Jio Bharat j1 4g phone in India: भारत की दिग्गज Telecom company Reliance एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ हैं, लेकिन इस बार अपने मंहगे recharge plan के चलते नहीं ब्लकि उसने इसका solution पेश करने की कोशिश की हैं।जी हां Reliance ने एक बार फिर बाजार में धूम मचाने के लिये Jio Bharat J1 phone Launch कर दिया हैं। इस series के तहत Jio ने एक नया phone jio Bharat J1 को बाजार में उतारा हैं, जो कि एक Keypad वाला 4G mobile हैं।जो नये design और features के साथ पेश किया गया हैं।
Table of Contents
Jio Bharat j1 4g phone in India features
Jio Bharat J1 mobile में Jio apps और अन्य service जैसे UPI Transition के लिए JioPay, content streaming के लिए Jio Cinema और other features मिलते हैं। इसके अलावा, नये Jio फोन में एक बड़ी बैटरी और एक बड़ी screen भी दी गयी है।
Jio Bharat j1 4g phone in India specifications
Jio Bharat J1 4G को एक नये design के साथ आता है। Device में थोड़ा बड़ा form factor और बड़ी स्क्रीन है। इसमें 2.8-inch का display दिया गया है। इसके बड़े form factor का कारण, इसमें मिलने वाली 2,500mAh की बड़ी बैटरी है। बड़ी बैटरी और screen के कारण, यह 4G feature फोन कम बजट वाले लोगों के लिए एक अच्छा entertainment device बन सकता है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 2.8 inches |
Battery | 2500mAh, removable |
Camera | 0.3MP rear |
Storage | Expandable up to 128GB via microSD |
Connectivity | 4G VoLTE, FM Radio, 3.5mm audio jack |
SIM | Single SIM (Jio SIM locked) |
Languages | Supports 23 Indian languages |
Other Features | Torch, UPI payments, Jio apps |
क्योंकि इसमें लोग आराम से Jio TV की मदद से टीवी देख पाएंगे। इसलिए इसे TV वाला phone भी कहा जा रहा हैं।
इस Jio 4G phone में Jio Cinema pre-installed है। User’s Jio TV app का भी उपयोग कर सकते हैं। ये दोनों app user’s को फोन पर live sports और live TV content देखने की सुविधा देंगी।
- Phone के specifications की बात करें तो इसमें user’s को HD calling, jio money के माध्यम से UPI payment, jio Cinema ,OTT plateform connectivity , 0.3 MP कैमरा, टॉर्च, FM रेडियो और phone के storage की बात करें तो आपको इस phone में128 GB तक का storage मिलेगा।
- इस Jio फोन में 2,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे बाहर निकाला जा सकता है। यह single charge में लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में 3.5mm audio zack दिया गया है, जिससे earphone connect किया जा सकता हैं।
- बता दें कि इस Jio phone का software 23 भारतीय भाषाओं को support करता है।
Jio Bharat j1 4g phone in India availability & price
jio bharat j1 price amazon: Jio Bharat J1 4G पिछले साल के Jio Bharat V2, V2 carbon और Bharat B1 से भले ही महंगा है। क्योंकि उन फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये थी, वहीं भारत J1 4G की कीमत 1,799 रुपये है। यह device Amazon पर single black/gray colour option में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह phone अभी केवल amazon पर ही उपलब्ध हैं। वर्तमान में यह phone Jio के reliance digital और jio mart Platform पर उपलब्ध नहीं हैं।
Jio Bharat j1 4g phone in India Recharge Plan
मोबाइल की बात हो और Recharge plans की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता हैं। तो चलिये करते हैं, jio bharat J1 phone के recharge plan की बात करते हैं।
Jio Bharat फोन को Jio भारत प्लान के 123 रुपये वाले plan से recharge कर सकते हैं। इस plan से recharge करने पर unlimited call, प्रति माह 14GB 4G data, Jio apps और service तक पहुंच प्रदान की जाती है। इस device में 3 4G band हैं और यह एक lock device है, जिसका मतलब है कि इसके साथ केवल Jio sim ही काम करेगा।
Meet the new Jio Bharat J1 4G! 📱🚀 Big screen, big battery, and modern features all for just Rs 1,799. Perfect for staying connected with Jio’s 4G network. Available now on Amazon India. #JioBharatJ1 #AffordableTech #FeaturePhone #BudgetFriendly #4G #TechNews pic.twitter.com/yecd0cfEeN
— the mobile times (@themobile_times) July 27, 2024
कुल मिलाकर Jio का 4G phone budget friendly phone उनके लिये एक अच्छा option हैं,जो कि Keypad वाला phone चलाना पसंद करते हैं, और कम कीमत पर 4G सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं,ये student के लिये भी एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं, क्योंकि recharge plan सस्ता होने से उन्हें वाजिब दाम में internet की सुविधा मिल सकती हैं,जिसका उपयोग वे कर सकते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗