Google Wallet App India 2024: Google ने भारत में Google wallet app launch किया, जानिये क्या हैं, इसके features

Google Wallet App India: Google अपने user’s के सुविधा और उनके जीवन को आसान बनाने के लिये तरह तरह के प्रयास करता रहता हैं। तो इस बार google ने अपना Wallet “Google wallet” के तौर पर आज 8 मई को भारत में launch कर दिया हैं।Google ने इसे खासतौर पर android user’s के लिये Digital wallet के रुप में विकसित किया हैं। इसे User’s Google play store से download कर सकते हैं।

Google Wallet App India
       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   
                    Instagram Group                             Join Now        

Google Wallet App India: What is Google Wallet?

Google wallet एक तरह का एप हैं, जिसमें user’s अपने सभी तरह के लॉयल्टी (loyalty) और गिफ्ट (Gift) cards को स्टोर कर सकते हैं। जब यूजर्स वॉलेट में इन cards को स्टोर कर लेंगे तो हर जगह उन्हें इन cards कीHardcopy लेकर नहीं घूमना पड़ेगा।

Google Wallet App India: क्या हैं Google wallet की खासियत व features

Google Wallet App India
Google Wallet App India

Google wallet एक तरह का personal digital wallet हैं, जिसमें User’s अपने loyalty & gift card, dabit card , vehicle pass, event, movie ticket, etc store कर सकते हैं। लेकिन अभी इसमें payment का option नहीं दिया गया हैं, आप इससे payment नहीं कर पायेंगे।

  • गूगल वॉलेट में पास ऐड ऑन (Pass Add-On) का features भी मिलता है। इसके लिए आपको Gmail पर यह feature inable करना होगा। जिसके बाद Gmail पर आये document automatic Google wallet में जमा हो जाएगा।
  • इस pass को assess करने के लिए biometric verification करना होगा।
  • Google wallet android user’s के लिये ठीक Apple wallet की तरह कार्य करेगा।
    इस बीच Google pay app बंद हो जाने की अफवाह भी उड़ रही है, इस पर Google android के GM और india engineering lead राम पापाटला ने कहा कि Google pay कहीं नहीं जा रहा हैं, ये हमारा primary app बना रहेगा, क्योंकि Google wallet को एक non payment managing bussiness app के तौर पर विकसित और launch किया गया हैं।

इन कंपनियों के साथ google ने किया हैं, partnership

Google wallet की भारतीय बाजार में उपस्थिति दर्ज कराने और इसे लोकप्रिय बनाने के लिये google ने 20 से ज्यादा कंपनियों से हाथ मिलाया हैं। इसमें PVR, Inox, Air india, Indigo, Flipkart, pinelebs, Redbud, कोच्चि मेट्रो, जैसे प्रमुख indian brand शामिल हैं।
Google wallet में User’s किसी website से मिलने वाले reward,cupoun, Coin को भी store कर सकते हैं।मतलब ये एक तरह से organize app की तरह काम करेगा, इससे आपके सभी App के rewards (coin, coupon) एक ही जगह organize हो जायेगे, और आप उनका use उनके expire होने से पहले कर पायेगे।

Google wallet app India Safety

Google Wallet App India

किसी भी नए app के बारे में सुनते ही दिमाग में पहला सवाल personal data Safety का ही आता हैं, तो बता दे, कि Google wallet पूरी तरह सुरक्षित (safe) application हैं।Google wallet, सुरक्षा और गोपनीय के आधार पर विकसित किया गया है। Google हमेशा से अपने open assess और User’s data safety के लिये प्रतिबद्ध रहा हैं, और आगे भी रहेगा, ऐसा एक report में google द्वारा बताया गया।

Google Wallet app India History

  • Google wallet application को पहली बार 2011 में कुछ देशों में launch किया गया था।
  • 2018 में android user’s के लिये android pay application के साथ मिलकर Google wallet को Google pay बना दिया गया।
  • अगस्त 2017 में Google ने UPI के लिये एक अलग app Google tez launch किया था, जिसे बाद में Google pay के रूप में rebrand किया गया।
  • 2022 के पहले 2 google pay app थे, एक केवल भारत के लिये, और एक बाकी दुनिया के लिये
  • फिर 2022 में Google ने अपने Global Google pay का नाम बदलकर Google wallet कर दिया।
  • और अब यही Google wallet भारत में आज launch किया गया हैं।
  • वर्तमान में लगभग 80 देशों में Google wallet अपनी service प्रदान कर रहा हैं।
  • Google wallet app अब भारत के सभी smartphone में अब Google की तरह pre – install आयेगा।

Google pay से Google wallet कैसें अलग हैं?

Google wallet एक secure digital wallet की तरह काम करता हैं, आप इसमें document store कर सकते हैं, पर इससे payment नहीं कर सकते हैं। जबकि Google pay आपके Bank account से Link UPI Service प्रदान करने वाला एक payment App हैं, जिसके माध्यम से आप money Transfer, recive, करते हैं। इसके अलावा Google pay में, mobile, Fastag recharge, electricity bill payment, QR code payment, cylinder booking जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top