WhatsApp new update features 2024: क्या आप भी Metro cities में रहते हैं, और Metro में रोजाना सफर करते हैं, तो ये खबर आपके काम की हैं…
Table of Contents
WhatsApp new update features 2024
दरअसल देश की राजधानी में दिल्ली metro ने अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिये एक नयी service शुरु की हैं, जिसके अंतर्गत अब दिल्ली metro के यात्री अब अपना metro Card WhatsApp के माध्यम से Recharge कर पायेंगे।
बता दें कि, दिल्ली metro के यात्रियों को अभी तक WhatsApp के द्वारा टिकट book करने का Option लंबे समय से मिल रहा हैं, जिसमें एक नये Update के द्वारा मौजूदा WhatsApp Ticket AI Chat box को यह क्षमता प्रदान किया गया हैं, कि अब WhatsApp द्वारा यात्री अपने Metro Card भी recharge कर पायेंगे।
जिसके लिये अभी तक यात्रियों को Counter में जाने या Online Options में Third party app like UPI का option ही उपलब्ध था।
WhatsApp new update features 2024: ये होगा कैसे?
WhatsApp द्वारा metro Card Recharge का पूरा Process नीचे बताया जा रहा हैं
- इस नयी service का लाभ उठाने हेतु यात्रियों को Delhi metro द्वारा जारी WhatsApp no.9650855800 में Hi Type करके send करना होगा।
- या दिये गये Dehli metro के QR Code को scan करना होगा।
- अब WhatsApp chat box में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये यात्री debit, credit card या UPI Option को चुनकर अपना Metro Card online Recharge कर सकते हैं।
- वर्तमान में यात्रियों के लिए यह सुविधा हिन्दी और अंग्रेज़ी 2 भाषाओं में उपलब्ध हैं।
WhatsApp new update features 2024: यात्रियों को बेहतर अनुभव देने का दावा
Meta in india में business massaging director रवि गर्ग ने कहा कि WhatsApp की मदद से metro pass recharge करने का विकल्प Delhi metro रेल कार्पोरेशन (DMRC) यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा QR Ticking system की सफलता को देखते हुए ही लाखों लोगों की यात्रा आसान बनाने के उद्देश्य से इस नये विकल्प को system का हिस्सा बनाया जा रहा है।
Android और iOS Mobile Apps में WhatsApp payment options पर Tap करने के बाद भी User’s को आसानी से Chatbot assess करने का विकल्प मिल जाएगा। DMRC की WhatsApp पर recharge service ticking service Pay local powered है। इसका फायदा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और दिल्ली NCR में सभी लाइन्स पर लिया जा सकेगा।
WhatsApp new update features 2024: WhatsApp sticker में भी आया हैं, एक नया Update
WhatsApp अपने User’s को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये लगातार नये features Update करती रहती हैं, इसी क्रम में इस बार WhatsApp ने WhatsApp sticker को Manage करने वाला बड़े काम का नया feature roll out किया हैं।
WhatsApp new update features 2024: अब एक साथ Delete & remove किये जा सकेंगे sticker
नये features की जानकारी WhatsApp द्वारा X पर post व screenshot share करके दी गयी हैं, जिसके अनुसार,अब User’s bulk में sticker को Manage कर सकते हैं। वर्तमान में ,User’s को कई सारे sticker को Favorite में से remove करने हेतु हर sticker को अलग -अलग select करना पड़ता हैं।
जबकि इस नये update के बाद अब 1 बार में ही कई सारे sticker delete किये जा सकेगें। साथ ही साथ अब WhatsApp user’s को अपने Favorite Sticker के Collection को Top में move करने का option भी मिलेगा।
WhatsApp new update features 2024: इन User’s को मिलेगा यह new update
इस नये Updated fracture को WhatsApp पर दिये गये pencil icon पर Tap करके Cheque किया जा सकता हैं।इस नयी सुविधा के आ जाने से User’s का समय बचेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.12: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 1, 2024
WhatsApp is rolling out a feature to prompt group descriptions for communities!
Some users can get this feature by installing certain previous updates, including latest stable versions.https://t.co/aiIG3JNlya pic.twitter.com/mkzltXmLIP
WABetainfo के अनुसार, कंपनी ने इस feature को अभी Beta version में roll out किया हैं,जिसे Google play store में मौजूद WhatsApp Beta for Android 2.24.16.9 version में देखा गया हैं। कंपनी अभी इस update की testing Beta version में कर रही हैं। जिसके success होने के बाद इस feature के के stable version को Globally user’s के लिये rollout कर दिया जायेगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗