First Made In India Pixel Smartphone: Google pixel 8 Smartphone का production, launch pixel 9 series

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

First made in india pixel Smartphone: pixel 8 updates भारतीय बाजार में pixel 8 smartphone को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद Google भी Apple की तरह भारत में अपने Smartphone की manufacturing शुरू कर दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Pixel 8 Smartphone की manufacturing start कर  दी हैं। जिसकी घोषणा Google ने पिछले साल Google For India event के दौरान  किया था। अब कंपनी ने अपने इस phone का production भी शुरू  कर दिया है।

First Made In India Pixel Smartphone
First Made In India Pixel Smartphone

First made in india pixel Smartphone

First Made In India Pixel Smartphone
Made In India Google Pixel 8

Google  भारतीय बाजार और global market में अपने नये Pixel Smartphone को  launch करने वाली है। और इसका पहला Batch जल्द ही market में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा। कंपनी अपना नया Folding phone भी launch करेगी। ये पहला मौका होगा, जब Google भारत में folding phone launch होगा।

First made in india pixel Smartphone:भारत में बनेंगे Google Pixel phones 

Google ने घोषणा किया है कि उनके पहले made in India Google Pixel 8 smartphone के साथ ही भारत में इनकी production line start हो चुका हैं, जिसकी जानकारी Google ने X पर देते हुये लिखा कि  Google india ने X  में पर एक post में कहा, “यह घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पहले made in India google #pixel 8 smartphone का production शुरू हो गया है।”

जिसके लिये Google ने Information and Broadcasting minister अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद कहा  हैं। और आगे लिखा हैं कि हम भारतवासियों को team pixel की अच्छी service और experience देने के लिये पूर्णत: तैयार व उत्साहित हैं।

First made in india pixel Smartphone: Google pixel 8 features

First Made In India Pixel Smartphone
Made In India Google Pixel 8

Google Pixel 8 Smartphone में कंपनी ने 6.2 inch extra display उपलब्ध कराया है। ये display 42 % तक ज्यादा Brightness प्रदान करता है। वहीं ये display 90 से 120 Hertz तक variable refresh rate को support करता है।साथ ही Google pixel 8 में 4,485 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. साथ ही ये बैटरी fast charging को भी support करती है।

Camera setup की बात करें तो Google pixel 8 में 50 Megapixel और 12 Megapixel का main primary camera के साथ  आता है। वहीं Selfie के लिए कंपनी ने इसमें 10.5MP का front कैमरा दिया हुआ है।वहीं ये Smartphone टेंसर G3 processer के साथ आता है।

First made in india pixel Smartphone: manufacturing

Google के भारत में ही अपने smartphone manufacturing करने का फैसला कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं कंपनी इससे south asia में भी अपनी पकड़ को और मजबूत करने पर focus कर सकती है। वहीं भारत भी मोबाइल निर्माता क्षेत्र में अपने आप को और स्थिर बनाने की ओर अग्रसर हैं।

Google ने अपने local manufacturer’s की जानकारी अभी नहीं दी हैं। हाल में ही Google ने offline market में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये Reliance digital store और Croma के साथ partnership की हैं। और यहीं pixel 9 series की ब्रिकी हो सकती हैं। अभी इसकी  बिक्री Online Platform Flipkart के माध्यम से Online mode में की जाती हैं।

First made in india pixel Smartphone: ये Smartphones सस्ते होगे

अब  भारत में manufacturing शुरू होने के बाद  क्या google इसके price  को कम रखेगी । Pixel 8 का वर्तमान में शुरुआती कीमत 75,999 रुपये का है। यह 128 GB और 256 GB के स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध है। एक report के अनुसार, Google Pixel phones की manufacturing भारत में Dixon technology करेगा।

Google ने भारत में हर माह 1 लाख Units manufacturer करने योजना बनायी है, हालांकि अभी तक  कंपनी ने इस बारें में स्पष्ट रुप से कुछ नही बताया हैं। कंपनी द्वारा कहा गया हैं, कि कंपनी 13 अगस्त को pixel 9 series को globally व भारत में 14 अगस्त को launch करेगी। समय के साथ और ग्राहकों की प्रक्रिया के बाद ही बता चलेगा कि Google का यह प्रयास कितना सफल होता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top