new rules from 1st august 2024: 2024 के अगस्त महीने ने दस्तक दे ही दी हैं, लेकिन ये अगस्त नये बदलाव के साथ आ रहा हैं, कुछ पुराने नियम बदल रहे हैं, तो कुछ नये नियम लागू हो रहे हैं, देखिये एक नजर में अगस्त क्या – क्या बदलाव ला रहा हैं… हमारे जीवन में…
Table of Contents
new rules from 1st august 2024: LPG cylinder के दाम
हर महीने की 1 तारीख को LPG गैस cylinder की कीमतों में बदलाव किया जाता है। पिछले महीने commercial cylinder के दाम में कटौती की गई थी। इससे आम जनता को इस माह भी घरेलू और commercial cylinder के दामों एक और कटौती की उम्मीद है।
new rules from 1st august 2024: HDFC bank credit card के नियम
HDFC bank 1 अगस्त से अपने credit card नियमों में बदलाव कर रहा है। 1 अगस्त से कार्डधारकों से third party payment apps के द्वारा किये जाने वाले सभी रेंटल transition पर रकम का 1% चार्ज वसूला जाएगा, जिसकी अधिकतम लिमिट 3,000 रुपये प्रति transitionनिर्धारित किया गया है।
Utility transition की बात करें तो ₹50000 से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, ₹50000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 % शुल्क लिया जाएगा। वहीं, fuel transition पर ₹15,000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 % शुल्क लिया जाएगा।
new rules from 1st august 2024: Google maps में बदलाव
1 अगस्त से Google maps भारत में एक महत्वपूर्ण बदलाव कर रहा है। 1 अगस्त से Google अपनी service charge 70% तक कम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा service provider Google के map का उपयोग कर सके। साथ ही, service use करने वाली कंपनियों से इसके लिए भारतीय रुपये में भी payment स्वीकार किया जाएगा। हालांकि, आम जनता को कोई नया चार्ज नहीं देना होगा।
new rules from 1st august 2024: Fastag के नये नियम लागू होंगे
देश में Fastag के नये नियम 1 अगस्त से लागू होने जा रहे हैं। बता दें कि 1 अगस्त से Fastag की KYC अनिवार्य हो जाएगा। हालांकि कई नियम पहले से ही लागू हैं, लेकिन Fastag के लिए नया KYC अब अनिवार्य कर दिया गया हैं बता दें कि 1 अगस्त से कंपनियों को NPCI के नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के अंतर्गत 3 से 5 साल पुराने Fastag के लिए KYC update करना और 5 साल से ज्यादा पुराने Fastag को 31 अक्टूबर तक बदलना शामिल है।
साथ ही नये नियम के अंतर्गत 1अगस्त से अब वाहन लेने के 90 दिनों के अंदर Fastag No. पर वाहन का registration no. upload कराना होगा।अगर दिये गये 90दिन के अंदर registration no. update नहीं कराया गया तो इसे Hotlist में डाल दिया जाता हैं।इसके बाद update हेतु 30 दिन का अतिरिक्त समय ग्राहक को दिया जायेगा।अगर फिर भी वाहन का no. update नहीं कराया गया तो वाहन को Fastag Black list में डाल दिया जायेगा।
new rules from 1st august 2024: 1 अगस्त से प्रभावी होंगे Fastag के यह नियम
- कंपनियों को पांच वर्ष पुराने फास्टैग को प्राथमिकता के आधार पर बदलना होगा।
- 3 वर्ष पुराने Fastteg की पुन: KYC करनी होगी।
- Fastag से वाहन registration no., चेसिस नंबर जुड़ा होना चाहिये।
- नया वाहन लेने के बाद 90 दिन के अंदर उसका नंबर update करना होगा।
- Fastag service provider कंपनियों द्वारा वाहन database को सत्यापित किया जाये।
- KYC करते समय वाहन की सामने की और साइड की साफ फोटो upload करनी होगी।
- Fastag mobile no. से लिंक होना अनिवार्य होगा।
- KYC सत्यापन प्रक्रिया के लिये App whatsapp व portel जैसी सेवा उपलब्ध करानी होगी ।
- कंपनियों को 31 October 2024 तक केवाईसी नियमों को पूरा करना होगा ।
new rules from 1st august 2024: Fastag service पर बैंक ले सकते हैं यह शुल्क
Statement – 25 रुपये प्रति एक
Fastag closing – 100 रुपये
Teg management – 25 रुपये/तिमाही
Negative balance – 25 रुपये/तिमाही
new rules from 1st august 2024: 3 माह तक Fastag से translation नहीं तो होगा बंद
उधर, कुछ Fastag कंपनियों ने यह नियम भी जोड़ दिया है कि Fastag सक्रिय रहना चाहिए। इसके लिए 3 महीने के अंदर एक लेन-देन होना जरूरी है। अगर लेन-देन नहीं होता है तो वह निष्क्रिय हो जाएगा, जिसे सक्रिय कराने के लिए Portal पर जाना होगा। यह नियम उन लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाला है जो अपने वाहन का इस्तेमाल सिर्फ सीमित दूरी के लिए करते हैं, जिसमें कोई टोल नहीं कटता है।
new rules from 1st august 2024: CNG-PNG के बदलेंगे रेट!
देशभर में महीने की 1 तारीख को LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव के साथ ही Oil marketing companies हवाई ईंधन और CNG-PNG के रेट में भी बदलाव करती हैं।
new rules from 1st august 2024: ITR भरने पर लगेगा जुर्माना
बता दें कि 31 जुलाई 2024 income tex return file करने की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आप चूक जाते हैं तो अगले महीने से ITR भरने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2024 तक be lated return भर सकते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗