Hurun India under 35 list: Hurun India ने अपनी Under 35 2024 की पहली List आज जारी कर दी हैं, जिसमें ईशा अंबानी और परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला के रुप में शामिल कर दिया गया हैं। ईशा अंंबानी वर्तमान में reliance retail की non-Executive director हैं। परिता पारेख teaching & learning Platform टॉडल की founder हैं।
Table of Contents
Hurun India under 35 list
इसके अलावा 26 sep. को जारी इस list में Physics Wala के founder और teacher अलख पांडे भी शामिल हैं। share chat के अंकुश सचदेवा और reliance jio के आकाश अंबानी को सबसे कम उम्र के individual entrepreneur के तौर पर शामिल किया गया है। इनकी उम्र 31 साल है। hurun india की इस रिपोर्ट में शामिल 82% entrepreneur self-made हैं।
Hurun India under 35 list: List में 35 साल के कम उम्र की 7 महिलायें शामिल
- Hurun india के इस list में अनेरी पटेल, अनीशा तिवारी और अंजलि मर्चेंट समेत 7 अन्य महिला आंत्रप्रेन्योर शामिल हैं, जिनकी उम्र 33 या 34 साल है। वे अपने family business को जारी रखने वाली woman leader’s में Top पर हैं।
- Traya health की मालकिन 34 साल की सलोनी आनंद भी इस list में शामिल हैं। Traya hair care sector में business करती है। mumma earth की owner गजल अलघ का भी नाम list में दर्ज है।
- बेंगलुरु से सबसे ज्यादा 29 और मुंबई से 26 लोग हैं।
- Finance sectors से सबसे ज्यादा 21 और software & service sector से 14 Entrepreneur शामिल हुये हैं।
- भारत के Startup service sector से जुड़े 59% का Entrepreneur नाम ह
Hurun India under 35 list: List में 31 वें स्थान पर ईशा तो 32 स्थान पर हैं, आकाश अंबानी
ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और वे 32 साल की हो चुकी हैं. उन्हें हुरुन की लिस्ट में 31वें स्थान पर रखा गया है। वर्तमान में ईशा अंंबानी reliance retail का business कंपनी के non -Executive director की भूमिका निभाते हुये सम्हाल रही हैं।
वहीं ईशा अंंबानी के भाई और Reliance chairman मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी हुरुन की नई लिस्ट में शामिल हैं। Reliance Jio की जिम्मेदारी संभाल रहे आकाश अंबानी सबसे कम उम्र के individual Entrepreneur के रुप में इस List में 32वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है।
अंकुश सचदेवा Top पर
Hurun India Under 35 List में Share chat के founder अंकुश सचदेवा Top पर रहे हैं. वह इस List में शामिल होने वाले सबसे युवा उद्यमी भी हैं। वहीं इस list में दूसरे स्थान पर smart works के नीतिश शारदा रहे हैं. इसके बाद क्रमश: Gold medal electronic के अक्षित जैन, बिजनिस के चैतन्य राठी, बीजी श्राइक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी के जय विजय शिकरे का स्थान रहा है।
#IshaAmbani, #AkashAmbani, #AnjaliMerchant, #AlakhPandey among top entrepreneurs in #HurunIndia Under-35 list 2024https://t.co/mAxLcqkFZQ
— Business Today (@business_today) September 27, 2024
Hurun India under 35 list: Hurun list में शामिल लोगों के business की वैल्यू ₹418 करोड़ से ज्यादा
Hurun India के इस List में शामिल देश के 35 साल या उससे कम उम्र के 150 Anpreneurको शामिल किया जाता है। Hurun India first generation के उन Entrepreneur को शामिल करता है जिनके business की valuation 50 million dollar लगभग 418 करोड़ रुपए और Next generation business entrepreneur जिनके business की valuation 100 million dollar करीब 837 करोड़ रुपए है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗