Gold Silver Price India: भारत में बीते कुछ समय से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में उछाल नजर आ रहा हैं. लोग सोना चांदी खरीदने के बजाये पुराना सोना बेच रहे हैं. 24K 10 gram सोना ₹ 70,750 रुपये और चाँदी 1Kg ₹85,400 रुपये आज की कीमत चल रही हैं. जानिए भारत के कुछ मुख्य शहरों में सोने-चांदी की क़ीमत।
Table of Contents
Gold Silver Price India
भारत में सोने चांदी का बहुत महत्व हैं. यहा लोग त्यौहार हो या शादी या, कोई भी फॅमिली फंक्शन के समय सोने की खरीदी करते हैं. पर बीते कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में उछाल देखते हुए, लोग खरीदी करने से झिझक रहे हैं. कुछ शहरों के ज्वैलर्स से वजह से पता चल रहा हैं, की लोग सोना चांदी खरीदी करने ज्यादा पुराना सोना बेच रहे हैं. चांदी की बढ़ती क़ीमत की वजह से लोगों ने चांदी की खरीदी करना बहुत कम कर दिया हैं. भारत में सोने की कीमत आज के समय में 24K 10 gram सोना ₹ 70,750 रुपये और चाँदी 1Kg ₹85,400 रुपये हैं.
City | 10 gram | 100 gram | 1 Kg |
---|---|---|---|
Chennai | ₹895 | ₹8,950 | ₹89,500 |
Mumbai | ₹860 | ₹8,600 | ₹86,000 |
Delhi | ₹860 | ₹8,600 | ₹86,000 |
Kolkata | ₹860 | ₹8,600 | ₹86,000 |
Bangalore | ₹846.50 | ₹8,465 | ₹84,650 |
City | 22K Today | 24K Today | 18K Today |
---|---|---|---|
Chennai | ₹67,900 | ₹74,070 | ₹55,620 |
Mumbai | ₹67,050 | ₹73,150 | ₹54,860 |
Delhi | ₹67,200 | ₹73,300 | ₹54,980 |
Kolkata | ₹67,050 | ₹73,150 | ₹54,860 |
Bangalore | ₹67,050 | ₹73,150 | ₹54,860 |
Gold Silver Price in India Chennai
भारत के चेन्नई में सोने चांदी को बहुत पूजा जाता हैं. वहाँ के सोने को खरा सोना भी कहा जाता हैं. चेन्नई में मंदिरों और लोगों के लिए सोना के लिए एक परंपरा हैं, वहाँ कई सारे मंदिर बनाने में Pure Gold का इस्तेमाल किया जाता हैं. चेन्नई में आज चांदी की क़ीमत ₹89,500 हज़ार रुपये प्रति किलों हैं. सोना 24K ₹74,070 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K ₹67,900 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
Gold silver price in India Mumbai
मुंबई महाराष्ट्र में सोने चंडी कल्चर और ट्रेंड हमेशा से चलता आ रहा हैं. मुंबई में कई बड़े बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी कलाकार रहते हैं. इस वजह से मुंबई भी सोने चांदी को अच्छा खासा डिमांड हैं. मुंबई में आज सोने की कीमत 24K ₹73,150 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K ₹67,050 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. बात करें चांदी की तो ₹86,000 हज़ार रुपये प्रति किलो हैं.
Gold silver price in India Delhi
भारत की राजधानी दिल्ली जिसे प्यार से सब दिल वालो की दिल्ली भी कहते हैं. वहाँ के लोग फैशन में रहना पसंद करते हैं ज्वेलरी की कलेक्शन रखते हैं । अगर बात करे दिल्ली में आज सोने चांदी की कीमत की तो सोना 24K ₹73,300 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K ₹67,200 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. बात करें चांदी की तो ₹86,000 हज़ार रुपये प्रति किलो हैं.
Gold Silver price India Kolkata
कोलकाता में हर साल दुर्गा पूजा होती हैं, देवी माता के सिंगार में आभूषण सोने को शुभ मन जाता हैं. उस वजह से कोलकाता में लोग दुर्गा पूजा के मुहूर्त पर सोने चांदी की खरीदी करते हैं. कोलकाता में आज सोने चांदी की कीमत 24K ₹73,150 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K ₹67,200 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. बात करें चांदी की तो ₹86,000 हज़ार रुपये प्रति किलो हैं.
Gold silver price India Bangalore
भारत के बैंगलोर में भी आज सोने की कीमत कोलकाता के सामान ही हैं. सोना 24K ₹73,150 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम और 22K ₹67,200 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. बात करें चांदी की तो ₹84,650 हज़ार रुपये प्रति किलो हैं.
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗