Maruti Suzuki Q1 result: भारत की दिग्गज auto mobile कंपनी Maruti suzuki ने आज 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 -2025 के पहले तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। जिसमें कंपनी ने शानदार प्रर्दशन करते हुये पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सालाना आधार (YoY) पर 47% की तेजी के साथ ₹3,650 करोड़ का net profit दर्ज किया।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का standalone मुनाफा ₹2,485 करोड़ रहा था। प्राप्त नतीजों पर नजर डाले तो मारुति सुजुकी कंपनी के Operation से standalone Revenue यानी आय में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है।
Table of Contents
Maruti Suzuki Q1 result: पहली तिमाही में Revenue ₹35,531 करोड़ रहा
FY25 की पहली तिमाही में Operational revenue ₹35,531 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में Revenue ₹32,327 करोड़ रहा था।
- EBITDA
EBITDA यानी Operating profit 51 % उछाल के साथ 4502 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन 9.2% से बढ़कर 12.7% पर पहुंच गया। profit margin 8.1% से बढ़कर 10.8% पर आ गया है. EBITDA margin 7.2% से बढ़कर 11.1% पर आ गया है।
प्रभुदास लीलाधर ने कहा, “EBITDA में सालाना आधार पर 50.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि Margin में सालाना आधार पर 344 आधार अंकों (BPS) की उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह 12.7 % हो गया। मजबूत समग्र प्रदर्शन के कारण APAT में विस्तार हुआ।”
Maruti Suzuki Q1 result: पहली तिमाही में कंपनी ने 5.21 लाख गाड़ियां बेची
पहली तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी ने टोटल 5,21,868 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4.8% ज्यादा है।
- Net sale: exchange filing के अनुसार जून तिमाही में कंपनी की net बिक्री बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई।यह एक साल पहले की अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान 5,21,868 व्हीकल बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5 % ज्यादा है।
- Domestic market sale: कंपनी ने कहा कि उसने पहली तिमाही में domestic market में 4,51,308 unit बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4 % ज्यादा है.
- वहीं अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी ने 4,51,308 गाड़ियां बेची हैं, जो Q1FY24 की तुलना में 3.8% ज्यादा है। कंपनी का export 70,560 units रहा, जो Q1FY24 की तुलना में 11.6% ज्यादा है।
Maruti Suzuki Q1 result: शेयर प्रदर्शन
मारुति सुजुकी का शेयर आज 3.89% बढ़कर ₹13,375 पर बंद हुआ। आज कंपनी के शेयर ने intra day में 13390 रुपए का all time high बनाया। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 36.19% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर 31.30% चढ़ा है। कंपनी का market camp 4.14 लाख करोड़ रुपए है।
Metric | FY25 (Apr-Jun) | FY24 (Jan-Mar) | Change |
---|---|---|---|
Operational Revenue (₹ Crores) | 35,531 | 38,234 | -2,703 |
Other Income (₹ Crores) | 975 | 1,118 | -143 |
Total Income (₹ Crores) | 36,506 | 39,352 | -2,846 |
Total Expenses (₹ Crores) | 31,817 | 34,355 | -2,538 |
Net Profit (₹ Crores) | 3,650 | 3,877 | -227 |
कंपनी की तरफ से आगे कहा गया हैं, कि “यह maruti Suzuki india limited के लिए विशेष रूप से परिचालन के मोर्चे पर एक मजबूत तिमाही थी, जो मुख्य रूप से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेहतर परिचालन लाभ और मिश्रित सुधार से प्रेरित थी। premium मिश्रण के उच्च योगदान ने इसे अभी तक के High EBITDA Margin प्रदान करने में मदद की।”
Maruti Suzuki Q1 result: Maruti suzuki Highlights
- Maruti suzuki की स्थापना 24 फरवरी 1981 के भारत सरकार के स्वामित्व में Maruti suzuki Limited रूप में हुई थी।
- 1982 में कंपनी ने जापान की suzuki corporation के साथ मिलकर joint venture ‘maruti Suzuki india Limited’ बनाई।
- Indians के लिये कंपनी ने पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई।
- 47,500 रुपए की ex showroom price पर कंपनी ने देश के middle class को कार खरीदने के सक्षम बनाया था।
- मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗