Godrej Zenith project ने 3 दिन में 3000 करोड़ से ज्यादा घर बेचने का बनाया record, शेयरों ने 7%की तेजी के साथ बनाया New 52 week high , जाने क्या हैं, कंपनी का आगे का plan

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Godrej Zenith Project Property News: हिन्दुस्तान में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ रही हैं, लोगों के घरों की मांग भी बढ़ रही हैं, वर्तमान में जमीन कम और आबादी ज्यादा होने से लोग मौका मिलते ही अपने लिये luxury flat, Home book कर लेते हैं।

मुंबई स्थित रियल स्टेट डेवलपर ने एक बार फिर रेकॉर्ड बनाया है। गोदरेज जेनिथ ने हरियाणा के गुरु ग्राम के सेक्टर 89 में अपने property project ‘Godrej zenith Project’ के Launch के अन्तर गत 3 दिनों के में 3,000 करोड़ रुपये के 1050 से अधिक के घर बेचकर record बनाया हैं।


बता दें कि इस project के अन्तर्गत कुल 2 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र बेचा गया, जिससे मूल्य और बिक्री की मात्रा दोनों के हिसाब से यह अब तक का सबसे सफल लॉन्च बन गया।

  • यह गुरु ग्राम में दूसरी बार और पूरे भारत में चौथी बार है, जब Godrej properties ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लॉन्च बिक्री दर्ज की है।
Godrej Zenith Project

Godrej Zenith Project अब तक का सबसे सफल Launch

Godrej Zenith Project
Godrej Zenith Project

Godrej Zenith Project: इस real Estate कंपनी ये sealsकी value, और Volume के आधार पर सबसे सफल launch रहा, बता दे, कि कंपनी इससे पहले गुरु ग्राम के Golf course extension road sector 49 स्थित project में 2875 करोड़ रु. के Apartment बेचे थे।
और नोएडा में Godrej tropical project के अन्तर गत 2000करोड़ से ज्यादा के Apartment बेंचें हैं।

Godrej property के शेयरों ने बनाया New 52 week high

Godrej Zenith Project: सोमवार से focus में रहें शेयर ने मंगलवार 9अप्रैल को 7%से अधिक तेजी के साथ intra day पर stock ने 2791.20 रु. के अपने 52 week High level को छू लिया। और कंपनी का market camp.74,598.53 करोड़ रु. हो गया। के शेयर आज 117.10 अंक बढ़कर 4.52% की तेजी के साथ  2,705 रु. के भाव पर बंद हुए। सुबह शेयर 2663.95 रु. के भाव के साथ कारोबार के लिये उतरे थे। बता दें कंपनी ने मार्च तिमाही के साथ -साथ FY 2024के booking में भी जबरदस्त वृद्धि दर्ज की हैं।

इसके प्रभाव से stock की जमकर खरीदारी की गयी हैं। मार्च तिमाही में 135% की सालना वृद्धि के साथ बनाया record Godrej property ने सालाना आधार पर मार्च तिमाही में Booking में 135%वृद्धि के साथ 9500रु.कमाया, जो अभी तक भारत की किसी भी public listed real estate developer द्वारा दर्ज सर्वाधिक तिमाही बिक्री हैं। यह वृद्धि 80 लाख वर्ग foot से अधिक क्षेत्र के 5331 घरों के बिकने से हुई हैं। NCR में स्थित Godrej zenith Project ,और MMR के Godrej Reserve ने sales growth में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Godrej property के CEO ने दिया बयान

Godrej property के MD और CEO गौरव पांडे ने sales growth का credit Best project mix और 31%
Volume growth को दिया। पांडे ने हैदराबाद के बाजार में प्रवेश को खास बताकर इसे 2025 के लिये मजबूत pipeline structure बताया और इस पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें भारतीय के real estate market की गहरी समझ में पकड़ बना ली हैं, और आने वाले वर्षों में सभी project में हम High quality operation performance देने के लिये उत्साहित हैं।

FY 24 में बिक्री में 84% वृद्धि दर्ज

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 84 % की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 22,500 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि Godrej properties ने बेंगलूरु की प्रेस्टीज समूह के FY 2023 के 21,040 करोड़ रु. बिक्री बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

कंपनी का लखनऊ में 426 करोड़ निवेश की योजना

Godrej Zenith Project

Godrej Zenith Project: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मिगसन ग्रुप लखनऊ में Real estate project के development पर 426 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि वह शहर में मेदांता से जमीन खरीदने के बाद मिगसन लखनऊ central project की शुरूआत करेगी। इस project को RERA(Real Estate Regulatory Authority)से मंजूरी मिल गयी हैं। इस project के अन्तर गत Retail और studio Apartment विकसित किए जाएंगे।

Leave a Comment