vodafone idea indus towers share price: Britten की दिग्गज Telecom कंपनी और VI की parent कंपनी कर्ज व वित्तीय समस्या से लगातार जुझ रही Vodafone group ने mobile tower Operator कंपनी Indus tower को अपनी 18% हिस्सेदारी बेचकर 15,037 करोड़ जुटाये हैं। बता दें कि यह खरीददारी Block deal के जरिये हुई ।
कंपनी इस जुटाये गये रकम का इस्तेमाल बैंकों का कर्ज चुका खुद को कर्जमुक्त बनाने में करेंगी।
कंपनी द्वारा बताया गया कि उसने 310-341 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर इंडस टावर्स के 48.5 करोड़ शेयर्स बेचे हैं।
बात करें तो ग्राहकों के आधार पर Vodafone -Idea (VI) भारत में तीसरे नं. की Telecom कंपनी हैं, वहीं दूसरे No.पर Airtel व पहला no. Reliance Jio को हासिल हैं।
Table of Contents
vodafone idea indus towers share price: Vodafone के पास Indus tower में 3.5% हिस्सेदारी शेष
बता दें कि, वोडाफोन के पास इस बिक्री के पहले इंडस टावर्स में 21.5% हिस्सेदारी थी, जो इस Block deal के बाद अब 3.5% शेष रह गई है। कंपनी ने पहले अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने का योजना बनाया था। जिसे, निवेशकों की मजबूत मांग के कारण कंपनी ने अपना sell – size बढ़ाकर लगभग दोगुना 18 % कर दिया।
Airtel की Indus tower में कुल हिस्सेदारी 49% हो गयी।
वहीं Airtel ने Media को बताया कि उसने भी इस deal के अंतर्गत Indus tower’s की लगभग 1% हिस्सेदारी खरीदी है। अब एयरटेल की इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 49% हो गई है।
vodafone idea indus towers share price: शेयरों का हाल
बता दें कि इस block deal के बाद Vodafone idea (VI) Limited का शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में 2.07% की गिरावट के साथ 16.57 रुपए पर कारोबार कर बंद हुआ।
VI Board ने fund जुटाने की दी थी मंजूरी
हाल में ही Telecom कंपनी Vodafone idea limited (VIL) के bord of director ने fund जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। जिसके अंतर्गत कंपनी ₹2,458 करोड़ जुटाने के लिए ₹14.80 प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 166 करोड़ नए शेयर issue करेगी।
कंपनी द्वारा exchange filling में बताया था कि वह nokia solution & network’s india private Limited को 1,520 करोड़ रुपए के 102.7 करोड़ शेयर allot करेगी। वहीं, बाकी 938 करोड़ रुपए के 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया private limitedको allot करेगी।
vodafone idea indus towers share price: अप्रैल में FPO के द्वारा जुटाए 18,000 करोड़
अप्रैल 2024 में VI ने FPO के द्वारा 18,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने अपने FPO के लिए price band ₹10 से ₹11 के बीच तय किया था। जिसके लिये investors minimum 1 lot यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे।
VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए approval मिला
हाल में ही SBI की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपए के लोन के लिए in-principle approval दिया था। Vodaphone idea 5G service को launch करने सहित कई उपायों के माध्यम से अपने घाटे में चल रहे कारोबार को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
Media report के मुताबिक, अभी इस बात को लेकर अब तक कोई official announcement नहीं हुई है। हालांकि, vodafone group Plc और बिड़ला ग्रुप के बीच joint venture को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों सहित कई लेंडर्स से Informal commitment मिल गये हैं।
vodafone idea indus towers share price: VI को चौथी-तिमाही में ₹7,674 करोड़ का घाटा
VI ने 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे। 2024 में कंपनी की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में घाटा 19.56% बढ़कर ₹7,674 करोड़ हो गया था। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का consolidated net loss ₹6,418 करोड़ रहा था।
2024 में कंपनी का घाटा 6.6% बढ़ा
VI का पूरे 2024 में consolidated loss 6.61% बढ़कर ₹31,238 करोड़ हो गया। Fy2023 की बात करें तो 23में घाटा ₹29,301 करोड़ रहा था।
2024 में Revenue ₹42,651 करोड़ रहा
VI का 2024 में Operation से Consolidated revenue बढ़कर ₹42,651 करोड़ पहुंच गया। FY 2023 में Revenue ₹42,177 करोड़ रहा था। मतलब कि revenue में 1.12% की बढ़ोतरी हुई थी।
4G Subscriber की संख्या 12.63 करोड़ रही
कंपनी ने कहा कि उसके 4G ग्राहकों की संख्या में लगातार 11वीं तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही के आखिरी में 4G subscriber की संख्या 12.63 करोड़ रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 12.26 करोड़ थी।
कंपनी के Overall subscriber Base 21.26 करोड़ रहा। चौथी तिमाही के लिए Total data traffic में सालाना आधार पर 4.3% की वृद्धि दर्ज की गयी हैं।
कर्ज के बोझ तले दबी हैं VI
VI लगातार वित्तीय समस्याओं से जूझ रही हैं,कंपनी पर बैकों का 2,10,000 करोड़ का कर्ज है। जिससे कंपनी जल्दी ही कर्ज मुक्त होकर VI अपने प्रतिस्पर्धी Jio और Airtel के साथ बराबरी करने के लिए अपनी service और basic infrastructure में सुधार करना चाहती है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗