Gautam Adani Increase Stake Percentage: गौतम अडानी ने अडानी enterprises में 2.02% हिस्सेदारी बढ़ायी,अब Total shares बढ़कर 73.95% हुई

Gautam Adani Increase Stake Percentage
      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Gautam Adani Increase Stake Percentage: अडाणी समुह के मुखिया गौतम अडानी ने समुह की flagship कंपनी अडाणी enterprises की 2% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी हैं। अडाणी enterprises ने शुक्रवार (14 जून) को stock exchange filing में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि अडाणी ग्रुप के Promoter’s और उससे जुड़ी कंपनियों ने open market के माध्यम से अडाणी enterprises के शेयरों में खरीदारी की है।

Promoter group की हिस्सेदारी 2.02% बढ़कर 73.95%हुई ग्रुप के प्रोमोटर गौतम अदाणी ने ओपन मार्केट से ये खरीदारी की है. प्रोमोटर ग्रुप की कंपनियों, इंफानाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट DMCC ने ये हिस्सेदारी खरीदी है.

Gautam Adani Increase Stake Percentage

Gautam Adani Increase Stake Percentage: कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई?

अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 71.93% से बढ़ाकर 73.95% कर ली.

इंफानाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 77.03 लाख शेयर यानी 0.68% हिस्सेदारी खरीदी.

केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 48.25 लाख शेयर यानी 0.42% हिस्सेदारी खरीदी.

इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट ने 1.04 करोड़ यानी 0.92% हिस्सेदारी खरीदी.

Gautam Adani Increase Stake Percentage

Gautam Adani Increase Stake Percentage
Gautam Adani Increase Stake Percentage

gautam adani stake in adani group: इस खरीदारी से पहले कंपनी में promoter group की कुल Voting capital या Voting rights वाले share की हिस्सेदारी 71.95% थी, जो open market में हुई खरीदारी के बाद 2.02% बढ़कर 73.95% हो गई है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 4 जून को 25% तक की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि इससे पिछले कुछ सेशन में इसमें काफी तेजी देखी गई थी। अडानी enterprises के शेयरों में इस साल अब तक 12% की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, मई 2024 तक कंपनियों में इस गिरावट की पूरी रिकवरी हो चुकी थी।

शेयर का हाल

कंपनी का शेयर आज 1.37% बढ़कर 3,269 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का market camo भी 3.72 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 7% से ज्यादा और वहीं पिछले 6 महीने में इसका शेयर 9% बढ़ा है। बीते एक साल में इसने निवेशकों को 33.04% return दिया है।

Gautam Adani Increase Stake Percentage: कंपनी का चौथी-तिमाही में मुनाफा 38% घटा

अडाणी एंटरप्राइजेज ने 2 मई को Q4FY24 यानी 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का consolidated net profit सालाना आधार (YoY) पर 38% घटकर ₹450.58 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का consolidated profit ₹722.48 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹1,888.45 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का net profit 76.14% घटा है।

Gautam Adani Increase Stake Percentage: पूरे fY में कमाई में 32% की बढ़ोतरी

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के Consolidated net profit में 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का consolidated profit 3,240.78 करोड़ रुपए रहा है। जो कि FY23 में 2,472.94 करोड़ रुपए रहा था।

Adani enterprises

Gautam Adani Increase Stake Percentage

1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी

  • Adani enterprises limited Adani group की कंपनियों के एक हिस्से के रुप में कार्यरत है।
  • 1988 में गौतम अडाणी ने adani enterprises की स्थापना की थी।
  • कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं।
  • कंपनी energy & infrastructure project पर काम करती हैं।
  • Adani enterprises देश का सबसे बडे business incubator है।
  • जो कि energy & Utility transportation & logistics , consumer goods और primary industry के क्षेत्र में काम करती है।

कंपनी का शेयर प्रदर्शन

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.37 % की तेजी के साथ  3,269 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का market cap भी 3.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 1 माह में कंपनी के शेयर में 7 % से ज्यादा की तेजी आई है । वहीं, पिछले 6 माह  में इसके शेयर में 9 % की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 33.04 % return दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *