New Google CTO Prabhakar Raghavan: Google के नये CTO बने प्रभाकर राधवन, भोपाल से रखते हैं,गहरा नाता best 2024

New Google CTO Prabhakar Raghavan
       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

New Google CTO Prabhakar Raghavan: Tech दिग्गज Google के management में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आयी हैं ‌। भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन कंपनी के नए chief technology officer (CTO) बने हैं। वर्तमान  परिप्रेक्ष्य में Google जहां AI के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं  अपनी टीम को भी restructure करने पर भी अपना  ध्यान केंद्रित कर रहा है।

राघवन की नियुक्ति भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा हैं । इस क्षेत्र में Google को microsoft जैसे बड़े tech दिग्गज से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।आइये जानते  हैं, प्रभाकर राधवन के carrier और उनसे जुड़ी उपलब्धियों के बारे में…

New Google CTO Prabhakar Raghavan
New Google CTO Prabhakar Raghavan

New Google CTO Prabhakar Raghavan: दुनिया में search – Algorism की सबसे प्रभावशाली शख्सियत 

New Google CTO Prabhakar Raghavan

राघवन की पहचान एक Globally  computer scientist  की है। उनके पास algorithm, web search  और database पर 20 वर्षों से अधिक का research है। 100 से अधिक research paper हैं। Tech और web की दुनिया के 20 से अधिक patent हैं।

New Google CTO Prabhakar Raghavan: 1990 के दशक में search  engine कंपनी शुरू करने के करीब थे

 1998 में लैरी पेज-सर्गेई ब्रिन ने Google शुरू किया। राघवन ने इससे पहले ही Google जैसी कंपनी खड़ी करने के बारे में सोच लिया था। 1990  में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ search engine के concept पर कंपनी खड़ी करने का blueprint तैयार किया था, पर वे yahoo से जुड़ गये।

New Google CTO Prabhakar Raghavan: वे Google app, Google cloud division के vice president रह चुके हैं।

उनके नेतृत्व में Google का app business ने नयी ऊंचाइयों को छूआ। उन्होंने gmail और drive दोनों को आगे बढ़ाया। साथ ही Zee suit  में कई  intelligence features पेश किये, जिनमें smart reply, smart compose, drive quick  assess शामिल हैं।

New Google CTO Prabhakar Raghavan: कंपनी में CEO जैसी पहचान, सालाना 300 करोड़ का पैकेज

 गूगल में उन्हें ‘कंपनी के CEO’ के तौर पर देखा जाता है। वे alafabate के CEO सुंदर पिचाई के विश्वशनीय लोगों में गिने जाते हैं। बीते साल उन्हें वेतन और stock के तौर 300 करोड़ रुपए मिले। वे Google में सर्वाधिक वेतन पाने वाले top-5  में से एक हैं।

Education & Carrier achievement

New Google CTO Prabhakar Raghavan

प्रभाकर राधवन की प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश के भोपाल के कैस्पियन school से हुई  फिर उन्होंने चेन्नई व मैनचेस्टर से पढ़ाई पूरी की हैं। वे राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के सदस्य हैं; ACM और IEEE के fellow; ACM journal के Ex chief editor; और स्टैनफोर्ड university में Computer science के consulting professor रह चुके हैं।

Electric engineering IIT मद्रास से की। कुछ मायनों में, राघवन और पिचाई दोनों एक जैसे हैं। दोनों दक्षिण भारतीय हैं। दोनों ने ही IIT मद्रास से पढ़ाई की है। राघवन ने UC बर्कले से PHD की है। लेकिन पिचाई ने Management की पढ़ाई पर focus किया।

2009 में, उन्हें Bologna university से Laurena की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। Google में शामिल होने से पहले, प्रभाकर ने yahoo labs की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया, जहां वह खोज और विज्ञापन रैंकिंग के साथ-साथ विज्ञापन बाज़ार design के लिए जिम्मेदार थे, और बाद में कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्य किया।

उन्होंने वेरिटी में CTO के रूप में भी काम किया और algorithm, data mining और Machine learning पर ध्यान केंद्रित करते हुए IBM में 14 वर्षों के दौरान विभिन्न पदों पर काम किया।

  •  Google के CTO प्रभाकर राघवन traffic को सुगम बनाने से लेकर जंगल की आग से निपटने तक Al बेहद उपयोगी साबित हो सकता हैं। इसमें सरकारों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ बदलाव लाने की क्षमता है। पर्यावरण बचाने में भी बड़ा योगदान कर सकता है। ये बात कही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *