Narayana Murthy Grandchildren: Infosys Co Founder नारायण मूर्ति ने अपने पोते को एक अनोखा Gift दिया हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जी हां कंपनी ने सोमवार को stock exchange filling BSE को जानकारी देते हुए बताया कि नारायण मूर्ति ने अपने 4 माह के पोते रोहन एकाग्र मूर्ति को 15 लाख Shares Gift किए हैं। इन Share’s की कीमत 240 करोड़ रु. बतायी जा रही है । ये Gift पाकर एकाग्र मूर्ति भारत के सबसे युवा करोड़ पति बन गये हैं।
Table of Contents
Narayana Murthy Grandchildren Gift
- शेयर Gift करने के बाद नारायण मूर्ति की Infosys में
हिस्सेदारी 0.04%घटकर 0.36%रह गयी हैं। - अब Infosys के पास 1.51 करोड़ शेयर हैं।
- 1981 में नारायण मूर्ति ने Ns Raghavan और 6 दोस्तों के साथ मिलकर Infosys की नींव रखी थी।
- हालांकि नारायण मूर्ति दूसरी कंपनी में काम करते रहें और
1982 में Infosys join की। - वर्तमान में Infosys देश की दूसरी बड़ी IT कंपनी हैं।
- इसका Headquarter बैंगलोर ,भारत में हैं।
- 1993 में शेयर बाजार में उतरने के बाद Infosys 1999 में 100 million dollar के साथ नैकस्ड लिस्टेड पहली भारतीय कंपनी बनी।
- इसका Net Worth लगभग 81.53 Billion Dollar हैं।
Narayana Murthy Grandchildren: मूर्ति परिवार का नया सदस्य
Narayana Murthy Grandchildren: मूर्ति ने 2 दिसंबर 2019 को कोच्चि की अर्पणा कृष्णण से शादी बैंगलोर में एक सादे समारोह में करीबी लोगों के बीच हुई थी। मूर्ति परिवार में नवम्बर 2023 में रोहन और अर्पणा के बेटे के रुप में एकाग्र मूर्ति का जन्म हुआ। और सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति दादा -दादी बन गये।
एकाग्र का नाम महाभारत केअर्जुन के कैरेक्टर से प्रेरित होकर रखा गया है. एकाग्र एक संस्कृत शब्द है। इसका मतलब अटूट ध्यान और दृढ़ संकल्प होता है।
रोहन मूर्ति Infosys में काम नहीं करतें , ब्लकि उन्होंने माता- पिता से अलग खुद के दम में पहचान बनाते हुये एक सोरोको (Soroco) नाम का एक स्टार्टअप चला रहे हैं।
आपको बता दें की सोरोको कंपनी में उनकी टीम software का उपयोग का analysis करती है और उत्पादकता (productivity) बढ़ाने और लागत (production cost) कम करने के लिए उपाय देती है। रोहन बताते हैं की उनकी कंपनी सॉफ्टवेयर का डेटा एकत्र करती है और (Unproductivity) का पता लगा सकती हैं। इसके अलावा रोहन का एक software farm भी हैं, और वो Infosys में executive assistant के रुप में भी काम कर चुके हैं।
Narayana Murthy Grandchildren: Infosys की स्थापना
Narayana Murthy Grandchildren: नारायण मूर्ति ने Infosys की स्थापना 1981 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर की उन्होंने इस काम के लिये पत्नी सुधा मुर्ति से 10,000 उधार लिये थे। कंपनी का पहला office उनके घर का एक कमरा था। कंपनी के पास पहले 2 साल कम्प्यूटर नहीं था, 1983 में एक कम्प्यूटर खरीदा ,कम्प्यूटर का Model Data General 32 bit MV 8000 था
1989 में एक co founder के कंपनी छोड़ देने और एक अमेरिकी partner के साथ deal cancel होने से बंद होने के कगार पर पहुंच गयी थी पर उसके बाद कंपनी सबको पीछे छोड़कर भारत की दूसरी बड़ी IT कंपनी बन गयी, जो Fresher को Job व scholarships देने के लिये जानी जाती है।
- 1981 से 2002 तक नारायण मूर्ति कंपनी के CEO रहे।
- 2002 से 2006 तक कंपनी के Board chairman. रहें।
- अगस्त 2011 में वो retire हो गये।
- हालांकि 2013 में कंपनी में उनकी entry executive
Chairmen के रुप में हुयी। - वर्तमान में कंपनी के CEO Salil Parekh (सलील पारेख ) हैं।
सुधा मूर्ति
Narayana Murthy Grandchildren: हाल में ही में भारत सरकार द्वारा उच्च सदन राज्यसभा में संसद नामित किया गया हैं जिससे उन्होंने संसद के रूप में शपथ ली है। फोर्ब्स के अनुसार नारायण मूर्ति की नेटवर्थ 35800 करोड़ रु है. वे इंफोसिस के को-फाउंडर हैं, जिसकी मार्केट कैप 5.70 लाख करोड़ है।
Share का हाल
सोमवार को Infosys का शेयर 1601 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 14% का return दिया है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗