New Google Anti Theft detector features 2024: Android mobile के लिये Google ला रहा हैं, Anti Theft detector features, personal data रहेगा safe.

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

New Google Anti Theft detector features: क्या आप भी एक android phone User हैं, और आपको अपने मोबाइल के कही खो जाने,छुट जाने या चोरी हो जाने पर अपने personal data के misuse का डर सताता रहता हैं।
तो अब आपको परेशान होने की या डरने की जरूरत नहीं हैं। वैसे तो Google हमेशा ही अपने Users को बेहतर experience देने और उनके Safety को ध्यान में रखते हुये नये updates और features समय -समय पर लाते रहता हैं। इसी क्रम में Google ने अपने User’s की इस परेशानी को समझते हुये एक new features लेकर आया हैं, जो User के personal data को protection देगा।

New Google Anti Theft detector features
New Google Anti Theft detector features

New Google Anti Theft detector features

इस feature का नाम Anti Theft feature हैं,आइये जानते हैं, इसके बारें में. Anti Theft feature :- Google ने android 10 और इससे Upper level के OS पर काम करने वाले devices के लिये इसे roll out कर दिया हैं।

  • Google ने इस feature के बारें में 2024 के शुरुआत में हुये Google I/O annual developer में इस पर चर्चा की थी।
  • और अब 9 to 5 के report के अनुसार, Google अपने play service के माध्यम से इस feature को धीरे -धीरे अपने सभी Users के लिये roll out कर रहा हैं।
  • Google का दावा हैं, कि ये feature मोबाइल चोरी होने पर personal data को Safety provide करेगा।
  • इस new feature के अंतर्गत Theft detection lock, Offline device lock ,और Remote lock को शामिल किया गया हैं।

एक Report के अनुसार, वर्तमान में यह feature pixel 9 में नहीं दिखायी दे रहा हैं। एक और report का दावा हैं, कि ये नया feature Google play service के Beta version 24.40.33 में नजर आ रहा हैं।आइये जानते हैं, इस feature के बारे में…

New Google Anti Theft detector features: 1. Theft detection feature

New Google Anti Theft detector features

Google के इस feature में device sensor, WiFi और smart device connection की मदद से चोरी हुए फोन को तलाशा जा सकेगा। इस स्थिति में mobile की screen खुद ही lock हो जाएगी और लोगों के personal data का misuse होने से रोका जा सकेगा।

New Google Anti Theft detector features: 2. Offline device lock

Google के इस feature में फोन चोरी होने के बाद अगर कोई फोन का internet connection cut करने की कोशिश करता है, ताकि फोन को ट्रैक करने से रोका जा सके। तो ऐसे में इस feature की मदद से offline mobile ज्यादा use होने से automatic lock हो जाएगा।

New Google Anti Theft detector features: 3. Remote lock feature

New Google Anti Theft detector features

Google के इस feature की वजह से device को users remote तरीके से lock कर पाएंगे। इसके user’s को android.com/lock पर जाना होगा या फिर फोन नंबर के माध्यम से भी device को lock किया जा सकेगा। जो कि मोबाइल के पास उपलब्ध ना होने पर काफी कारगर साबित होता हैं। आप इसके द्वारा find my devices use करके पहले ही अपने personal व other important data को safe कर सकते हैं।

ऐसे किया जा सकता हैं इन feature का Use

  • Users को को इस feature का उपयोग करने के लिए device setting में जाना होगा। 
  • इसके बाद theft protection Search करके new Google service page पर आ जाएंगे।
  • फिर All service page पर click करके personal और device sefty के Tab पर click करना होगा। 
  • पर Globally अभी इसका फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि ये सभी देशों के लिए जारी नहीं हुआ है।
  • Google ने इसी साल जून में ब्राजील में इसके testing की बात कही थी।
  • यह नया फीचर, जो वर्तमान में अमेरिका में रेस्टॉरेंट level के लिए उपलब्ध है, हाल ही में Xiaomi 14T Pro पर पेश किया गया था और इसे सबसे पहले मिशाल रहमान द्वारा रिपोर्ट किया गया था ।

उम्मीद हैं कि जल्द ही यह feature सभी देशों मे शुरु हो जायेगा और User’s के personal data Safety की ओर उठाया गया Google का ये कदम सार्थक सिद्ध होगा।

Leave a Comment