IT company Infosys profit in april june 2024: मुनाफा 7.1% बढ़ा…।

IT company Infosys profit in April June
      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

IT company Infosys profit in april june: भारत की दूसरी बड़ी IT दिग्गज कंपनी Infosys का अप्रैल-जून तिमाही में net profit यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 7.1% बढ़कर 6,368 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​5,945 करोड़ रुपए रहा था।

गौरतलब हैं कि Infosys का पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 7,969 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का net profit 20.1% गिरा है। Infosys ने आज गुरुवार 18 जुलाई को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

IT company Infosys profit in April June
IT company Infosys profit in April June

IT company Infosys profit in april june: 1 माह में 17% उछला कंपनी का शेयर

IT company Infosys profit in April June

Infosys का शेयर आज रिजल्ट आने से पहले 2.20% बढ़ाकर 1,764 रुपए पर बंद हुआ। एक महीने में कंपनी का शेयर 17% उछाल आया है। 6 महीने में शेयर केवल 7% चढ़ा है। वहीं बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में 19.58% की तेजी आई है।

कर्मचारियों की संख्या लगातार छठी तिमाही में घटी सलिल पारेख की नेतृत्व वाली कंपनी में कर्मचारियों की संख्या लगातार छठी तिमाही में कम हुई है। FY25 की पहली तिमाही में 1908 कर्मचारी कम हुए हैं। इस गिरावट के साथ इंफोसिस के कुल कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 हो गई है।

ItemFY25 (Apr-Jun)FY24 (Apr-Jun)Change (%)
Operational Revenue₹39,315₹37,9333.6%
Other Income₹733₹47155.6%
Total Income₹40,048₹38,4047.9%
Total Expense₹3,850₹3,6605.2%
Net Profit₹6,198₹4,7447.1%

IT company Infosys profit in april june: Infosys की आय 3.6% बढ़कर ₹39,315 करोड़ रही

पहली तिमाही में Infosys की आय (Revenue) सालाना आधार पर 3.6% बढ़कर 39,315 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 37,933 करोड़ रुपए रही थी।

पिछली तिमाही (Q4FY24) में कंपनी की आय 37,923 करोड़ रुपए थी। यानी Q4FY24 की तुलना में Q1FY25 में कंपनी की आय 3.7% बढ़ी है।

IT company Infosys profit in april june: तिमाही आधार पर घटा Infosys का शुद्ध मुनाफा

तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा है. इससे पिछली मार्च तिमाही में कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ाकर तीन-चार प्रतिशत कर दिया है.

ItemFY25 (Apr-Jun)FY24 (Jan-Mar)Change (%)
Operational Revenue₹39,315₹37,9233.7%
Other Income₹733₹2,619-72.2%
Total Income₹40,048₹40,542-1.2%
Total Expense₹3,850₹3,5548.3%
Net Profit₹6,198₹6,988-11.4%

IT company Infosys profit in april june: Generative AI पर focus approach का फायदा मिला

कंपनी के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा- “strong और brand based growth , operating Margin , expansion बड़ी deals और अब तक के highest cash generation के साथ हमने वित्त वर्ष 2025 की शानदार शुरुआत की। Generative AI की हमारी focused approach का भी हमें फायदा मिला।

IT company Infosys profit in April June

IT company Infosys profit in april june: नंदन नीलेकणि ने 21,000 रुपए में की थी कंपनी की शुरुआत

  • 1981 में स्थापित, इंफोसिस एक NSE listed global counsuting और IT service provide करने वाली कंपनी है।
  • 250 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 21,000 रुपए) की पूंजी से कंपनी की शुरुआत हुई थी। आज इसका मार्केट कैप 7.28 लाख करोड़ रुपए है।
  • 40 साल पुरानी कंपनी के 56 से अधिक देशों में 1800 से ज्यादा ग्राहक है।
  • कंपनी दुनियाभर में 13 सब्सिडियरी कंपनियां है।
  • कंपनी के founder नंदन एम. नीलेकणि है।
  • CEO और MD सलील पारेख है।
  • D सुंदरम lead independent director है।
  • कंपनी का मुख्यालय बैंगलुरू में स्थित हैं।

Infosys के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) सलिल पारेख ने कहा कि हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है। इसमें मजबूत और व्यापक आधार वाली वृद्धि, परिचालन मार्जिन विस्तार, मजबूत बड़े सौदे और अबतक का सबसे ज्यादा नकदी सृजन हुआ है. यह हमारी अलग-अलग सेवा पेशकश, ग्राहकों के बीच अपार विश्वास और निरंतर निष्पादन का प्रमाण है।

IT company Infosys profit in april june: क्या हैं, expert की राय?

शेयरखान Buy BNP पारिबा में शोध विश्लेषक शाजी नायर ने कहा, ‘​स्थिर मुद्रा पर इन्फोसिस की आय पिछली तिमाही की तुलना में 3.6 फीसदी बढ़ी है, जो अनुमान से ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका में वित्तीय सेवा कारोबार में सुधार के संकेत दिखने की बात कही है जिसका कंपनी के शेयर पर अच्छा असर पड़ेगा। हम Infosys के शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दे रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *