PVC Aadhar Card Order Online Apply: क्या आपका भी आधार कार्ड बारिश में भींग जाता हैंऔर खराब हो जाता हैं, या फट जाता हैं, या गुम जाता हैं, तो अब आपको ऐसी स्थिति में अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, ब्लकि ये खबर आपके काम की हैं, जानिये पूरी बात
Table of Contents
PVC Aadhar Card Order Online Apply
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ये पूरे भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के रूप में मान्य हैं, और आजकल school College में Admission से लेकर, बैंक account खोलने, Pan card बनवाने या किसी exam हेतु आपके पहचान सत्यापन, कई महत्वपूर्ण सरकारी योजानाओं, पेंशनधारियों के पेंशन के लिये व अन्य कार्यों के लिये इसे अनिवार्य कर दिया गया हैं।
ऐसे में यदि आधार कार्ड ही गुम या खराब हो जायें तो हमारे कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिये आधार कार्ड .जारी करने वाली संस्था Unique identification authority of india (UIDAI) लोगों को PVC आधार online order करने की सुविधा प्रदान करता है। UIDAI के अनुसार, इसकी Official website के माध्यम से केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।
PVC Aadhar Card Order Online Apply: What is PVC आधार कार्ड?
पालीविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। यह credit या debit card की तरह दिखाई देता हैं, और water proof होने के कारण ज्यादा सुरक्षित होता हैं। आप चाहें तो इसे laminated भी करा सकते हैं।और यह भी पूरे देश में हर कार्य के लिये मान्य होता हैं।
साथ ही यह कार्ड आपके Atm या डेबिट कार्ड की तरह small size का होने के कारण आसानी से वॉलेट में आ जाता हैं।। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। यहां हम आपको ऑनलाइन PVC आधार कार्ड मंगवाने की ऑन लाइन प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं।
PVC Aadhar Card Order Online Apply: PVC आधार कार्ड बनवाने का process
आपको PVC आधार कार्ड बनवाने के लिये निम्नलिखित steps को follow करना होगा –
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की website पर online आवेदन करना होगा।
- जिसके लिये website पर जाकर आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर Click करें।
- इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड में Registered mo. no. पर OTP प्राप्त होगा।
- इस प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और Submit करें।
- इसके बाद आपको ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर Click करना होगा।
- Click करने पर आपको page पर आपकी जानकारी दिखाई देगी। यहां next के Option पर Click करें।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए payment option पर Click करना होगा।
- जहां आपको online payment mode के option के विकल्प के रूप में क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के विकल्प मिलेंगे।
- इनमें से किसी एक payment mode को select करने के बाद आपको payment page पर भेजा जाएगा। जहां आपको 50 रुपए की fees जमा करनी होगी।
- Payment successful होते ही आपके PVC आधार कार्ड का order करने का online price पूरा हो जाएगा।
पूरी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देता हैं। जो डाक विभाग speed post के माध्यम से उसे आपके घर के पते तक पहुंचा देता हैं। और आपको घर बैठें आपका आधार कार्ड प्राप्त हो जाता हैं।
Offline भी बनवा सकते हैं नया PVC आधार कार्ड
अगर आप online आधार कार्ड नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे offline माध्यम से भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र या choice center जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया PVC आधार कार्ड बनवा और print करा सकते हैं। यदि आपके पास अपने पुराने आधार कार्ड की Copy हैं, तो यह नया आधार कार्ड आपको तुरंत PVC print के रुप में प्राप्त हो सकता हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗