Apple Stock Buyback: Apple ने बनाया कमाई का record, Q3 result के दौरान 110 billion doller के share buyback का एलान

Apple Stock Buyback
       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   
                    Instagram Group                             Join Now        

Apple Stock Buyback: अमेरिकी दिग्गज tech company ने गुरुवार को 2024 का अपना पहला तिमाही result (जनवरी -मार्च ) घोषित कर दिया हैं। हालांकि मार्च तिमाही के इस result में Apple के revenue में 4.3% की गिरावट दर्ज की गयी, और कंपनी का Revenue 90.8 billion dollar रहा, जो कि analyst के अनुमान 90.3 billion dollar से बेहतर रहा। इस दौरान Apple अपने share buy back program की घोषणा को लेकर भी चर्चा में बना हुआ हैं, आइये जानते हैं, इस बारे में….

Apple Stock Buyback : What is share buy Back Program?

जब किसी भी कंपनी के पास बहुत ज्यादा मात्रा में नकद राशि होती है तब कंपनी अपने निवेशकों को उनके निवेश की ज्यादा value प्रदान करने के लिए share buyback का विकल्प चुनती हैं। इसमें कंपनी एक निश्चित कीमत पर बाजार से अपने शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदती है।इसे ही share buyback कहा जाता है।

  • अक्सर कंपनियां अपने शेयरों की बाजार भाव से अधिक कीमत पर फिर से खरीद करती हैं, जिससे निवेशकों को अधिक फायदा पहुंचा सकें. Buy back के ऑफर लेने वाले shareholders को आवेदन फार्म भरकर ये बताना होता है कि वो अपने कितने शेयरों को टेंडर करना चाहते हैं।
  • कंपनी जब share buy back करती है तो कंपनी अपने शेयरों को खरीदने के लिए share holders को ज्यादा पैसे देती है, जिसकी वजह से shareholders की value के साथ-साथ कंपनी के शेयर की भी value बढ़ जाती है।
  • Share buy back करने से कंपनियों को यह फायदा होता है कि कंपनी को एक बार फिर से खुद में निवेश करने का मौका मिल जाता है। buyback से आवंटित हुए शेयर की कमाई बढ़ जाती है. Buyback से कंपनियों अपने कंपनी को और अधिक नियंत्रण करती हैं।

Apple Stock Buyback: Apple ने किया 110 billion dollar share buy back का एलान

Apple Stock Buyback
Apple
  • बता दें, कि नतीजों के साथ ही Apple ने 110 billion dollar share buy back करने का एलान किया हैं।
  • इस buyback को अमेरिका का सबसे बड़ा Buyback कहा जा रहा हैं।ऐसा करके Apple ने अपना खुद का record तोड़ दिया हैं।
  • Market research farm Birni associate के अनुसार ,2018 में Apple 100 billion dollar का buyback किया था।
  • अमेरिका में हुये 10 बड़े buyback में से 6 share buy back Apple ने ही किया हैं।

Apple Stock Buyback: Apple की revenue growth में iPhone का योगदान

Apple के 2024 के दौरान दर्ज revenue growth में I phone का अहम योगदान रहा, iPhone का Total sales में
आधी हिस्सेदारी रही अभी कंपनी ने iPhone बेचकर 46 billion dollar का revenue दर्ज किया हैं। हालांकि मार्च तिमाही 2024 के result में iPhone के revenue में गिरावट दर्ज की गयी हैं। बता दे, कि पिछले साल मार्च तिमाही में iphone ने 51.3 billion dollar का revenue दर्ज किया था।

Apple Stock Buyback: Ipad में भी गिरावट जारी

वहीं मार्च तिमाही में iPad business में भी गिरावट जारी रही, और इससे 5.56 billion doller का revenue दर्ज किया गया हैं। बता दें, कि Mac की बिक्री 7.45 billion dollerरहीं,वहीं मार्च तिमाही के दौरान apple wearables, home & accessories से 7.91 billions doller व services से प्राप्त revenue 14% से बढ़कर 23.9 billion dollar दर्ज किया गया।

Apple ने तिमाही Dividend भी बढ़ाया

Apple ने लगातार 11 तिमाही से जारी क्रम को आगे बढ़ाते हुये इस साल भी अपना तिमाही Dividend बढ़ाया हैं। इस साल Dividend में 4% की बढ़ोत्तरी के साथ 25 sent per share कर दिया गया हैं। इस से कंपनी में आयी मंदी कम होने की उम्मीद जगी हैं। गुरुवार को विस्तारित कारोबार में Apple का शेयर 8 % तक बढ़ गया। यदि यह शुक्रवार को नियमित कारोबार में यह तेजी बरकरार रहती है, कंपनी का market valuation में 190 billion dollar से अधिक बढ़ जाएगा।

Apple ने मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकार्ड बनाया

Apple Stock Buyback

Apple के CEO टीम कुक ने आज शुक्रवार को दिये बयान में कहा कि कंपनी ने भारत में मजबूत double Digit में बढ़त दर्ज की है और मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि, मार्च में समाप्त FY 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए Apple ने कहा कि उसने तिमाही में 90.8 billion डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार % कम हैं। पर कंपनी को उम्मीद हैं कि अप्रैल से जून तिमाही में इसमें सुधार करते हुये अपने sales growth में पकड़ मजबूत कर लेगी।

चीन में समस्या, भारत से गुड न्यूज

चीन में बढ़ते राष्ट्रवाद, economy की चुनौतियों और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चीन की कंपनियां Huawei और Xiaomi तेजी से apple के बाजार पर कब्जा कर रही हैं। market research farm IDC के अनुसार मार्च तिमाही में apple के शिपमेंट में 10 % गिरावट आई है। हालांकि कंपनी के CEO टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने एक दर्जन से अधिक इलाकों में revenue का record बनाया है। इनमें भारत भी शामिल है। भारत में apple का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि कंपनी के भारत में दो स्टोर नई दिल्ली, मुंबई में स्थित हैं।

Apple Stock Buyback: शेयरों का प्रदर्शन

आज apple के शेयर 172.51 के price पर open होकर 2.20%की बढ़त के साथ 4बजे 173.03 के भाव पर कारोबार कर रहें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top