Indian blogging Platform koo app Closed 2024: financial problem से गुजर रही थी कंपनी

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Indian blogging Platform koo app Closed: आज social media हमारे life का हिस्सा बन चुका हैं, ऐसे में Koo micro blogging Platform User’sके लिये एक बड़ी बुरी खबर निकल कर सामने आयी हैं। दरअसल indian social media platform koo अब बंद हो गया हैं।

Koo के founder’s अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने इस फैसले का ऐलान किया। इस app को micro- blogging site twitter (अब X) को टक्कर देने के लिए 2020 में launch किया गया था। पर Founder’s ने partnership विफल होने पर Unpredictable capital market और high technology cost के कारण यह फैसला लेने की बात कही है। गौरतलब हैं कि इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2023 में कर्मचारियों की बड़ी संख्या को नौकरी से निकाला था।

Founder’s ने कंपनी के कुछ एसेट्स को बेचने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, ‘हमें इनमें से कुछ एसेट्स को भारत में social media के sector में प्रवेश करने के लिए बड़ा vision रखने वाले किसी व्यक्ति के साथ share करने में खुशी होगी।

Indian blogging platform Koo app Closed
Indian blogging platform Koo app Closed

Indian blogging Platform koo app Closed Little yellow bird se final goodbye

Indian blogging platform Koo app Closed
Indian blogging platform Koo app Closed

Founder ने कहा, ‘हमने X/Twitter की तुलना में बहुत कम समय में globally एक scaleble product बनाया, जिसमें बेहतर system, algorithm और strong stackholder-first फिलोसोफीज हैं।’

हमारी टीम हर मुश्किल समय में हमारे साथ खड़ी रही। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे भावुक लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जो हमारी कंपनी के उद्देश्य में विश्वास करते थे।’

Founder’s ने उद्यमियों के रूप में अपनी वापसी का संकेत देते हुए कहा, ‘जहां तक ​​हमारा सवाल है, हम दिल से उद्यमी हैं और आप हमें किसी न किसी तरह से फिर से मैदान में देखेंगे। तब तक, आपके समय, ध्यान, शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। Little yellow bird se final Goodbye

Indian blogging Platform koo app Closed: Peak पर Koo के 21 लाख daily active User’s थे

Indian blogging platform Koo app Closed
Indian blogging platform Koo app Closed

अपने peak पर Koo के लगभग 2.1 मिलियन (21 लाख) daily active User’s और 10 मिलियन यानी 1 करोड़ monthly User’s थे, जिनमें 9000 से ज्यादा VIP शामिल थे।

पिछले लंबे समय से financial problems का सामना कर रही थी KOO अपनी इस सफलता के बावजूद KOO लंबे समय से Financial problem और finding की कमी का सामना कर रही थी। इस वजह से कंपनी को अपना काम कम करने पर मजबूर होना पड़ा था।

Indian blogging Platform koo app Closed: Koo के बंद होने का कारण

Koo app के founder मंयक बिदावतका ने लिक्डन में post करते हुये koo के बंद होने की घोषणा की हैं और बताया कि कई बड़ी internet कंपनियों, groups के साथ Partnership की बात सफल ना होने के कारण,और कुछ business deal successful ना होने के कारण हमें ये फैसला लेना पड़ा। koo और Daily hut के बीच भी की गयी बातचीत नाकाम रही।

Indian blogging Platform koo app Closed: Koo app Story

  • Koo की स्थापना अप्रयेय राधाकृष्णन और मयंक बिंदावतका ने 2020 में koo को launch किया था।
  • यह एक microblogging language based plateform था।
  • जिसमें User’s हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, अंग्रेजी सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में अपने विचार शेयर कर सकते थे।
  • यह User’s के बीच देशी twitter के नाम से लोकप्रिय था, विराट कोहली समेत कई बड़े मंत्री के account थे,koo पर।
  • भारत के कई राजनेता, लेखक, cricketer, सेलिब्रिटी समेत कई User’s शुरुआत में Koo app से जुड़े थे। इनमें पियूष गोयल, रवि शंकर प्रसाद के नाम शामिल हैं. ब्राजील के कुछ मशहूर लोग भी kooपर आए थे। 
  • Koo ने अपना विस्तार ब्राजील में किया था, जहां Launch के 48 घंटों के भीतर इसे 1 million से अधिक download किया गया
  • पर भारतीय बाजार में koo को financial problem से गुजरना पड़ा।
  • समय के साथ koo की लोकप्रियता कम होने लगी,क्योंकि elon musk के द्वारा Twitter को खरीदे जाने के बाद एक बार User’s ने twitter की ओर रुख करते हुये X पर ही भरोसा जताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top