Tesla Power India: Elon musk की EV maker company Tesla ने 3 may को अपने Trademark के दुरुपयोग को लेकर Delhi High court का दरवाजा खटखटाया और Indian company Tesla power के खिलाफ याचिका दायर कर दी हैं।
जानिये क्या हैं पूरा मामला…?
Court की website से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह ये पता चला कि भारतीय Battery निर्माता कंपनी “Tesla power india private limited ने 2022 में Notice दिये जाने के बाद भी “Tesla power brand” के नाम से अपने product को बनाना और बेचना जारी रखा।
जिस पर Tesla ink ने अपने नाम व trademark के दुरुपयोग का मामला Delhi high court में दायर करते हुए,
Tesla brand name के उपयोग करने से रोकने का आदेश और क्षतिपूर्ति, स्थायी भुगतान की मांग की।
Table of Contents
Tesla Power India: Tesla inc ने लगाये ये आरोप
Court की कार्यवाही के दौरान Musk के Tesla ink के तरफ से hire वकील ने कहा कि Trademark के गलत इस्तेमाल से अमेरिकी कंपनी की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही है और उसके व्यावसायिक हित प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि Tesla नाम के इस्तेमाल से ग्राहकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है Tesla power की बैटरी के खिलाफ आने वाली शिकायतें अमेरिकी E maker company tesla inc को redirect कर दी जा रही हैं, क्योंकि ग्राहक उसे musk की कंपनी से जुड़ा हुआ मान रहे हैं।
अखबार में भ्रामक विज्ञापन देने का भी लगाया आरोप
Trade mark उल्लंघन के साथ ही Tesla ink के वकील ने Tesla power पर अखबार में भ्रामक विज्ञापन छपवाकर
जनता को भ्रमित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि Tesla power अपनी बैटरियों का अखबारों में विज्ञापन दे रही है, जिनमें वह खुद को एक electrical Vehicle कंपनी के रूप में दिखा रही है, साथ ही गुरुग्राम में स्थित कंपनी Tesla power अमेरिकी कंपनी के logo का भी इस्तेमाल “Tesla power USA “ के नाम से कर रही है।
Tesla Power India: Tesla power ने पेश की सफाई
Tesla inc के आरोप पर Tesla power के मनोज पाहवा ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा कि हमने कभी भी Tesla inc से संबंधित होने का दावा नहीं किया हैं। और हम कई सालों से business कर रहे है, हमारा मुख्य व्यवसाय lead acid battery बनाने का हैं, जो automobile, inverter, UPS में उपयोग की जाती हैं। उन्होंने आगे बताया कि,
हमारी कंपनी गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली पारंपरिक बैटरियां बनाती है। EV segment में प्रवेश की हमारी कोई योजना नहीं है। हमारी बैटरियों के पहले से ही लाखों ग्राहक हैं।
Tesla Power India: Court ने Tesla power को दिया notice
बता दें कि अदालत ने कार्यवाही के दौरान Tesla power को अपने बचाव में useful document का 1 set जमा करने के बाद आगे की लिखित कार्यवाही करने के लिये 3 सप्ताह का समय दिया हैं। और साथ ही court ने Tesla power को Tesla inc से मिलता हुआ logo व भ्रामक प्रचार ना करने का आदेश देते हुए notice जारी किया हैं। जिस पर Tesla power ने भविष्य में ऐसा ना करने का वचन दिया हैं।
जिसे court room में सबूत के रुप में record कर लिया गया हैं। बता दें कि, मामले की अगली सुनवाई 22 may को होगी। अगली सुनवाई से पहले ही Tesla power को अपने बचाव में सबूत जुटा कर पेश करना होगा, ताकि वह आगे की कार्यवाही से बच सके।
कुछ reporter इस पूरे मामले को musk & modi की meeting cancel होने और musk के भारत यात्रा स्थगित होने के बाद चीन के यात्रा पर जाने से भी जोड़ कर देख रहें हैं। अब आगे क्या फैसला court द्वारा लिया जायेगा ये तो अगली सुनवाई के बाद ही पता चल पायेगा, पर इस case से एक बार फिर copyright और trademark के महत्व, व उल्लंघन करना दण्डनीय अपराध हैं, की ओर एक बार फिर आकर्षित किया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗