apple standard warranty india 2024: Apple’s user’s हो जाये alert, Apple ने अपने iPhone और watches के Introducing standard warranty में किया बढ़ा बदलाव, ग्राहकों के जेब पर पड़ेगा इसका असर…

apple standard warranty india User’s alert news: क्या आप भी iPhone बनाने वाली कंपनी apple के product के दीवाने हैं, और इसके product use करने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके काम की हैं। क्योंकि एक report के मुताबिक Apple ने अपने standard warranty में बदलाव किया हैं, जिसके अंतर्गत अब Apple के watch या iPhone के Display में होने वाला hairline creak अब कंपनी के standard warranty में नहीं आयेगा।

क्योंकि कंपनी की stand warranty के अनुसार, Apple अपने product के body या cover में लगने वाले scratch, dent और port में टुटे हुये cover जैसे नुकसान को cover नहीं करती, जब तक कि वो किसी manufacturing या defective material के कारण ना हो, पर कंपनी अभी तक warranty period में Product के display में single scratch, जो spider web जैसा ना दिखाई देता हो, तो cover करती थी, पर अब ऐसा नहीं हो पायेगा।

apple standard warranty india
       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   
                    Instagram Group                             Join Now        

apple standard warranty india: Hair line scratch को accidental damage माना जायेगा

9 to 5 Mack के ताजा report के अनुसार ,Apple अपने सभी store व service center को अपने नये standard warranty rule के बारें में निर्देशित करता पाया गया हैं, कि अब से Hair line /single scratch को कंपनी accidental damage के अंतर्गत रखें।जिसका सीधा सा मतलब हैं कि ग्राहक को इस damage को repair कराने के लिये अब warranty period में भी पैसे देने पड़ेगे।जिसका सीधा असर ग्राहकों के जेब पर पड़ेगा।

बता दें कि अभी यह policy सिर्फ apple के iPhone और watches पर ही लागू की गयी हैं। Apple के अन्य product जैसे Apple iPads और Macs इस बदलाव से अप्रभावित रहेंगे।हालांकि अभी तक इस संबंध में apple ने स्पष्ट बयान जारी नहीं किया हैं।

apple standard warranty india: जानें iphone screen repairing cost

apple standard warranty india
apple standard warranty india

Warranty period के बिना iPhone के screen को repair /ठीक कराने में लगने वाले कीमत iPhone के model व version पर निर्भर करता हैं। आमतौर पर iPhone SE व पुराने modal’s के screen repair की लागत 13,200रु. से लेकर iPhone 15 pro maxके लिये 37,900 रू. तक हैं।

हालांकि Apple care Plus के साथ जाने पर सभी modal’s के repairing cost में 2,500 रु. तक की कमी आती हैं।
गौरतलब हैं, कि Apple ने हाल ही में Repair से संबंधित कार्यों में कुछ सकारात्मक बदलाव किये हैं, जिसका सीधा श्रेय right to repair के प्रयासों को जाता हैं। जो User’s के हित के लिये लगातार कार्यरत हैं।इसी के अंतर्गत 2022 में एक self service program launch किया गया था,जो User’s को iPhone के Battery, screen और camara को खुद से ठीक करने में सहायक होता हैं।

apple standard warranty india: iphone 15 pro

apple standard warranty india

इसके अलावा Apple ने हाल ही में आये Latest model iphone 15 pro के Back glass के repairing cost को भी सीमित कर दिया हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में काफी कम खर्च में हो जाता हैं, जिससे User’s को काफी हद तक फायदा पहुंचा। साथ ही कंपनी ने अप्रैल में ये घोषणा कि थी कि वो अपने ग्राहकों को चुनिंदा iPhone model’s पर Used genuine parts के साथ iPhone repair करने की सुविधा प्रदान करेगी।

apple standard warranty india: 15 pro max में 5 साल का मिलेगा support

बताते चलें कि हाल में ही Apple ने UK के product security & telecommunication infrastructure (PSTI) regulations के नियमों का पालन करने हेतु अपने official website पर एक document post किया हैं।इस document के अनुसार, Apple अपने Latest model iPhone 15pro max के User’s को कम से कम 5 सालों के लिये security update करने की सुविधा प्रदान करेगा।

साथ ही UK के नये नियमों के तहत Apple ने अपने iPhone के लिये minimum software window updates तय कर दी हैं। लंबे समय तक टिकने वाले software update के लिये प्रसिद्ध Apple ने iPhone 15 seriesको भी कम से कम 5 सालों तक support करने की घोषणा की हैं।इसमें flagship iPhone 15 pro max भी शामिल हैं। इन तमाम घोषणाओं से यह सुनिश्चित होता हैं कि, User’s को इन iPhone पर कम से कम लगातार 5 सालों तक regular updates & security patches मिलते रहेंगे।

apple standard warranty india: Apple से आगे हैं, यह कंपनियां

Security updates की बात करें तो वर्तमान में apple के प्रतिद्वंद्वी कंपनी Samsung और Google इस मामले में apple से आगे निकल चुके हैं ,क्योंकि ये अपने smartphone’s pixel और Samsung Galaxy S24 Ultra सहित flagship smartphone Series पर 7 वर्षों का minimal software support services अपने User’s को प्रदान करती हैं।

phone screen को scratch free बनाये रखने के tips

iPhone का screen इसके लंबे समय तक नया व सुंदर बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
अतः इसे screech free और hair screech से बचाने हेतु

  • iphone के लिये एक अलग pocket cover का चयन करें।
  • iPhone को सिक्के, चाबी,pen व अन्य नुकीली चीजों के साथ ना रखें।
  • iPhone के screen cleaning के लिये microfiber cloth का use करे, किसी भी प्रकार के chemical व spray के उपयोग से बचें।
  • अच्छी quality के Tempered glass screen protector का use करें।
  • Screen में दरार पड़ने व अन्य आकास्मिक क्षति होने पर आप Apple care+ व iFix screen की सहायता ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top