Samsung Electronics New Chief शेयरों में पड़ा बुरा असर ,जानिये वजह Latest Report 2024

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Samsung Electronics New Chief: दुनिया के सबसे बड़े electric device की निर्माता कंपनियों में से एक Samsung electronics के management में‌ 27 नवम्बर को एक बड़ा बदलाव किये जाने की बात सामने आयी हैं। दरअसल Samsung लगातार AI chip market में अपनी पहचान बनाने और मजबूत पकड़ बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। ये बदलाव इन्हीं कोशिशों का एक हिस्सा माना जा रहा हैं। और Samsung अपनी memory और foundry chip unit में गति लाने की कोशिश कर रहा हैं, क्योंकि यह SK Hynix AI chip market में एक new tab हैं , जो कि ताइवान से संबंधित हैं।

Samsung Electronics New Chief
Samsung Electronics New Chief

Samsung Electronics Company Management की कमान, अब इनके हाथों मे

इस बदलाव के अंतर्गत, दुनिया की सबसे बड़ी memory chip निर्माता कंपनी ने semiconductor प्रमुख जून यंग-ह्यून में अपना विश्वास पुनः प्रकट करते हुए उन्हें Co-CEO नियुक्त किया है तथा अपने संघर्षरत memory chip business का सीधा नियंत्रण सौंप दिया है।

और Samsung ने USA Chip प्रमुख हान जिन-मैन को अध्यक्ष तथाअपने Foundry business का भी head बना दिया हैं। Foundry business के अंतर्गत Coustomer के लिये chips -design बनाये जाते हैं।

हालांकि, Samsung ने कंपनी के chairman JY Lee के बाद दूसरे नंबर के पद पर चुंग ह्यून-हो को अपने business support task force का प्रमुख बनाए रखा और एक पूर्व CFO को चुंग का dipty नियुक्त किया।

क्या कहते हैं विश्लेषक?

हालांकि, कंपनी के Management में किये गये बदलाव के फैसले से कुछ विश्लेषक निराश हुए, जिन्होंने सबसे बड़े AI chips निर्माताओं के बीच बदलाव की वकालत की, जिनके गलत कदमों के कारण Samsung ने AI को अपनाने और AI की दुनिया में कदम रखने में देरी की।

Samsung electronics share price

Samsung electronics के Management में हुये इस बड़े बदलाव का सीधा असर कंपनी के शेयरों में भी नजर आया और आज कंपनी की शेयरों की कीमत 3.43% की गिरावट के साथ 56,300 रु.के भाव पर कारोबार कर बंद हुई।
क्या रही गिरावट की वजह?

दरअसल, USA में ट्रम्प की चुनावी जीत से पहले ही, Samsung के शेयरों में निवेशकों की चिंता के कारण गिरावट आ रही थी कि यह प्रमुख AI Chip designer NVIDIA के आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे है।
और कंपनी के Management में इस फेरबदल से निवेशकों के इस चिंता को शांत करने में कोई मदद नहीं मिली कि प्रौद्योगिकी दिग्गज अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संरक्षणवादी नीतियों से जुड़े जोखिम से कैसे निपटेगा।

Company ने क्या कहा ?

Chief प्रमुख जून ने memory chip business की प्रत्यक्ष देखरेख का कार्यभार संभाल लिया है। वे मई से पूरे semiconductor sector के प्रमुख हैं। इस पर कंपनी ने कहा था कि इस नियुक्ति के माध्यम से वे “चिप संकट” से निपटेंगे।

कंपनी का प्रदर्शन

Samsung electronics के इस division में मुनाफ़ा दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में 40% कम हुआ, इस पर Samsung ने कहा कि AI chip business को एक “प्रमुख” ग्राहक के साथ देरी का सामना करना पड़ा -तब विश्लेषकों ने Nvidia को संभावित ग्राहक बताया। Samsung ने तब कहा था कि उसने प्रगति की है।

KB securities ने क्या कहा –
KB securities research head जेफ किम ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से संकेत मिलता है कि “Samsung अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता पुनः प्राप्त करने के लिए जून की रणनीति का समर्थन कर रहा है।”

Leave a Comment