whatsapp se metro ticket kaise book kare online: Book करें metro की टिकट, जाने पूरा best process 2024

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

whatsApp se metro ticket kaise book kare online: क्या आप भी metro city में रहते हैं, और metro में सफर करते हैं, और इस उमस भरी गर्मी में टिकट के लिये भीड़ में line में लगकर परेशान होते रहते हैं। और आपका time भी खराब होता हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। और ये खबर आपके काम की हैं, दरअसल आपके लिये एक Good news हैं।अब आप WhatsApp के द्वारा आसानी से अपना metro Ticket बुक कर पायेंगे,वो भी चुटकियों में …जी हां आप सही सुन रहे हैं।

नागपुर metro ने WhatsApp के द्वारा Ticket book करने हेतु अपना WhatsApp QR code service जारी कर दिया हैं।आइये जानते हैं, ये कैसे करना हैं?

WhatsApp se metro ticket kaise book kare

WhatsApp se metro ticket kaise book kare online: WhatsApp से Metro टिकट कैसे Book करें?

WhatsApp द्वारा नागपुर metro का टिकट Book करने के लिए यात्री को WhatsApp no. 918624888568 पर Hi लिखकर Message करना होगा, या दिये गये QR code को Scan करना होगा। इसके बाद यात्री को destination/station, और mode off payment का option चुनकर दिये जा रहें निर्देशों का पालन करना होगा। और फिर payment करने पर आपका टिकट confirm हो जायेगा।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare
WhatsApp se metro ticket kaise book kare

बता दें कि WhatsApp metro QR scan service वर्तमान में अंग्रेजी, हिंदी,मराठी और तेलगु भाषा को support करती हैं। यात्री इन 4 भाषाओं में से अपनी सुविधानुसार WhatsApp chat द्वारा टिकट बुक करने के लिये अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare online: ये हैं metro में ticket booking की step by step process

  • सर्वप्रथम Google play store /App store से DMRC Travel app को download करें।
  • अब app install करके Open करें और फिर अपना account बना लें।
  • बता दें कि आप इसमें gmail और facebook account से भी login कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Book Ticket पर Tap करना होगा।
  • जहां से जिस स्टेशन से सफर की शुरुआत करनी हैं, और जहां तक जाना है,अपने last stoppage की जानकारी भरें और फिर Book Ticket पर Tap करें।
  • आपको जितने टिकट बुक करने हैं वो salect करके Proceed to Booking पर Click कर दें।
  • Details Confirm कर payment करें।
  • आप payment के लिये अपनी सुविधानुसार डेबिट-क्रेडिट कार्ड, net banking और UPI किसी भी तरह का mode of payment select कर सकते हैं।
  • Payment होने के बाद मोबाइल मेंQR टिकट मिल जाएगा।
  • इस टिकट को AFC यानी automatic fair collection game पर दिखाकर metro में entry और exit किया जा सकेगा।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare online: देश के अन्य metro cities में यह सुविधा पहले से उपलब्ध

भले ही नागपुर metro ने यह सुविधा की शुरुआत अभी की हो,पर देश के अन्य शहरों जैसे दिल्ली,हैदराबाद, बेगलुरु, चेन्नई, पूणे सहित अन्य महानगरों में यह सुविधा पहले से यात्रियों के लिये उपलब्ध हैं।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare Delhi

ल्ली metro ने यह सुविधा 2023 में शुरु की थी,और टिकट Booking हेतु अपना WhatsApp QR Code और WhatsApp no. 91-9650855800 जारी किया था, आप WhatsApp द्वारा दिल्ली metro टिकिट की booking के लिये यह no. Save कर सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली metro के लिये वर्तमान में whatsApp 2 भाषाओं हिन्दी और English को ही support करता हैं।
बाकि Ticket booking के सारे step same ही होंगे।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare Chennai

WhatsApp द्वारा चेन्नई metro का टिकट QR code या WhatsApp no. 91 83000 86000 पर Chat करके भी कर सकते हैं। अतः ये सारे no.अपने metro के अनुसार आप अपने mo.में save करके रख सकते हैं,और इस सुविधा का उपयोग करके अपना समय बचा सकते हैं।

WhatsApp se metro ticket kaise book kare

Note

  • Whatsapp द्वारा टिकट बुकिंग की यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी मेट्रो लाइन के लिए उपलब्ध है।
  • Airport line के लिए टिकट बुकिंग सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक है।
  • Whatsapp से एक बार टिकट लेने के बाद उसे cancel नहीं किया जा सकता हैं।
  • UPI से payment करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि कार्ड पेमेंट करने अतिरिक्त पर शुल्क लिया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top