air india new launched fare lock feature: गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को सुविधा देने व लुभाने के लिये Indians air line तरह -तरह के विकल्प समय-समय पर लाता रहा हैं, इसी क्रम में Air india ने भी एक नये पहल की शुरुआत की हैं.. क्या आप भी छुट्टियों में रोज बढ़ते flight Ticket से परेशान हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं, Air india लेकर आ गयी हैं, अपने यात्रियों के लिये एक अनोखा feature.
Table of Contents
air india new launched fare lock feature: Tata group की Air line Air india ने 5 जून बुधवार को
यात्रियों के लिये “Fare lock “feature लांच किया हैं, जिसके तहत यात्री 48 घंटों के लिये उनकी ओर से select किये गये किराया को lock कर सकेंगे। हालांकि उन्हें इसके लिये 500 से 1500 तक का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।
Air india के ओर से जारी बयान में बताया गया कि Fare lock feature के launch होने से यात्रियों को Air ticket में
होने पाले अप्रत्याशित उतार -चढ़ाव से बचने में मदद मिलेगी। यह service booking date से कम से कम 10 दिन पहले Flight option के लिये उपलब्ध हैं। इसे ले सकते हैं, यह सुविधा.
- Fare lock feature का लाभ लेने हेतु सबसे पहले ग्राहकों को अपना पसंदीदा “flight option” का चयन करना होगा।
- उसके बाद Booking flow में जाकर fare lock का Option select करना होगा।
- इसके बाद non refundable fees pay करना होगा।
- इसके बाद ग्राहक वापस Manage booking के option में लौट सकते हैं
air india new launched Fare lock feature payment
Fare lock features के अन्तर्गत भारत में घरेलू उड़ानों के लिये भारत आने व जाने वाले flights के लिये Domestic india के तहत 500 रु. प्रति टिकट भुगतान करना पड़ेगा। वहीं short hall international के अन्तर्गत भारत से जाने वाली flight के लिये 850 रु. और भारत आने वाली सभी flight के लिये 10 USD doller का भुगतान करना पड़ेगा।
और long hall international के लिये भारत से जाने वाली सभी Flight के लिये 1500 रू.और भारत आने वाली सभी flight के लिये 18 USD doller per ticket का भुगतान करना पड़ेगा।
Note: यह amount non refundable होगी।
air india new launched fare lock feature Important points
- Air india के website के अनुसार, Fare lock period (48 hrs.) के.दौरान booking में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता हैं।
- Air india के website के द्वारा Book की गयी Air india के flight के लिये ही,यह feature लागू होगा।
- Fare lock की fees non refundable होगी, अतः इसे ticket price के साथ adjust नहीं किया जा सकेगा।
air india new launched fare lock feature: बदलाव के गौर से गुजर रही Air india
Air india के Tata group में शामिल होने के पश्चात इसमें काफी बदलाव किये गये हैं, जिसमें नया logo और लिवरी भी शामिल हैं।Oct. 2023 में Air india अपने नये look में सामने आया था,और dec. 2023 में airline ने अपने कर्मचारियों के Dress code में बदलाव किया था।
साथ ही Air india ने अपने घरेलु उड़ानों की policy में भी बदलाव किया हैं। कंपनी की घरेलू उड़ानों में न्युनतम किराये वाले वर्ग में अब प्रति यात्रि 15KG सामान ले जाने की अनुमति हैं, पहले cabin में 20KG तक सामान ले जाने की Limit थी।
Plan now, pay later!
— Air India (@airindia) June 5, 2024
With Air India's Fare Lock, enjoy the convenience of securing your fare for a minimal fee starting at ₹500*/USD 10* and confirming your booking within 48 hours. Available for flights scheduled at least 10 days from the booking date.#FlyAI #AirIndia… pic.twitter.com/PNJtxuKdb1
2022 में Tata ने Air india को किया Take over
Tata & son’s ने 27 जनवरी 2022 को Air india Airline का Take over कर लिया था।बता दे,कि इस hand over से पहले Tata &son’s के Chairman PM नरेंद्र मोदी से मिले थे। वर्तमान में, एयर इंडिया उत्तरी अमेरिका के लिए 51 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है, जबकि निजीकरण से पहले यह संख्या 33 थी।
Fare lock Air india की बढ़ती हुई सेवाओं में एक नया इजाफा है, जिसका लक्ष्य यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव देना है। बता दें कि 15 अक्टूबर, 1932 को अपनी पहली उड़ान के बाद से, एयर इंडिया ने दुनिया भर के शहरों, यूएसए, कनाडा, यूके, यूरोप, सुदूर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी के लिए Non -stop उड़ानों के साथ एक बड़ा घरेलू नेटवर्क बनाया है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗