nvidia share price in rupees: अमेरिकी semi conductor Chief बनाने वाली कंपनी Nvidia बुधवार को आये शेयर में उछाल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे Valuable company बन गयी हैं। उसने iPhone बनाने वाली कंपनी Apple को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
Nvidia के शेयर बुधवार 5 जून को 60.3 Doller (5.16%) की तेजी के साथ 1,224.40 Doller (लगभग 1,86,958 रु.)पर बंद हुआ था। शेयर में आये इस तेजी के बाद Nvidia का market cap. 3 trillion doller के पार पहुंच गया हैं।वहीं गुरुवार को Apple का शेयर 195.87 USD पर open होकर कारोबार कर रहा हैं।
Table of Contents
nvidia share price in rupees: कंपनी के शेयरो में उछाल की वजह
कंपनी के शेयरों में आये उछाल की बड़ी वजह वर्तमान में दुनियाभर में AI की बढ़ती मांग को बताया जा रहा हैं। AI की हर sector में बढ़ते उपयोग के कारण कंपनी की बनायी गयी चीफ की मांग भी तेजी से बढ़ गयी हैं।
nvidia share price in rupees: Microsoft हैं दुनिया की No.1 कंपनी
वर्तमान में कंपनी Valuation के अनुसार, 4 अप्रैल 1975 को स्थापित Bill gets की कंपनी 262 लाख करोड़ के market cap के साथ दुनिया में no.1 बनी हुयी हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः 251 लाख करोड़ market cap.के साथ Nvidia और 250 लाख करोड़ के साथ Apple स्थित हैं।
इस क्रम में चौथा नाम 181 लाख करोड़ के market camp के साथ alphabet inc (Google) का आता हैं। और पांचवें स्थान पर 151 लाख करोड के market cap के साथ amazon स्थापित हैं।
2002 में Nvidia का market cap Apple से आगे निकला था
इतिहास में नजर डालें तो इससे पहले वर्ष 2002 में भी Nvidia ने Apple को Valuation के मामले में एक बार पीछे छोड़ दिया था। तब दोनों कंपनियों का market cap.10 billion doller से कम था। लेकिन 5 साल बाद जब 2007 में जब Apple के iPhone launch होने से कंपनी का market cap.तेजी से बढ़ गया।
पिछले 6 माह में शेयर ने दिया 169.08% का return Nvidia crop के शेयरों की बात करें तो पिछले हफ्तें कंपनी के शेयर 6.93% और पिछले 6 माह में 169.08% की तेजी के साथ 1 साल में शेयर ने 154.19% का return दिया हैं।
पिछले एक साल में Nvidia के शेयरों में 216.76% का उछाल और बीतें 5 साल में 3,265.59%का उछाल दर्ज किया गया हैं।
दुनिया के सबसे valuable semiconductor term
Nvidia वैसे तो किसी पहचान की मोहताज नहीं, ये दुनिया भर में सबसे valuable semi conductor Chief बनाने वाली कंपनी के रुप में जानी जाती हैं। और इसके भारत में भी 4 engineering development center हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बैंगलुरू में स्थित हैं। Blue burg के अनुसार जल्द ही Nvidia अपने AI Exalter को upgrade करने का योजना बना रही हैं।
nvidia share price in rupees: Nvidia Journey
- Nvidia एक technical company हैं, जो Graphics processing Unit (GPU) के Design & manufacturing के लिये जानी जाती हैं।
- Nvidia की स्थापना 1993 में जेन्सेन हुआंग,कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्सकी ने की थी।
- इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में स्थित हैं।
- Nvidia gaming Cryptocurrency, mining, और professional application चीफ का design और manufacturer करती हैं ।
- इसके बनाये चीफ का इस्तेमाल wheecals, robotics व अन्य उपकरणों के लिये किया जाता हैं।
कंपनी के CEO का Net worth 89 लाख करोड़
nvidia share price in rupees: Blueberg billionaire index के अनुसार, बुधवार को कंपनी के शेयरों में आये उछाल के बाद कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग का networkमें लगभग 41हजार करोड़ रु.के बढ़ोत्तरी के साथ 89 लाख करोड़ दर्ज किया गया।
Apple के लिये चुनौतीपूर्ण रहा ये साल चीन में iphone की घटती मांग और यूरोपीय यूनियन की जुर्माने के चिंताओं का असर Apple के शेयरों में भी पडतें दिखाई दे रहा हैं। जिससे apple का ये साल चुनौतियों के बीच गुजर रहा हैं। Apple के शेयरों की बात करें तो पिछले 1 माह में Apple के शेयरों में 7.79% की तेजी देखने को मिली हैं, वहीं 6माह में apple का शेयर 1.85% और 1 साल में 9.30% का return दिया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗