q4 TCS results 2024: कंपनियां अप्रैल में अपनी चौथी तिमाही (Q4 )के वित्तीय नतीजों की घोषणा शुरू करेंगी. इस क्रम में IT service provider company TCS सबसे पहले अपने नतीजे घोषित करने वाली है। TCS के नतीजे कल शुक्रवार 12 अप्रैल को जारी होंगे। साथ ही भारत के Industrial production के आंकड़े (IIP) भी 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे ।
Table of Contents
q4 TCS results 2024
TATA Group की दिग्गज IT company TCS Q4 result में वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के अंतिम मुनाफे के साथ ही मार्च quarter के Result भी घोषित करेंगी। सभी लोगों, Investors की निगाहें इस नतीजे पर टिकी हुई हैं।
q4 TCS results Dividend: बता दें कि BSE के stock exchange filing में TCS ने बताया था कि Board FY 23-24 के लिये अंतिम मुनाफे पर चर्चा करेगा और प्रपोजल रखेगा । ये proposal approval के लिये 29 annual general meeting में shareholder के पास जायेगा। बता दें कि TCS मौजूदा वित्तीय वर्ष में पहले ही 18 रु. प्रति शेयर का special Dividend और 9 रु. का अंतरिम Dividend की घोषणा कर चुका हैं।
ये साल TCS के लिए बहुत खास रहा, कंपनी को नए CEO मिले, कंपनी का Al और New technology के बारे में राय,Clouds और कई बदलाव से गुजरा। वर्तमान में IT sector काफी चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा हैं।
ऐसे में सब की नजरें Q4 TCS Results 2024 के कुछ मुख्य बिन्दुओं पर रहेगी।
- Q4 TCS Results 2024 Revenue Growth – मुनाफा में बढ़ौत्तरी की उम्मीद
Share market के Analyst और Market expert की माने तो Q4 result मेंTCS का Revenue 60,559 करोड़ रु. रहने का अनुमान लगाया जा रहा हैं, और सालाना आधार पर 2.36%वृद्धि की उम्मीद की जा रही हैं। इस तिमाही में कंपनी का net profit 11739 करोड़ रु.व इसमें तिमाही आधार पर 6.16% Growth की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Q4 कंपनी की doller में होने वाले कमाई में भी 1.5% की बढ़त दर्ज की जा सकती हैं। साथ में कंपनी के Margin में भी सुधार हो सकता हैं।
Tear 1 में मौजूदा IT कंपनियों में TCS की Revenue Growth की उम्मीद हैं। जिसका कारण TCS का अमेरिका और यूरोप के साथ गहरे संबंध बताया जा रहा हैं। बता दे, कि हाल में ही TCSने इस तिमाही में अवीवा (TCS BSNL ), uS से deal मिले। expert का राय हैं कि BSNL deal ramp support के कारण TCS growth में Leadership करेंगी। और कम Margin की भरपाई भी करेंगी। वहीं कंपनी का EBIT Margins लगभग 25% स्थित रहने की बात कही जा रही हैं।
• Q4 TCS Results 2024 Demond outlook बता दे, कि हाल में ही TCSने इस तिमाही में अवीवा (TCS BSNL ), यूरोप असिस्टेंस (TCS Al platform Ignio AI option) , Mordnarage Anento Group (Digital transformation) UKमें स्थित Co -operative(cloud first strategy) New day (Cloud transformation), US से deal मिले। इन deal के कारण Analyst को इस Q4में अच्छी order book होने का अनुमान लगा रहें हैं।
कंपनी भले ही 2024 के WE में अपने Target पूरा नहीं कर पायी। लेकिन इस समय बिना किसी mega oder के कंपनी 8.1 बिलीयन doller की order प्राप्त कर ली थी। TCS का मुख्य बाजार उत्तरी अमेरिका हैं, जहां कंपनी की Growth में गिरावट दर्ज की गई थी, क्या result में इसमें कोई सुधार होगा और कंपनी के management के Remark पर सब की नजरें होगी।
• Q4 TCS Results 2024 भर्ती और छुट्टियां
पिछले 2 तिमाहियों से कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में Net basis पर 5680 की गिरावट दर्ज की गयी। जिसके बाद कंपनी FY 2024 में 40,000 Fresher को नियुक्त करने की योजना बना रही हैं। Market expect का कहना हैं कि, FY 24 की Q4 में छुट्टियों के Reversal और अन्य बदलाव से TCS को business में मदद मिलेगी। कंपनी की नई नियुक्तियों पर बारीकी से नजर रहेगी। कंपनी ने FY 25 के लिये fresher hiring की घोषणा कर दी हैं।
• Q4 TCS Results 2024 Generative AI plan
TCS के पास 250 से ज्यादा AI plan हैं,वर्तमान में IT company’s exchange Generic AI technology से पहले से कहीं ज्यादा revenue और contract. हासिल कर रही हैं। बता दें कि दिंसबर -फरवरी तिमाही तक exchanger Gentative AI deal’s में 60 billions doller की वृद्धि दर्ज की गयी हैं। तो Q4 result में Genrative AI technology के क्षेत्र में कंपनी का अगला कदम और Fy25 के लिये नयी plan’s के बारें में जानना दिलचस्प होगा।
• Q4 TCS Results 2024 Financial year 2025 Growth Guidance
TCS की Fy 25 की growth को लेकर कंपनी management के plans , remarks,Guidance पर बाजार की नजरें टिकी रहेगी।Analystने कहा कि वर्तमान में IT sector में विदेशों की तुलना में भारत में मांग की कमी को देखते हुये 2025 के Growth हेतु IT कंपनियां सतर्क रहेंगी।
Brokerage ने TCS के शेयर को Buy call देते हुये Targate price 4000 से 4770 रु. के बीच बताया हैं।
Q4 TCS Results 2024 इन तारीखों को होगा Q4 नतीजों एलान
बता दें कि TCS Q4 result 12 अप्रैल को पेश करेगा, इसके बाद Infosys 18 अप्रैल को अपने नतीजे पेश करेगा. Wipro के नतीजे 19 अप्रैल को आएंगे, 25 अप्रैल को L&D technology के नतीजे घोषित किए जायेंगे।
The #TCSQ4 FY 2023-24 results are out and here's what our leaders have to say.
— Tata Consultancy Services (@TCS) April 12, 2024
Download the Press Release:
USD: https://t.co/tH61mv748f
INR: https://t.co/bmT1bEpUdZ
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗