपरेशन में परेशानी क्यों हुई?
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज सिस्टम एयरपोर्ट और इन फ्लाइट सर्विसेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
A. एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम का रोल
एयरपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम: माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और डायनेमिक्स 365 पैसेंजर प्रोसेसिंग, बैगेज हैंडलिंग और फैसिलिटी मैनेजमेंट जैसे एयरपोर्ट मैनेजमेंट को देखते हैं।
पैसेंजर एक्सपीरियंस: माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और पावर ऐप्स की मदद से एयरपोर्ट यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप बनाते हैं। इससे पैसेंजर्स को उड़ान की जानकारी, चेक-इन और एयरपोर्ट पर नेविगेशन की जानकारी मिलती है।
सिक्योरिटी और सर्विलांस: माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और AI-पावर्ड कैमरा सिक्योरिटी मॉनिटरिंग और इंसिडेंट रिस्पांस के लिए काम करते हैं।
डेटा एनालिटिक्स: माइक्रोसॉफ्ट-पावर्ड BI और एज्योर पैसेंजर ट्रैफिक पर डेटा की जानकारी, फ्लाइट में देरी और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की जानकारी देते हैं।
इन-फ्लाइट ऑपरेशन में माइक्रोसॉफ्ट का रोल
इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट: माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और विंडोज फ्लाइट के दौरान पैसेंजर्स के डिवाइस पर एंटरटेनमेंट कंटेंट्स प्रोवाइड करते हैं।
क्रू टैबलेट: माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस टैबलेट, विंडोज और एविएशन ऐप रन करते हैं। इससे फ्लाइट अटेंडेंट पैसेंजर सर्विस को मैनेज करते हैं।
microsoft system crash Antivirus update: गड़बड़ी का पता चलने पर कंपनी ने क्या किया?
एंटीवायरस में अपडेट की वजह से कंप्यूटर ठप होने का पता चलने के बाद क्राउडस्ट्राइक कंपनी ने इस अपडेट को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिन कंप्यूटर्स पर इसका अपडेट इंस्टॉल हो चुका था, उन्हें कैसे रीस्टोर किया जाएगा।
microsoft system crash Antivirus update: IT outage से और कौन सी सर्विसेस पर असर पड़ा है?
Croudstrick Microsoft के windows based कंप्यूटर्स को सिक्योरिटी मुहैया कराता है। माइक्रोसॉफ्ट की दो मेजर सर्विस एज्योर और ऑफिस 365 पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। जो कंपनियां और लोग इनका इस्तेमाल करते हैं, उनकी सर्विसेस ठप हो गई हैं।
दोनों ही प्लेटफॉर्म्स का उपयोग एयरलाइन, शॉपिंग मॉल्स, बैंकिंग, टिकिट बुकिंग जैसी कई तकनीकी सर्विसेस में किया जाता है। इस वजह से दुनियाभर के लाखों लोगों को इससे परेशानी हो रही है।
गड़बड़ी को दूर करने में सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
Croud strick update के असर से कंप्यूटर क्रैश हो गए हैं। यानी या तो कंप्यूटर सिस्टम बंद हैं या अचानक restart का मैसेज दे रहे हैं। ऐसे में croudstrick के सामने remote access के माध्यम से system को सुधारना बड़ी चुनौती है, क्योंकि क्रैश हो रहे कंप्यूटर पर सुधार किया हुआ software install होना मुश्किल होगा। अगर इस काम को manually किया जाता है, तो इसमें ज्यादा समय लगेगा और तब तक लोगों को परेशान होना पड़ेगा।
Elon musk ने इस बीच इस खराबी को virus का नाम दे दिया हैं। और इसे एक साजिश बताया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗