Google school time feature latest updates: आजकल महानगरों में school / college में बच्चों smartphone लेकर जाना आम बात हैं, ऐसे में अधिकांश Parents इस बात को लेकर tension में रहते हैं, कि बच्चा school में अधिकांश समय अपने मोबाइल के साथ बिताते हैं, जिससे वे study में focus नहीं कर पाते…।
तो अब Google ने इस problem का solution लाते हुये एक नया features Google school time launch किया हैं।ये क्या हैं, पूरी details जानिये..
Table of Contents
Google school time feature Latest updates: Google का ये features बच्चों के offline और online
Activity के बीच में balance बनाने में मददगार होगा। अभी Google ने यह school time feature android user’s के लिये Launch किया हैं,जिसका उद्देश्य बच्चों को social media reel से ध्यान भटकने के बजाय school time के दौरान अपने study में focus करने में मददगार होगा। School में student को study में focus करने में मददगार होगा
Google अक्सर ऐसे product design करता रहा है जो लोगों की जरूरतों को पूरा करते हों। Parents की एक आम समस्या है कि school time में मोबाइल की वजह से बच्चों का ध्यान न भटके और emergency situation में उन तक पहुंचा भी जा सके। इस समस्या से निपटने के लिए, Google ने इस साल की शुरुआत में Fitbit Ace LTE smartwatch पर school time feature शुरू किया था।
जिसे अब, google चुनिंदा android phone, tablet और Samsung Galaxy watch पर भी इस feature का विस्तार कर रहा है ताकि ज्यादा productive learning environment बच्चों को प्रदान किया जा सके।
Google school time feature Latest updates: App use करने का Time set कर पाएंगे Parents
School time features parents को अपने बच्चे के device को school time के दौरान limited fuctionality के साथ एक dedicated home screen पर set करने की अनुमति देता है। यह class में disctraction को कम करने में मदद करता है।
family link Pyrantel control app के माध्यम से, parents schedule करने के साथ चुनाव भी कर सकते हैं कि school time के दौरान कौन से app assess किए जा सकते हैं। इस दौरान बच्चे specific Contacts को call या SMS कर सकते हैं। इस setting को school time के बाद भी activate रखा जा सकता है, जिससे focus या screen break बढ़े।
Google school time feature Latest updates: Teenager’s के लिए भी setting
जैसे-जैसे बच्चे किशोरावस्था में पहुंचते हैं, उनका technology के प्रति रुझान बढ़ जाने से technology का इस्तेमाल बढ़ जाता है, और साथ ही उनकी निगरानी की जरूरतें भी बढ़ जाती हैं। इसके लिए भी, Google अलग-अलग उम्र और development stage के लिए setting प्रदान करता है।
YouTube में भी नये feature आ रहे हैं, जिससे Parent’s अपने account को अपने बच्चों के account से link भी कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने बच्चों की गतिविधि के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
Google school time feature Latest updates: Phone पर बच्चों की activity देख पायेंगे
Family link supervision सभी उम्र के लिए उपलब्ध है, जिससे Parent’s को यह तय करने की सुविधा मिलती है कि उनके Teenager बच्चे कौन से app, product और service को access कर सकते हैं। यह Parent’s को अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रखने, screen time limit set करने और location share करने में भी मदद करता है।
18 वर्ष से कम आयु के सभी user के लिए, google में Default Safety setting हैं, जैसे कि safe search, contents restrictions और YouTube पर Auto play बंद करना शामिल है।
Google school time feature Latest updates: Google parents और बच्चों की बदलती जरूरत
Google parents और बच्चों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए research & development में लगातार निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। Child development, education और technology के experts के साथ सहयोग करके, google का लक्ष्य एक ऐसा भविष्य बनाना है जहां technology learning और exploration को बढ़ाता है।
Google को उम्मीद हैं कि , Google के इस नये feature से बच्चों को एक balanced digital experience मिलेगा, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा,क्यों कि Parent’s इस feature के माध्यम से बच्चों को technology का जरूरी education use सिखा पाये़गे, जिससे उनको mobile के द्वारा study में मदद मिले ना कि उनका focus study से हटे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗