आखिर Google को क्यों बेचना पड़ सकता हैं Chrome browser, जानिये वजह 2024?

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Google Chrome Browser: Google को अपना popular internet browser app Google chrome बेचना पड़ सकता है। दरअसल, USA department of justice यानी DOJ की ओर से Google chrome internet browser को बेचने का दबाव बनाया जा सकता है। Court की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया जा सकता है। Media reports के अनुसार Google search पर गलत तरीके से market पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। US Government Google Chrome की मोनोपॉली (monopoly) को कम करना चाहती है। इसी के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।

Google chrome browser
Google chrome browser

Google Chrome Browser का क्या है मामला?

Google chrome browser
Google chrome browser

अगस्त में आए एक फैसले में अमेरिका के एक court ने Google को Anti-trust नियमों के उल्लंघन का दोषी माना था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि Google ने search और advertising market में अपने एकाधिकार का गलत फायदा उठाया। इससे यह साबित होता है कि कंपनी ने अपने एकाधिकार को बनाए रखने के लिए काम किया है।

What is Google Chrome Browser?

Google Chrome Browser एक popular search engine platform है। यह एक free web browser है। Google Chrome को Google ने विकसित किया है। इसे साल 2008 में Microsoft windows के लिए जारी किया गया था। Google chrome open source chromium web browser project पर based है।

वर्तमान में Google के पास android mobile operating system के अलावा, Google chrome browser और AI gemini जैसी service हैं। कंपनी अपने Google search के algorithm का उपयोग करके अपने User’s को targeted advertisement दिखाता है। दुनियाभर में कुल internet search का 65% Google chrome browser से होता है। इस app की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैं।

Google chrome के बाद apple सफारी का 21% market share है। Firefox समेत अन्य browser की हिस्सेदारी काफी कम है। Google chrome की बढ़ती हिस्सेदारी की मुख्य वजह android operating system है। दुनिया के ज्यादातर user android operating system वाले smartphone से करते हैं, जिसमें Chrome default browser के तौर पर रहता है।

Google की Parent कंपनी के शेयर में 1.25% की गिरावट

Google की parent कंपनी Alphabet के share में बुधवार को 1.25% की तेजी आई। अभी कंपनी का market cap बढ़कर 2.16 लाख करोड़ डॉलर (182.40 लाख करोड़ रुपए) है। Alphabet मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। आज गुरूवार को Alphabet के शेयर 1.25% की गिरावट के साथ 173.33 USD पर कारोबार कर रहे हैं।

Google ने क्या कहा

Google chrome browser
Google chrome browser

इस पूरे मामले में Google ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए – इस प्रस्ताव को ‘कट्टरपंथी’ करार दिया है और कहा है कि इससे अमेरिका में उसके Consumer और business को नुकसान होगा और अमेरिकी आर्टिफिशियल एंटेलीजेंस (artificial intelligence) की प्रतिस्पर्धा को भी हिला देगा।इससे पहले, कंपनी ने online search market में मोनोपॉली चलाने से इनकार किया है।

अक्टूबर में DOJ (Department of justice) की filing का जवाब देते हुए, Google ने कहा कि Google Chrome Browser या android जैसे अपने business के हिस्सों को तोड़ना उन्हें बर्बाद कर देगा।

BBC ने कंपनी के हवाले से कहा, “उन्हें अलग करने से उनके business model बदल जाएंगे, उपकरणों की लागत बढ़ जाएगी और android और Google Play को Apple के iPhone और app store के साथ उनकी मजबूत प्रतिस्पर्धा में कमजोर कर दिया जाएगा।”
अब, गूगल अगस्त 2025 तक जज अमित मेहता के अंतिम फैसले के बाद अपील करने की योजना बना रहा है. कंपनी को दिसंबर में अपना प्रस्ताव पेश करने का मौका मिलेगा ।

October तक Google Chrome Browser का global search engines market में लगभग 90% हिस्सेदारी State counter के अनुसार, अक्टूबर तक Google Chrome Browser का global search engines market में लगभग 90 % हिस्सा है। इसके अलावा, इसका अमेरिकी बाजार में लगभग 61 % हिस्सा है।

Search Engines Market में बड़ा बदलाव

अगर USA department of justice के जज मेहता Google chrome browser के खिलाफ फैसला सुनाते हैं, तो Google Chrome Browser को बेचा जा सकता है। इससे search engine market में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। वही AI की entry के बाद search engine industry बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। Google की ओर से AI tool Gemini को launch किया गया है। साथ ही उसे तेजी से दिन प्रतिदिन update किया जा रहा है। Google AI tool को Google Chrome Browser में integrate किया जा रहा है।

Leave a Comment