passport services Portal close India: New passport बनवाने जा रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब passport बनवाने के लिए 5 दिन appointment नहीं मिलेगा। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में passport विभाग का Portal बंद रहेगा।
Table of Contents
passport services Portal close India
पहले से किए गए आवेदन के बाद अगर आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच का appointment मिला है तो इसे किसी अन्य तारीख के लिए rescheduled करना पड़ेगा। ऐसे में न केवल दिल्ली के बल्कि देशभर के आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में लोग नये आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।
passport services Portal close India: Passport department ने कहा
Passport department ने जारी advisory में बताया कि इन 5 दिनों में नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DOP/पुलिस अधिकारियों के लिए system unavailable नहीं होगा।
इस संबंध में Passport department की ओर से जानकारी दी गई है कि तकनीकी कारणों की वजह से 5 दिन Portal पर काम नहीं किया जा सकेगा।
इससे न केवल पासपोर्ट सेवा केंद्र, बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज प्रभावित होगा। पासपोर्ट विभाग ने काफी समय पहले पासपोर्ट के लिए online appointment मिलने आवेदकों को जानकारी भेजी है।
passport services Portal close India: आवेदक प्रभावित होंगे
पासपोर्ट विभाग का Portal बंद रहने की वजह से दिल्ली समेत अन्य राज्यों के आवेदकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने इस अवधि में online appointment ले रखा था। वह अभी से किसी अन्य तारीख के लिए reschedule कर सकेंगे। उन्हें दूसरे नये appointment की जरूरत नहीं पड़ेगा। हालांकि, इस अवधि में लोग नये appointment के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
passport services Portal close India: लखनऊ डाक passport office भी बंद रहेगा
क्षेत्रीय passport कार्यालय, लखनऊ के अंतर्गत सभी passport सेवा केंद्र (PSK) और डाकघर passport सेवा केंद्र (POPASK) 30 अगस्त 2024 को तकनीकी रख रखाव के कारण बंद रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुये regional passport officer शुभम सिंह ने बताया कि इस दौरान passport service के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। 30 अगस्त 2024 के सभी appointment अगले 10 दिनों में समायोजित किए जाएंगे। पास पोर्ट आवेदकों के मोबाइल नंबर पर आवेदन रद्द करने और फिर से appointment schedule करने का संदेश भेजा जाएगा। इसका कारण technical Maintenance को माना जा रहा हैं।
Advisory – Passport Seva portal will be unavailable from 2000 hrs (29.8.2024) till 0600 hrs (2.9.2024) due to technical maintenance. @SecretaryCPVOIA @MEAIndia @CPVIndia pic.twitter.com/PzZnBMvGcP
— PassportSeva Support (@passportsevamea) August 25, 2024
passport services Portal close India: Passport क्या होता हैं?
Passport, किसी सरकार द्वारा जारी एक दस्तावेज़ होता है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यात्री की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। यह एक ऐसा document है जिसका इस्तेमाल international टूर करने के लिए किया जाता है।
Passport के माध्यम आप एक देश से दूसरे देश की यात्रा आसानी से बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं।
Passport किसी व्यक्ति की पहचान के लिए एक valid Prof होता है. इसमें नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण दिए जाते हैं।आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।
भारत से प्रस्थान करने वाले या प्रस्थान करने का इरादा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों के पास वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज़ होना ज़रूरी है। भारतीय पासपोर्ट अल्बानिया, सर्बिया, ओमान, कतर, कैरिबियन और अन्य देशों में वीज़ा-मुक्त पहुंच प्रदान करता हैं।
passport services Portal close India: Passport के प्रकार
भारत में passport 3 प्रकार के होते हैं- Blue cover passport, Maroon cover passport और Grey Cover passport
Blue cover passport: यह सामान्य passport होता है। इसे किसी भी भारतीय नागरिक को जारी किया जाता है।
Maroon cover passport: यह डिप्लोमेटिक passport होता है। इसे भारत सरकार authorized deployments और सरकारी पद प्राप्त सदस्यों के लिए जारी करती है।
Grey cover passport : यह official passport होता है। इसे विदेश में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों और official assignment पर सरकार द्वारा विशेष रूप से अधिकृत किसी अन्य व्यक्ति को जारी किया जाता है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗