reliance capital Hinduja group 2024: Hinduja Group खरीदेगी Reliance capital IRDAI से मिली मंजूरी best deal…

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Reliance Capital Hinduja group news: Reliance industry में अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Capital को लेकर खबर सामने आयी हैं, बता दें कि अनिल अंबानी अपनी कंपनी बचाने में नाकाम रहे, और ये कंपनी Hinduja Group की झोली में आ गिरी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्ज में डुबी Reliance Capital की खरीदारी के लिये Hinduja Group को insurance sector regular IRDAI की मंजूरी अक्षय तृतीया के दिन 10 may को ही मिल गयी थी। और अब Hinduja Group की कंपनी इंडसंइड Insanity international holding’s limited (IIHL) Reliance Capital को खरीदेगी । इस Deal को 27 मई 2024 तक पूरा करना होगा।

reliance capital Hinduja group

reliance capital Hinduja group IRDAI क्या हैं, पूरा मामला?

RBI ने नवंबर 2021 में Reliance Capital में payment default और serious Governess issue के चलते कंपनी के Board को भंग कर Board of director को हटा दिया था। बता दें, कि नवंबर 2019 में National Company Law Tribunal (NCLT) ने कर्ज में डुबे Financer के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिये आवेदन किया था।

reliance capital Hinduja group: क्यों लिया था RBI ने action

reliance capital Hinduja group
reliance capital

जांच report में सामने आये तथ्यों से पता चलता हैं कि कंपनी के ऊपर महत्वपूर्ण बैंक उधारी और बाहरी कर्ज थे, जिसे वो चुकाने में असफल रही। साथ ही कंपनी में Financial audit के दौरान कंपनी अपने finance से संबंधित विवरण देने में असफल रही, और प्रश्नों के उत्तर भी संतोषजनक ढ़ग से नहीं दे सकी।

साथ ही Reliance Capital पर कंपनी नियमों सहित नैतिक संहिता का उल्लंघन करने जैसे आरोप लगे, संभावित धोखाधड़ी और कर्ज चुकाने में हुई देरी पर और अन्य अनियमितता पर price Waterhouse की चेतावनी की कंपनी ने उपेक्षा की, जिसके बाद RBI ने इसे “घोर लापरवाह “की श्रेणी में रखते हुए जनहित में सख्त कदम उठाते हुए कंपनी के board को भंग करने का निर्णय लिया।

Reliance capital Story

  • Reliance Capital की स्थापना 1986 में हुई थी।
  • Reliance Capital Costumers को fianceसे जुड़ी लगभग 20 services provide करती थी।
  • जिसके अन्तर गत कंपनी Life insurance, General insurance, Health insurance से जुड़ी service देने के साथ -साथ Home lone, Commercial lone, Commodity, Broking जैसे sector में भी service देती हैं।
  • वर्तमान में कंपनी के 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक और 18,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।
  • कंपनी में 90,000 करोड़ रु. से ज्यादा Assent under management हैं।
  • कंपनी का कार्यक्षेत्र का विस्तार 1300 से ज्यादा शहरों में हैं।

2018 के बाद कंपनी ने अपना Result जारी नहीं किया।

बता दें कि, Reliance capital ने अंतिम बार कंपनी का Financial result 2018 में जारी किया था। जिसके अनुसार कंपनी का Revenue 568 करोड़ रु. था, जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी का Net profit 89 करोड़ रु. था। उसके बाद कंपनी ने अपना वित्तीय नतीजे घोषित नहीं किया हैं।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी

Promoter’s के पास कंपनी के 1.53% शेयर, और लगभग 98% शेयर जनता के पास था। कंपनी के promoter के रूप में अनिल अंबानी के पास 11.06 लाख ,टीना अंबानी के पास 2.63 लाख Share’s और कोकिला बेन अंबानी के पास 5.45 लाख Share’sकी हिस्सेदारी थी। वहीं अनिल अंबानी के बेटों, जय अनमोल और जय अशुल की कंपनी के शेयरों में बराबर 1.78,1.78 लाख रुपयों की हिस्सेदारी थी।

reliance capital Hinduja group:अशोक हिन्दूजा ने क्या कहा?

reliance capital Hinduja group
Hinduja group

इस पूरे मामले में हिन्दुजा Group के Chairman अशोक हिन्दुजा ने कुछ दिन पहले दिये बयान में कहा था कि मारीशस स्थित IIHL IRDAI के मंजूरी मिलते ही 48 घंटों के अंदर कंपनी कर्जदारों को भुगतान कर देगा। सौदे के लिये 7,500 करोड़ रुपये की date  funding का agreement हुआ था। वहीं बाकी की 2,000 करोड़ रुपये की रकम IIHL से equity के रूप में प्राप्त होगी, जिसमें Hinduja Group की 9.9 % की हिस्सेदारी है। 

reliance capital Hinduja group: IIHL ने IRDAI ने मंजूरी मिलने पर जतायी खुशी

IIHL के एक प्रवक्ता ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर IRDAI से मिले मंजूरी पर खुशी जताते हुये अपने बयान में कहा कि यह deal अभी कुछ वैधानिक नियमों, और न्यायिक प्रक्रिया के अधीन हैं। जिसे Insane international holding limited (IIHL)जल्द ही पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
आगे उन्होंने इस deal के लिये समर्थन देने वाले हित धारकों और प्रशासकों को धन्यवाद आज्ञापित किया।
बता दें कि,IIHLने Reliance Capital को खरीदने हेतु पहले 4नयी साइक्यूर इंडिया, इकोपोलिस प्रोपर्टी, साइक्यूरेक्स technologies और IIHL,BFSI होल्डिंग जैसे भारत आधारित संस्थाओं को शामिल करके कंसोर्टियम का पुनर्गठन किया था।

Leave a Comment