Hyundai Motor India Upcoming iPO: South Korean कंपनी हुंडई की भारतीय unit हुंडई मोटर इंडिया शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा initial public offer (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस संबंध में आज शनिवार 15 जून को security & exchange Board of India (SEBI) के पास Droft red haring prospect (DRHP) यानी Droft -paper file जमा कर दिये हैं।
Table of Contents
Hyundai Motor India Upcoming iPO
गौरतलब हैं, कि कंपनी इस IPO के माध्यम से अपनी 17.5% तक की हिस्सेदारी बेचकर 2.5-3 Billion doller मतलब 25,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी इस IPO में अपने कुल 812 million (81.2 करोड़) शेयर्स में से 142 million यानी 14.2 करोड़ शेयर्स बेच रही है।बता दे,कि IPO में शेयर का face value 10 ru. होगा। कंपनी इस IPO के द्वारा अपने capitalization में बढ़ोत्तरी करने के साथ -साथ भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुये शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा हैं।
Hyundai Motor India Upcoming iPO: नये शेयर जारी नहीं करेगी कंपनी
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस IPO में नये शेयर्स जारी नहीं करेगी। हालांकि, हुंडई इंडिया की parent कंपनी Hyundai कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा investors को Offer for sale (OFS) के द्वारा बेच रही है।
इन्हें बनाया adviser
Hyundai का IPO दीपावली के आसपास यानी अक्टूबर-नवंबर में आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इस IPO के लिए Hyundai ने बैंकों जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा बैंक, Citi और HSBC को adviser नियुक्त किया है।
Hyundai Motor India Upcoming iPO: भारत में किसी Automaker कंपनी का 20 साल में पहला IPO
hyundai ipo in india price: यह IPO भारत में किसी Automaker कंपनी का 20 सालों में पहला IPO होगा। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।
Hyundai Motor India Upcoming iPO: देश का सबसे बड़ा IPO होगा
Hyundai India यह का IPO करीब 25 हजार करोड़ रुपए का होगा। ऐसा हुआ तो ये देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपए का IPO लाया गया था।
चौथी बड़ी Listed Automobile Company होगी
अगर Hyundai motor india शेयर मार्केट में IPO के द्वारा Listed होती है तो ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी Automobile कंपनी होगी। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।
Hyundai Highlights
- Hyundai ने 1996 में भारतीय बाजार में कदम रखा था।
- वर्तमान में कंपनी भारत में अपने कार की 13 Model बेचती हैं।
- Indian automobile industry में 15% हिस्सेदारी रखती हैं, Hyundai motor’s India
- अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद Hyundai भारत में सबसे ज्यादा revenue genrate करती है।
- Hyundai के चेन्नई स्थित plant की production capacity वर्तमान में 8.2 लाख unit हैं।
- जिसका 2026 तक 9.94 लाख unit होने की उम्मीद हैं।
- भारत में कंपनी की पहुंच 1031 शहरों में है।
- वर्तमान में भारत में Hyundai के 1366 sales और 1549 Service center हैं।
- May 2024 में Hyundai moter india की बिक्री में सालाना आधार पर 7 % की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 63,551 unit दर्ज की गयी ।
- अप्रैल 2024 में Hyundai motor india ने 2030 तक अपने 5 नये electric Vehicle (EV) Launch करने की योजना का एलान किया था।
- वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में अपने SUV sales पर focus कर रही हैं।
- बता दे,कि कंपनी के total sales में से 53% हिस्सा SUV का हैं।
- कंपनी EV supply chain को भी Global &local दोनों स्तर पर बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रही हैं ।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗