Indigo promoter Rahul Bhatia: भारत की private sector की एक बड़ी Airline Indigo की Parent कंपनी enter global aviation के शेयर में आज 11 जून को 4% गिरावट दर्ज की गयी हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों में यह गिरावट 87.7लाख शेयरों के Block deal के बाद देखने को मिली। यह Block deal 4,406 के average price पर 3,689 करोड़ रु.की गयी हैं।
Media में कुछ दिन पहले ये खबर आयी थी कि भारत के airline indigo के promoter राहुल भाटिया की holding
कंपनी कंपनी inter global enterprises 2% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
Table of Contents
Indigo promoter Rahul Bhatia: indigo में 37.75% की हिस्सेदारी
राहुल भाटिया और उनके परिवार की indigo में 37.75% की हिस्सेदारी सूत्रों के मुताबिक ये deal शुरु हो चुकी हैं।और राहुल भाटिया लगभग 2%हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कई सालों में यह पहली बार हैं कि वह value unlock करके कुछ return प्राप्त करने की सोच रहें हैं। Exchange filing से प्राप्त जानकारी के अनुसार,राहुल भाटिया और उनके परिवार की इंडिगो में 37.75% हिस्सेदारी हैं।
Indigo promoter Rahul Bhatia: Block deal floor price
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह block deal 4266 रु. प्रति शेयर के closing price से 6.5% discount पर की गयी हैं।
- Citi इस block deal में eye banker के रुप में काम कर रही हैं।
- Deal के तहत, seller पर 365 दिनों का lockup period भी हैं। Indigo के शेयर ने 1 साल में 81% दिया return Indigo airline के शेयरों ने इस साल निवेशकों को 47% से ज्यादा return दिया है। 1 जनवरी को शेयर का प्राइस 2978 रुपए था, जो अब बढ़कर 4,400 के करीब पहुंच गया है। वहीं 6 माह में कंपनी के शेयर लगभग 55% तक चढ़े हैं। एक साल में indigo ने करीब 81% का return दिया है।
Airline का चौथी तिमाही में मुनाफा 106% बढ़ा
Indigo airline ने पिछले महीने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसमें कंपनी का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 106% बढ़कर 1894.8 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का consolidated net profit ₹919.20 करोड़ रहा था।
Indigo के Operation से consolidated revenue यानी आय में सालाना आधार पर 25.9% की बढ़ोतरी हुई है। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹17,825.27 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹14,160.6 करोड़ रहा था।
Indigo promoter Rahul Bhatia: 2024 में मुनाफे में आई कंपनी
Indigo का पूरे वित्त वर्ष 2024 में consolidated profit ₹8,172 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में एयरलाइन को 305 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी का revenue 2024 में ₹68,904 करोड़ रु.दर्ज किया गया हैं, जो कि 2023 में ₹54,446 करोड़ था। यानी यानि कि revenue में 26.55% की बढ़ोतरी हुई है।
Indigo airline story Highlights
- Indigo airline इंडिगो बाजार हिस्सेदारी में भारत की सबसे बड़ी airline है।
- इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी।
- ये रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।
- 80 से ज्यादा domestic airport और 30 से ज्यादा international airport के लिये indigo की flight उड़ान भरती हैं।
- Indigo अपने उड़ान के माध्यम से 110+ destination को जोड़ती है।
- एयरलाइन की 320 से ज्यादा aircraft की फ्लीट है।
- इसके 50 करोड़ से ज्यादा यात्री ग्राहक है।
- Indigo के promoter राहुल भाटिया airline के अलावा Hotel और Artificial intelligence में भी अपना business करते हैं।
- अप्रैल में राहुल भाटिया ने tach.Mahindra के ex MD CP गुरुनानी के साथ मिलकर AI company AionOS Launch किया था।
- Bloomberg bellinior index के अनुसार, भारतीय अरबपतियों में 22वें स्थान रखने राहुल भाटिया का network 05 जून तक 5.31 अरब डॉलर था।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗