Air india opens first flying school: Air india भारत में पहला flying school महाराष्ट्र में खोलेगी 2024…

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Air india opens first flying school: Tata group की airline Air india भारत में अपना पहला flying school खोलने की तैयारी कर रही हैं। यह flying school महाराष्ट्र के अमरावती में खोला किया जाएगा।

Media report के अनुसार, air india ये कदम पायलटों की अनुमानित कमी को दूर करने के लिए उठा रही है। इस flying academyमें एक साल में 180 पायलटों को ट्रेनिंग देने की क्षमता होगी।

Air india opens first flying school

Air india opens first flying school: Academy में Aspiring pilot की होगी training

Air india अपने इस academy में बिना किसी flying experience वाले Aspiring pilot को भी training दी जाएगी। trainingके सभी चरण पूरे हो जाने के बाद इन pilot को air india के cockpit में direct entry मिल जायेगी।

बता दें कि air india ने अपनी training fleet के लिए अमेरिकी कंपनी piper और European manufacturer diamond से लगभग 30 single-engine और 4 multi-​​engine वाले aircraft को select किया है।

Air india opens first flying school: Commercial pilot training प्रोत्साहित कर रही सरकार

भारत सरकार देश में commercial pilot ट्रेनिंग को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय हैं और लगातार ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित कर रही है। क्योंकि, वर्तमान में 40% से ज्यादा विद्यार्थी विदेश में training लेने जाते हैं, जिसकी कीमत 1.5-2 करोड़ रुपए तक होती है।

Next generation pilot की supply पर control रखना चाहती है airline Media सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार,Air India आने वाले भावी पीढ़ी के pilots की supply पर control रखना चाहती है। यह school national carrier की long-term pipeline का एक जरूरी हिस्सा होगा।

Airline यहां training की quality सुनिश्चित करना चाहती है। भारत में अंधिकाश flying school में दुनिया की तुलना में training की quality में बहुत अंतर है, जिसके कारण विद्यार्थियों को विदेश जाना पड़ता है।’

Air india opens first flying school: Indigo ने भी 7 flying school के साथ collaboration किया

Air india opens first flying school
Air india opens first flying school

यह concept indigo और SpiceJet जैसी भारत के प्रमुख airline द्वारा अपनाई गई पारंपरिक प्रशिक्षण के तरीकों से अलग है। क्योंकि indigo और SpiceJet ने अपने branded training program लिए भारत और विदेशों में स्वतंत्र रुप से संचालित flying school के साथ partnership की है। indigo ने 7 flying school के साथ collaboration किया है।

2024 में हर 6 दिन में एक नया aircraft पेश करेंगी: Air india

टाटा ग्रुप के air india को खरीदनेके बाद airline ने 470 aircrafts का order दिया है। air india के CEO Campbell Willison कहा है कि वे 2024 में हर 6 दिन में 1 नया aircraft पेश करेंगे।

Air india opens first flying school: Tata group का flying school internal जरूरतों पर focus करेगा

Air india opens first flying school

Tata group का महाराष्ट्र में खुलने वाला new flying school starting में internal जरूरतों को पूरा करने पर focus करेगा। हालांकि, कंपनी भविष्य में external जरूरतों को भी पूरा करने पर ध्यान देगी।

Airbus और अमेरिका की L3 हैरिस के collaboration से airline ने गुड़गांव में अपनी खुद की ट्रेनिंग facility को स्थापित किया है। इस facility में पायलटों को type rated के साथ-साथ recurrent training प्रदान करने के हेतु 6 simulator’s हैं।

Essential Training complete करने के बाद मिलता हैं, लाइसेंस

Aviation training regulations के अनुसार, किसी भी aspiring pilot को लाइसेंस तभी मिलता हैं, जब वो अपनी Essential Training complete कर लेता हैं। Airbus A320 या Boing 737 जैसे specific type aircraft को operate करने और जरूरी लाइसेंस Endorsement हासिल करने के लिए type rated training अनिवार्य होता है। इन Endorsement को बनाए रखने के लिए Pilot’s को हर साल recurrent training को पुरा करना पड़ता हैं।

Air india aviation Academy MD sunil bhaskaran said

Tata group के Senior officer और air asia india के Ex CEO सुनील भास्करन ने कहा कि – indian airline द्वारा दिए गए aircrafts के बड़े order से flight simulator center’s की demond बढ़ेगी, क्योंकि airline को अपने पायलटों को training देनी होगी। indigo, air india और aakasha ने अगले 10 सालों में Delivery के लिए लगभग 1,250 aircrafts का order दिया है।

बता दें ,कि सुनील भास्करन वर्तमान में Air india aviation academy के MD होने के साथ -साथ air line के training infrastructureके development को supervise भी करते हैं।

Leave a Comment