Upcoming Hyundai Creta EV 2025: भारत में अपनी खास पकड़ बना चुकी दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai motor’s India भारत में EV की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये अपनी सबसे बड़ी electronic car creta EV को अगले साल launch करने की तैयारी कर रही हैं।
Table of Contents
Upcoming Hyundai Creta EV 2025 कब होगा launch
Hyundai lover में इस बात को लेकर खासी उत्सुकता हैं कि Hyundai की ये EV launch कब होगी? तो बता दें कि, इस model को अगले साल जनवरी 2025 में भारत mobility expo में showcase किये जाने की बात सामने आयी हैं। और उसके कुछ महीनों बाद इसकी launching की संभावना हैं।
हाल में ही बिना किसी आधिकारिक घोषणा के Creta के इस EV का Testing के दौरान first look सामने आया हैं।
जिसमें इसके features & specifications के बारें में पता चलता हैं, आइये जानते हैं, इसके बारे में….
Upcoming Hyundai Creta EV 2025 exterior look
Hyundai Creta EV के exterior design की बात करें तो यह बहुत हद तक regular Creta के design से मिलता -जुलता होगा।पर इसमें कुछ Unique features जैसे -एक closed off grill, के साथ एक integrated charging port और इसके Bumper के design में बदलाव नजर आयेगा ,जो इसे special look देता हैं, साथ ही साथ aerodynamic alloy wheels देखने को मिलेगा,जो इसे शानदार, आकर्षक look देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
Upcoming Hyundai Creta EV 2025 Interior look
इसके interior design की बात करें तो इसका interior पुराने fuel (petrol/Diesel) इंजन वाले model से मिलता हैं जिसमें जिसमें dashboard layout, AC vents, Twin display और HVAC Panel जैसे Feature शामिल हैं।
Upcoming Hyundai Creta EV 2025 क्या हैं नया?
New added features में Center console में electronic parking break, ventilated seat button का new position, cup holder’s और drive mode selector के लिए Rotary dial जैसे कुछ नये बदलाव नजर आते हैं। इसके अलावा, इसमें मिलने वाला 3-Spoke steering wheel के साथ paddle shifter’s और drive selectors stock को steering columnपर जगह दी गई है।
Upcoming Hyundai Creta EV 2025 Features
EV के features की बात करें तो, यह model भी अपने ice version की तरह ही features से less होगी। जिसके अंतर्गत 360-degree camera, level -2 ADAS , panoramic sunroof, duel-zone Climate control, powered driver seat, Cruse control और auto-diming IRVM जैसे शानदार features दिये जायेगे।
Upcoming Hyundai Creta EV Performance
EV creta के performance की बात करें तो इस EV में 2 Battery pack के विकल्प मिलने की उम्मीद है, जिसमें अधिकतम रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। यह SUV K2 plateform पर आधारित होगी और इसमें creta ice के कई parts से मिलते जुलते design नजर आने की संभावना हैं।
इस EV के battery pack की range 45 -65 kwh होगी,जो कि 11Kw Ac & 80 kw Dc current से connected होगी,जो कि इस गाड़ी को fast charging mode प्रदान करेगा,और दूर -दराज, HI way लंबी दूरी के सफर , को आरामदायक व यादगार बनायेगा।
Do you know that Bharat Mobility Show 2025 will likely be the world's largest auto show (Auto Expo will be part of it).
— PureVikram (@_vikramch) September 9, 2024
It will see a record number of car launches and showcases. Some are:
– New Dzire;
– New Amaze;
– Kia small SUV (AY);
– Skoda Kylaq;
– Hyundai Creta EV.#newcars pic.twitter.com/FOMQvTYjVG
Upcoming Hyundai Creta EV Price
2025 में launch होने वाले Hyundai Creta की भारत में संभावित कीमत 20 लाख (ex- showroom price) से 26 लाख के लगभग होने की संभावना हैं।
साथ ही Creta EV भारतीय बाजार में बंद हो चुकी Kona EV की जगह ले सकती है,ये भी संभावना जतायी जा रही हैं।
Launch होने के बाद, Hyundai creta EV का मुकाबला Tata curve EV, BYD ATO3, महिंद्रा XUV400 और MG ZS EV जैसी mid-size electric SUVS से होगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗