Latest upcoming apple jobs India: march 2025 तक Apple लायेगी 2 लाख नौकरियां

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

upcoming apple jobs India: बनाने वाली कंपनी Apple भारत में मार्च 2025 तक 2 लाख direct job देगी। इनमें से 70% job महिलाओं के लिए होंगे। Apple और भारत में उसके supper’s ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को दिए हैं। गौरतलब हैं कि, Apple production के मामले में चीन पर निर्भरता कम कर भारत पर फोकस करना चाहता है। Apple के contract manufacturer फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन (अब Tata electronics ) और पेगाट्रॉन ने भारत में पहले 80,872 लोगों को सीधी नौकरियां दी हुई हैं।

upcoming apple jobs India
upcoming apple jobs India

upcoming apple jobs India

upcoming apple jobs India

इसके अलावा, Tata group, सैलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक (तमिलनाडु), सनवोडा (उत्तर प्रदेश), ATL (हरियाणा) और जेबिल (महाराष्ट्र) जैसे Supplier’s ने मिलकर करीब 84,000 direct job पैदा किए हैं।

Vender’s और Supplier’s ने 2020 से अब तक 1.65 लाख नौकरियां दीं 2020 में स्मार्टफोन PLI (production linked Incentive scheme) के बाद से Apple के Vender’s-Supplier’s ने भारत में 1.65 लाख सीधी नौकरियां पैदा की हैं। Apple भारत में अपनी production capacity लगातार बढ़ा रही है।

सरकार का अनुमान है कि electronic industry में हर direct job से 3 extra रोजगार पैदा होते हैं। इसका मतलब है कि apple ecosystem से मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख रोजागर पैदा हो सकते हैं।

upcoming apple jobs India: भारत में 2017 से बन रहे iPhone

upcoming apple jobs India

Apple ने 2017 में iphone SE के साथ भारत में iphone की manufacturing शुरू की थी। इसके 3 electronic manufacturing service (EMS) partner- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। iphone SE के बाद भारत में iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 की manufacturing भी की गई। फॉक्सकॉन का plant चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

upcoming apple jobs India: भारत सरकार की PLI Scheme का हिस्सा apple

Apple के 3 contract manufacturer (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की production-linked Incentive Scheme (PLI) का हिस्सा हैं। इस skim के बाद ही भारत में iphone manufacturing में तेजी आई है।

2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को launch किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की companies को मौका मिलता है कि वो local manufacturing का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर Incentive भी कमा सकें।

upcoming apple jobs India: 14% iphone का production भारत में

  • 2023 -24 में भारत में iphone production 1.20 लाख करोड़ रु.तक पहुंच गया ।इस दौरान 85,000 रु.का export हुआ।
  • एक financial surve के अनुसार,दुनिया का 14%iphone का production भारत में होता हैं। जो कि 2022-23 में 7% था।
  • 2021 में Apple ने पहली बार चीन से बाहर भारत में iphone product की assembling शुरु की,तब से भारत में इसका production लगातार बढ़ रहा हैं।
  • Apple ने चीन में 25 साल में production line & app development से 40 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं।

upcoming apple jobs India: Apple सबसे बड़ा job creator

Apple का भारत में iPhones का निर्माण से 2 लाख नौकरियां पैदा होंगी, जिनमें से 70% महिलाओं के लिए होंगी. चीन पर निर्भरता कम करने के लिए Apple भारतीय suppler के साथ काम कर रहा है, जो पहले से ही 80,872 नौकरियां प्रदान कर चुके हैं. हाल ही में एक report में कहा गया था कि कुछ ही वर्षों Apple भारत में ब्लू-कॉलर नौकरियों का सबसे बड़ा क्रिएटर बनकर उभरा हैं।

upcoming apple jobs India: केवन पारेख होंगे Apple CFO

भारतीय मूल के केवन पारेख Apple Ink के नए CFO (Chief financial officer) होंगे। पारेख अभी Apple में financial planning & analysis के vice president हैं। वह 1 जनवरी, 2025 को पद संभालेंगे।

upcoming apple jobs India: कंपनी ने शुरू कर दी ट्रेनिंग

Apple ने अपने तमिलनाडु स्थित फैक्‍ट्री में हजारों कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।इन कर्मचारियों को iphone 16 pro और pro max के उत्‍पादन के लिए ट्रेंड किया जा रहा है।इन दोनों मॉडल को कंपनी जल्‍द ही Global लेवल पर लांच कर सकती है।

इससे पहले media के हवाले से खबर आयी थी कि Apple अपने Top model iphone proऔर pro max copartner कंपनी फॉक्‍सकॉन टेक्‍नोलॉजी ग्रुप के साथ मिलकर भारत में ही असेंबल करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top