E-Commerce’s provider Amazon India को एक बड़ा झटका लगा हैं,दरअसल Amazon India के country Head मनीष तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने मनीष के इस्तीफे की पुष्टि की है। एक reports के अनुसार, मनीष के कंपनी छोड़ने के बाद Amazon India की Leadership में बड़े बदलाव नजर आ सकता हैं।
हालांकि, कंपनी ने अब तक यह नहीं बताया कि मनीष की जगह कौन लेने वाला है। कंपनी भारत में growth और Competition के अहम दौर से गुजर रही है।
Table of Contents
E-Commerce’s provider Amazon India: मनीष ने Amazon में 8 साल 6 महीने तक काम किया
मनीष तिवारी ने इस कंपनी में 8 साल 6 महीने तक काम किया। उन्होंने अब किसी और कंपनी में नई भूमिका स्वीकार की है। उन्होंने भारत में Amazon की sales services समेत पूरे consumer business का नेतृत्व किया है।
E-Commerce’s provider Amazon India: मनीष ने 2016 में Amazon India को किया था Join
मनीष तिवारी भारत में खरीदी और बिक्री के तौर-तरीकों को बदलने पर focus करने के लिये जाना जाता हैं। बता दें, कि मनीष तिवारी ने 2016 में Amazon India को Join किया था। Amazon ने भी मनीष के इस्तीफे को Confirm किया है, लेकिन उनकी जगह पर कौन आएगा, इस बारे में किसी तरह का संकेत नहीं दिया हैं।
E-Commerce’s provider Amazon India: कंपनी ने क्या बतायी इस्तीफे की वजह
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘Amezen india के country head मनीष तिवारी ने कंपनी से बाहर अवसर तलाशने का फैसला किया है। पिछले 8 साल में मनीष की leadership में customer और seller’s के लिए शानदार काम हुआ है और इस तरह से Amazon भारत में पसंदीदा E -Commerce’s Platform बनकर उभरा है।
E-Commerce’s provider Amazon India: भारत में अपने प्रदर्शन से कंपनी संतुष्ट
अमेजन प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम भारत में अपने प्रदर्शन से खुश हैं. साथ ही नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही सेलर्स को भी कारोबार के नए अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम कस्टमर को तकनीक के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। कंपनी भारत में वर्ष 2030 तक 26 billion dollar का निवेश करने की योजना है।
E-Commerce’s provider Amazon India: मनीष अक्टूबर तक Amazon में बने रहेंगे
मनीष तिवारी अक्टूबर तक Amazon में बने रहेंगे, ताकि नये वयक्ति की नियुक्ति होने तक कंपनी का काम सुचारू रूप से चलता रहे। कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा,कि ‘Amazon के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण है। कंपनी के Senior vise president (Hindi और emerging markets) अमित जैन Amazon India की team के साथ जुड़े रहेंगे और समय -समय पर जरूरी Guidance के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
E-Commerce’s provider Amazon India: कौन हैं, मनीष तिवारी?
BIT-मेसरा से कंप्यूटर इंजीनियर और Indian Institute of management बैंगलोर से MBA करने वाले मनीष तिवारी से उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने माता-पिता की तरह ही काम करेंगे, जो Tata में काम करते थे। इसके बजाय, उन्होंने 1995 में उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में नौकरी कर ली। वे दो दशकों से ज़्यादा समय तक वहीं रहे।
Amazon India Head Manish Tiwary Resigns#ManishTiwary #AmazonIndia #LeadershipChange #CorporateNews #BusinessUpdates https://t.co/ed9CnMD9k1
— GoodReturns.IN (@GoodReturnsIN) August 7, 2024
E-Commerce’s provider Amazon India: Amazon की कमाई?
Amazon ने अप्रैल-जून तिमाही में 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर (USD) की कमाई की। कंपनी की कमाई के यह आंकड़े Fax set द्वारा अनुमानित 10.99 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में प्रति शेयर आय 1.26 अमेरिकी डॉलर रही, जो विश्लेषकों की 1.03 अमेरिकी डॉलर की अपेक्षा से अधिक है।
कंपनी ने 10 % अधिक 148 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया। हालांकि, यह विश्लेषकों की 148.67 अरब अमेरिकी डॉलर की अपेक्षाओं से थोड़ा कम है। इस बीच, कंपनी के मुख्य E-commerce व्यवसाय के राजस्व में 5 % की वृद्धि हुई। इसके विज्ञापन व्यवसाय से बिक्री में 20 % की वृद्धि हुई।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗