अब सिंतबर 2024 तक करा सकेंगें free में अपना आधार कार्ड update, free aadhaar update last date extended, जानियें process…

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

free aadhaar update last date extended: Unique Identification authority of India (UIDAI) ने एक बार आधार कार्ड free में update कराने की सीमा को बढ़ा दिया हैं। बता दें कि देश में 10 साल पहले जिन्हें अपना आधार कार्ड मिला था, और जिन्होंने एक भी बार आधार update नहीं कराया हैं, उनके लिये ये खासतौर पर हैं। जिसे UIDAI ने फिर से 3महीने बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया हैं। पहले यह सीमा 14 जून तक ही थी ।

यानि कि अब आप अपने आधार को फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। पर 14 सितंबर के बाद आधार update free में नहीं होगा।

free aadhaar update last date extended

free aadhaar update last date extended: Official website से खुद कर सकतें हैं, update

free aadhaar update last date extended
free aadhaar update last date extended

update aadhar card online: आधार अपडेट करने के लिए यूजर्स UIDAI की Official website My Aadhaar पर जाकर खुद अपनी details update कर सकते हैं। इसमें demographic data ही online update किया जा सकता है। यदि आपको खुद से आधार update करने में किसी प्रकार की समस्या हो रही हैं, तो पास के आधार सेंटर जाकर भी ये काम करवा सकते हैं, लेकिन यहां हर डिटेल्स (biometric & Demo matric) data update करने के लिए 50 रुपए fees ली जा रही हैं।

free aadhaar update last date extended
free aadhaar update last date extended

aadhar card mobile number update: Online आधार कार्ड Update करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। नहीं तो आधार online update नहीं होगा। मोबाइल नंबर आधार सेंटर पर ही अपडेट किया जा सकता है। details update करने के बाद आपको एक service request no.मिलेगा। जिसके द्वारा आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार में detail update होने का status क्या हैं।

free aadhaar update last date extended: Aadhar update with address proof process

  • सर्वप्रथम UIDAI की official website सबसे पहले UIDAI की official website myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाये।
  • फिर अपना आधार no.डालकर login करें, इसके बाद captcha code डालकर send OTP पर click करें
  • इसके बाद आपके registered mo. no.पर एक OTP आएगा। उसे डालकर login करें।
  • अब आधार update option पर जाकर proceed to aadhar update के option ऑप्शन पर click करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर address salect करके proceed to aadhar update के option पर click करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपका मौजूदा address आ जाएगा।
  • इसके बाद आप जो address update करना चाहते हैं उसका option आ जायेगा।
  • यहां आपको अपने नये Address की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद 1 document submit करना होगा जिस पर आपको नया एड्रेस हो।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए दोनों cheque box पर click करके next पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने payment का option आएगा। यहां आप online mode of payment चुन लें।
  • Payment successful होते ही आपको एक रसीद मिलेगी। इसके बाद करीब 30 दिन में आपका आधार update हो जाएगा।

free aadhaar update last date extended: बिना document के भी address update कर सकते हैं

आप अपने आधार कार्ड को UIDAI के नियमानुसार परिवार के मुखिया (Head Of Family) की इजाजत से online पता /address update कर सकते हैं इसके लिये घर का मुखिया online आधार पता अपडेट के लिए अपने बच्चे, पति या पत्नी, माता-पिता के address को approved कर कर सकता है। 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति HOF हो सकता है।

free aadhaar update Process

  • इसके लिये सर्वप्रथम सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in website पर जाना होगा।
  • फिर अपना आधार no.डालकर login करें, इसके बाद captcha code डालकर send OTP पर click करें
  • इसके बाद आपके registered mo.no.पर एक OTP आएगा। उसे डालकर loginकरें।
  • इसके बाद online update service का option चुनकर Head Of Family (HOF) based आधार update पर click करें।
  • इसके बाद Head Of Family का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको 50 रुपए service charge देना होगा।
  • जिसके बाद HOF के पास address update की request send की जाएगी।
  • जिसे HOF द्वारा approval देना होगा।
    यदि HOF address share करने की request reject कर देता है, तो आपका आधार address update नहीं हो पायेगा।

Leave a Comment