Legal Action Against Adani: भारतीय उघोगपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ,और उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। United states attorney office का कहना है कि अडाणी ने भारत में soler energy से जुड़ा contract हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।
यह पूरा मामला Adani group की कंपनी Adani green energy limited और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की federal court में यह केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इसकी सुनवाई में गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है।
रॉयटर्स की report के अनुसार, गौतम अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी warrant भी जारी किया गया है। सागर अडाणी green energy limited के अधिकारी हैं।
Table of Contents
Legal Action Against Adani: अमेरिकी निवेशकों का पैसा, इसलिए वहा केस
अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि project में अमेरिका के investors का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है।
अडाणी बोले- सभी आरोप आधारहीन, खंडन करते हैं
Adani group ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है। एक बयान में group ने कहा – ‘Adani green energy limited के director के खिलाफ USA department of justice and US securities & exchange commission की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। हम उनका खंडन करते हैं।
अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद ही कहा कि अभी ये सिर्फ आरोप हैं। आरोपियों को तब तक निर्दोष माना जाता है, जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं।
Legal Action Against Adani: Adani group का बयान
हमारी कंपनी हरसंभव कानूनी सहारा लेगी । जिन देशों में हमारा business फैला हुआ हैं ,हमने वहां की governance, पारदर्शिता और नियमों का पालन किया हैं। हम सभी stockholders और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम कानून का पालन करने वाले संगठन हैं।
–अडानी Group
Adani green energy ने bond की पेशकश रोकी
Adani group ने बुधवार को ही 20 year green bond की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर (5064 करोड़ रुपए) जुटाने की घोषणा की थी। इसके कुछ घंटों बाद उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए।
अडाणी green energy limited ने stock exchange filing में कहा- United states department of justice & United states securities & exchange commission ने हमारे Board member गौतम अडाणी और सागर अडाणी के खिलाफ new York district court में criminal case किया है और एक civil complaint भी registered की है।
अमेरिका के justice department ने हमारे board के सदस्य विनीत जैन को भी इस criminal case में शामिल किया है। इसके मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित bond पेशकशों को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। और वर्तमान में इस bond की पेशकश को भी Adani group ने टाल दिया है।
Legal Action Against Adani: गौतम अडाणी की Net worth 1 दिन में ₹1.02 लाख करोड़ घटी
रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप के बाद कंपनियों के शेयर में आई गिरावट से अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी की network एक दिन में 12.1 billion dollar (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए) घटकर 57.7 billion dollar (4.87 लाख करोड़ रुपए) रह गई है। इसी के साथ अडाणी fobes real time billionaire list में 25वें नंबर से सीधे 22वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि, इसके बाद भी मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।
Adani group के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट रही
अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 गिरावट और 1 तेजी के साथ बंद हुए। Adani enterprises में सबसे ज्यादा 23.44% गिरा। जबकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18.95% की गिरावट के साथ बंद हुआ
Adani US Bribery Case News: अडानी को झटके पर लगा झटका, अब Kenya ने रद्द की अहम डील! | William Ruto#AdaniGroup #AdaniShares #GautamAdaniChargedInUSForBribery #Breaking #HindiNewsLive #LatestNews #LiveNewsStreaming #LiveNews #LiveNewsHindi #NewsLive #NewsLiveHindi #LiveHindiNews… pic.twitter.com/AwwNRAMf4Q
— Punjab Kesari (@punjabkesari) November 22, 2024
Legal Action Against Adani: Energy business को संभालते हैं सागर अडाणी
गौतम अडाणी के भतीजे, सागर ने Brown university US से economics की degree ली है। सागर 2015 में अडाणी group में शामिल होकर energy business & finance को manage करते हैं। वह renewal energy business में focus करते हैं और 2030 तक कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा renewal energy producer बनाने की योजना बना रहे हैं। अडाणी ग्रीन एनर्जी के पास 20 गीगावाट से ज्यादा का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗