upcoming IPO update: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो का latest IPO 5 सिंतबर व Bajaj housing finance

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

upcoming IPO update: क्या आप भी IPO investment में रुचि रखते हैं, और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिये काम की हैं, आज हम आपको आने वाले 2 महत्वपूर्ण कंपनियां जो IPO लाने वाली हैं, उसकी पूरी detail जानकारी लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुये हैं।

upcoming IPO update

upcoming IPO update: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो trading IPO

upcoming IPO update
upcoming IPO update

श्री तिरुपति बालाजी Agro treading company limited का Indicial public offering (IPO) 5 सितंबर को open होगा। निवेशक 9 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर Bombay stock Exchange (BSE) और National stock Exchange (NSE) पर list होंगे।

upcoming IPO update: Minimum & maximum कितना invest कर सकते हैं?

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का price band 78 से 83 रु.तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2340 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,220 इन्वेस्ट करने होंगे।

YearAssets (Crores)Revenue (Crores)Profit (Crores)Net Worth (Crores)
31 March 2022391.89453.7913.6692.23
31 March 2023392.46478.1420.72110.21
31 March 2024516.94552.8236.07173.07

upcoming IPO update: Issue का 35% हिस्सा retail Investor के लिए reserve

कंपनी ने issue का 50% हिस्सा qualified institutional buy’s (QIB) के लिए reserve रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा retail investor और बाकी का 15% हिस्सा Non-institutional investor (NII) के लिए reserve है।

upcoming IPO update: ग्रे मार्केट में श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का प्रीमियम 9.64%

IPO opening से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 9.64% यानी ₹8 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹83 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹91 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती हैं।

कर्ज चुकाने के साथ सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल होगा फंड श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग प्रोडक्ट की निर्माण और बिक्री के बिजनेस में लगी हुई है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹6,560 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹3,560 करोड़ के 508,571,429 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹3,000 करोड़ के 428,571,429 शेयर बेच रहे हैं।

upcoming IPO update

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इस IPO के माध्यम से कुल 6,560 करोड़ रु.जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹3,560 करोड़ के 508,571,429 fresh shere issue कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक offer for sale (OFS) के माध्यम से 3,000 करोड़ र. के 428,571,429 शेयर बेच रहे हैं।

YearAssets (Crores)Revenue (Crores)Profit (Crores)Net Worth (Crores)
31 March 202248,527.083,767.13709.626,741.36
31 March 202364,654.145,665.441,257.8010,503.19
31 March 202481,827.097,617.711,731.2212,233.50
30 June 202488,538.832,208.73482.6114,719.91

upcoming IPO update: मैक्सिमम 2782 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 214 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹70 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,980 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, maximum 13 लॉट यानी 2782 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,740 invest करने होंगे।

upcoming IPO update: Grey market में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रीमियम 66.43%

IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 66.43% यानी 46रु.par share के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर price band 70 रु. के हिसाब से इसकी listing 116.5 रु. पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की listing की price ग्रे मार्केट की price से अलग होती है।

  • Bajaz housing finance
  • Bajaz housing finance एक non deposit taking housing financial कंपनी (HFC) हैं।
  • कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी।
  • 2015 से कंपनी National housings Bank (NHB) के साथ registered है और वित्त वर्ष 2018 से मॉर्गेज लोन (बंधक ऋण) की पेशकश करती है।
  • कंपनी बजाज ग्रुप का हिस्सा है, जो home loan, property के Against lone, Leas Rental discounting और developer financial समेत कई मॉर्गेज product offer करती है।
  • 31 मार्च 2024 तक कंपनी के 308,693 active customer थे, जिनमें से 81.7% home lone से related ग्राहक थे।

Leave a Comment