Flipkart 15 Minute Delivery Service: Flipkart new launching E-Commerce’s Platform वर्तमान में बढते Competition के कारण समय -समय पर ग्राहकों को लुभाने व बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखने के लिये समय – समय पर नयी -नयी service व offer launch करती रहती है। इसी क्रम में लंबे समय से चर्चा में बनी हुयी Indian E Commerce’s Platform Flipkart ने नयी पहल करते हुये एक Quick Commerce’s service को ‘minute’
के नाम से launch कर दिया हैं ।
Table of Contents
Flipkart 15 Minute Delivery Service: What is Minute’s Service ?
कंपनी का दावा हैं, कि इस नये service के माध्यम से वह अपने ग्राहकों को Quick service provide करते हुये
उनके Order की delivery 8 से 16 मिनट के अंदर कर देगी। यह service वर्तमान में बैंगलुरू में live की गयी हैं।
अभी flipkart Minutes service के अंतर्गत 99 रुपए से ऊपर की कीमत वाले product की free delivery कर रहा है। हालांकि सभी ऑर्डर पर ग्राहकों से केवल 5 रुपए Platform fees के रूप में लिया जा रहा हैं।
स्पष्ट हैं, कि Flipkart अपने इस कदम से Instamart, Blinkit, Zepto, Big Basket, जैसे Platform को चुनौती देने की होगी। Flipkart ने भले ही इस service की शुरुआत बैंगलुरू से ही है, लेकिन जल्द ही इसे बाकी शहरों के लिये भी शुरु किया जा सकता हैं।
अभी इस service को Flipkart app का हिस्सा बनाकर बैंगलुरू के कुछ चुंनिदा Pin code/location पर शुरू किया गया हैं। जिसमें बैंगलुरू के HSR layout व बेलंदूर area को शामिल किया गया हैं। इसे इस service का trial समझा जा सकता हैं।
Flipkart 15 Minute Delivery Service: मंगवाए जा सकेंगे ढेर सारे product
गौरतलब हैं कि Flipkart Minutes की मदद से 15 मिनट के अंदर हजारों product की delivery की जाएगी और इसके लिए कंपनी लगभग 100 Dark store संचालित करना चाहती है। साफ है कि इस साल festive season तक अन्य बड़े शहरों में भी यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
इसकी मदद से ताजी सब्जियों और फलों से लेकर डेयरी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोजमर्रा के घरेलू सामान और हेल्थ से जुड़ी category में व अन्य सामान मंगवाए जा सकेंगे। वर्तमान में Flipkart के पास 14 लाख से ज्यादा विक्रेता जुड़े हुए हैं।इसके साथ ही कंपनी से 50 करोड़ ग्राहक भी जुड़े हुए हैं।अभी कंपनी 80 से ज्यादा कैटेगरी के अंतर्गत लगभग 15 करोड़ से भी ज्यादा product बेच रही है।
बता दें कि इस नये Minutes service का सीधा मुकाबला Swiggy के instamart, Zomato के Blinkit, के अलावा Zepto व Big basket से होगा। इस new launching के साथ Flipkart बड़े Userbase तक पहुंचने की कोशिश करेगा।और अपने साथ नये ग्राहकों को जोड़ना चाहेगा। जल्द ही बाकी शहरों के ग्राहकों को भी इस नयी service का लाभ मिल पायेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं।
Flipkart 15 Minute Delivery Service: Blinkit करेगी अपने कारोबार का विस्तार
Flipkart के Quick commerce sector में प्रवेश के साथ ही Blinkit के CEO ने अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि वे Blinkit के कारोबार को विस्तार देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की आशंका जताई थी।
Flipkart 15 Minute Delivery Service: तेजी से बढ़ रहा है Quick commerce market
Flipkart लंबे वक्त से quick-Commerce’s market में जगह बनाने की कोशिश कर रहा था और लगातार इससे जुड़े संकेत मिल रहे थे। भारत में तेजी से Quick commerce’s market का चलन बढ़ा है और खासकर Covid महामारी के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई है। और आज महानगरों की दौड़ती – भागती जिंदगी में यह आरामदायक व सुविधाजनक भी साबित होती हैं।
साथ ही कोई भी नयी service व startup देश के काबिल बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर प्रदान करती हैं, जो देश की तरक्की में सहायक सिद्ध होती हैं। साथ ही युवाओं को वित्तीय स्वतंत्रता देकर उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती हैं।
.@Flipkart makes a splash with 'Minutes' in Bengaluru, offering 10-minute deliveries.
— afaqs! (@afaqs) August 6, 2024
More here: https://t.co/zxZx3nDhux
Get the hottest news updates instantly! Follow afaqs! Channel on WhatsApp now: https://t.co/IA0zRSADQo#marketing | #flipkart | #ecommerce | #fastdelivery |…
हाल में ही आयी एक Report’s के अनुसार, तो साल 2029 तक यह market sector बढ़कर 9,95 बिलियन डॉलर (लगभग 83,201 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗