Budget 2024 highlights: – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 2024 का बजट पेश किया जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम की घोषणा की। वहीं private sector में कर्मचारियों के लिए NPS contribution limit अब कर्मचारियों की Basic Salary के 10% से बढ़ाकर 14% भी कर दी है। इसके अलावा मुद्रा Loan की Limit भी 20 लाख हो गई है।
Table of Contents
Budget 2024 highlights
- NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम, माता-पिता कर सकते हैं बच्चों की पेंशन का इंतजाम
NPS वात्सल्य को बच्चों के बड़े होने पर उनकी financial security assure करने में मदद करने के लिए बनाया गया किया गया है। इस स्कीम में माता-पिता बच्चों की ओर से निवेश कर सकते हैं। बच्चों के बालिग होने पर Account regular NPS में बदल जाएगा।
बच्चे के 18 साल के होने पर इस स्कीम को non-NPS skim में भी बदला जा सकता है। Regular NPS skim retirement fund बनाने में मदद करती है। ज्यादा return के लिए NPS contribution को stock और bond जैसे बाजार से जुड़े instrument में invest किया जाता है।
उदाहरणस्वरुप आपका बच्चा 3 साल का है। और आप इस योजना में अगर 10,000 रुपए की SIP करते हैं तो बच्चे के 18 साल का होने पर करीब 63 लाख रुपए का फंड जमा हो सकता है।
Pension Scheme | 10-Year Return (%) | Invested Amount (₹) | Total Value (₹) |
---|---|---|---|
UTI Pension Fund | 14.28% | 18,00,000 | 63,00,518 |
HDFC Pension Management | 14.15% | 18,00,000 | 62,19,993 |
Kotak Mahindra Pension Fund | 14.00% | 18,00,000 | 61,28,538 |
ICICI Prudential Pension Fund | 13.97% | 18,00,000 | 61,10,432 |
SBI Pension Fund | 13.25% | 18,00,000 | 56,93,772 |
LIC Pension Fund | 13.02% | 18,00,000 | 55,67,629 |
Budget 2024 highlights: 2004 में हुयी थी NPS की शुरुआत retirement के बाद
Regular income source
NPS को भारत के सभी नागरिकों को retirement income source प्रदान करने हेतु 2004 में शुरू किया गया था। इसे पेंशन fund नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) रेगुलेट करता है।
इसके अंतर्गत subscriber को अपने हिसाब से इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड, गवर्नमेंट बॉन्ड के बीच फंड एलोकेशन चुन सकते हैं। ऑटो-चॉइस लाइफसाइकल फंड चुनने का भी ऑप्शन है। रिटायरमेंट पर, कॉर्पस के एक हिस्से का इस्तेमाल एन्यूटी खरीदने के लिए होता है। इनकम टैक्स एक्ट 80C और 80CCD(1B) के तहत कटौती का फायदा भी मिलता है।
Budget 2024 highlights: 2 तरह का होता हैं NPS
NPS में 2 तरह के account होते हैं। टियर l account & tear ll Account.
Account l में withdrawal पर प्रतिबंध है और minimum investment 500 रुपए है। जबकि टियर II अकाउंट में liquidity की सुविधा के साथ इसमें minimum contribution 1,000 रुपए है। जिसे बैंक के माध्यम से लिया जा सकता है।
NPS में Employee contribution limit बढ़ाई गयी
Budget 2024 में private sector में कर्मचारियों के लिए NPS contribution limit employee की basic सैलरी के 10% से बढ़ाकर 14% कर दी गई है। नयी लिमिट प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर के कर्मचारियों के लिए है।
NPS में एम्प्लॉयर का कॉन्ट्रीब्यूशन ऑप्शनल है। फिर भी, आजकल कई कंपनियां NPS फैसिलिटी देती हैं, ताकि वे खुद आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 36 (i) (IV) के अनुसार टैक्स बेनिफिट ले सकें।
मुद्रा लोन की लिमिट दोगुनी हुई
बजट में मुद्रा लोन की लिमिट दोगुनी कर दी गई है। पहले इस स्कीम के तहत MSME के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिलत था, जो अब 20 लाख रुपए कर दिया गया है। हालांकि इसका फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इस स्कीम में पहले लोन लेकर चुका चुके हैं।
Budget 2024 highlights: अभी इस योजना में 3 कैटेगरी में दिए जाते हैं लोन
मुद्रा योजना में अभी अपने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पहली कैटेगरी है शिशु। इसमें 50,000 रुपए का लोन मिलता है। दूसरी कैटेगरी है किशोर जिसमें 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। तीसरी कैटेगरी है तरुण जिसमें 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
Category | Loan Amount Range |
---|---|
शिशु | ₹50 हजार तक |
किशोर | ₹50 हजार से ₹5 लाख तक |
तरुण | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
Budget 2024 highlights: लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं
2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया कराना है। कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का काम शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इसके साथ ही अगर कोई अपने मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, तो भी उसे इस योजना के जरिए लोन मिल सकता है।
Budget 2024 highlights: लोन लेने के लिए बताना होगा बिजनेस प्लान
सबसे पहले आवेदक को एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। लोन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करने होंगे। सामान्य दस्तावेजों के साथ बैंक आपसे आपका बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा। जिससे उसे आपकी जरूरत की जानकारी हो, साथ ही यह भी अंदाजा लग सके कि आपको फायदा कैसे होगा या फायदा कैसे बढ़ेगा।
Budget 2024 highlights: 10 से 12% की सालाना ब्याज दर पर लोन
मुद्रा लोन में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं। ब्याज दर कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर तय होती है। आमतौर पर 10 से 12% सालाना ब्याज दर रहती है। कौन हैं Lone लेने हेतु पात्र
- 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति
- गैरनौकरीपेशा व्यक्ति
- Startup
- घरेलू कारोबारी
- दुकानदार
- रेहड़ी लगाने वाले
- खुदरा विक्रेता
- व्यापारी
- कारीगर
Budget 2024 highlights: How to apply to mudra loan ?
Process
- सबसे पहले आप जिस बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, वो तय कर लें। आवेदक एक से अधिक बैंकों का चयन कर सकता है। बैंक को दस्तावेजों के साथ lone application form भरकर जमा करना होगा।
- मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ business plan या project report, पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कॉपी देनी होती है।
- मुद्रा लोन के लिए उस सरकारी या किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन देना होगा, जो मुद्रा लोन देता हो। आवेदन के लिए आपके कारोबार की पूरी जानकारी/प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।
- आवेदन सही पाए जाने पर बैंक या वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन पास करेगा और आवेदक को मुद्रा कार्ड (dabit card) प्रदान किया जाएगा। आप इससे अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗