Tata Group semiconductor chip manufacturing Plant: रतन टाटा की स्वामित्व वाली Tata group ने असम में ₹27,000 करोड़ की semiconductor chip बनाने वाली plant का निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं। इस semiconductor plant में हर दिन 4.83 करोड़ semiconductor chips का production होने की बात सामने आयी हैं। इस semiconductor plant के 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।
Table of Contents
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant
यहां बनने वाली Chips का उपयोग electric wheels, communication और network infrastructure सहित अन्य sector में होगा। 29 फरवरी, 2024 को केंद्रीय cabinet ने इस project को approval दिया था। यह project भारत के semiconductor mission का हिस्सा है।
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: 27,000 नौकरियां मिलेंगी, 15,000 direct और 12,000 indirect
Tata son’s के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने कहा – ‘इस plant से 27,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इसमें 15,000 direct और 12,000 indirect नौकरियां होंगी। हमें उम्मीद है कि 2025 में हम इस project को पूरा करने और जल्दी से Operation शुरू करने में सक्षम होंगे।
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: Tata 2 semiconductor plant बना रही
13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 semiconductor facilities की आधारशिला रखी थी। इनमें से 2 गुजरात में और 1 असम में बन रहा है। Tata group इन 3 plant में से 2 को स्थापित कर रहा है। एक plant गुजरात के धोलेरा में और एक असम के जगीरोड में बन रहा है।
Semiconductor product बढ़ा रही सरकार, PLI स्कीम की भी घोषणा भारत सरकार ने देश में semiconductor को प्रोत्साहन देने लिए PLI स्कीम की भी घोषणा की थी। साल 2021 में भारतीय semiconductor market की value 27.2 billion dollar थी और सालाना 19% की बढ़ोत्तरी के साथ इसके 2026 तक 64 billion dollar होने की उम्मीद है।
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: दुनिया की 60% semiconductor chip ताइवान बनाता है
Semiconductor industry association (SEMI) के अनुसार, ताइवान global chip fabrication capacity (भौतिक रूप से semiconductor बनाने की क्षमता) में 60% हिस्सेदारी है। TSMC अकेले दुनिया के लगभग आधे semiconductor की manufacturing करती है।
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: Semiconductor chips silicone से बनता हैं।
Semiconductor chips silicone से बनी होती है, जो Circuit में बिजली नियंत्रित करने का काम करते हैं। यह chip किसी भी electronic devices / gadgets को दिमाग की तरह संचालित करने में मदद करती है। इसके बिना कोई भी electronic instrument अधूरा है। इसे device का जान भी कहा जा सकता हैं।
Computer, Laptops, car, washing machine, ATM, अस्पताल की मशीनें और यहां तक कि smartphone भी semiconductor Chips पर काम करते हैं।
नौकरी की संभावना बढ़ेगी इस semiconductor plant के निर्माण व शुरुआत होने से लोगों के लिये रोजगार के विभिन्न अवसर पैदा होंगें। इस प्लांट पर Tata Electronics 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसकी मदद से 27 हजार नौकरियां भी पैदा होंगी. यह प्लांट 2025 में ऑपरेशनल हो जाएगा।
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: Tata Group said
Tata Group ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि असम के 1000 लोग फिलहाल यहां काम कर रहे हैं. भविष्य में कंपनी semiconductor ecosystem में शामिल अन्य कंपनियों को भी यहां लाने का प्रयास करेगी। Tata Sons के Chairman एन चंद्रशेखरन ने भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद कहा कि हम इस plant के जरिए 15 हजार प्रत्यक्ष और 12 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेंगे। इसके अलावा हमारे Supplier भी यहां धीरे-धीरे आएंगे।
🚨 Assam Government and Tata Group signed a 60-year lease for 170 acres in Morigaon for a Rs. 27,000 crore semiconductor unit.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 17, 2024
The first chip is expected to be rolled out by 2025. pic.twitter.com/ADfRztxg4N
Tata Group semiconductor chip manufacturing plant: असम के मुख्यमंत्री ने कहा – हमारा सपना पूरा हुआ
लिए स्वर्णिम पल करार दिया है। असम के लोग हमेशा Tata group के आभारी रहेंगे साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि Tata Group को असम में plant बनाने में कोई दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा।
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि -Tata group का यह plant असम के मोरीगांव जिले के जागीरोड में बनाने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और electronic मंत्री अश्विनी वैष्णव की वजह से यह plant को असम में लाने का सपना पूरा हो सका हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗