Zomato order price in India: Online food delivery app zomato ने अपने customer को Q4 result से पहले एक जोरदार झटका दिया हैं। अब Zomato से खाना order करना महँगा हो गया हैं। कंपनी ने platform fees में 25% का इजाफा करके platform fees per order 5 रु. कर दिया हैं। platform fees 20 अप्रैल को बढ़ायी गयी थी।
बता दें कि Zomato को सालाना लगभग 80-90 करोड़ order की delivery करता हैं। मतलब रोजाना करीब 24 लाख order की delivery करता हैं। Platform fees में 1 रु. की बढ़ौत्तरी per order होने पर कंपनी के EBITDA में सालाना 80 -90 करोड़ की वृद्धि होने की संभावना हैं।
Table of Contents
Zomato order price in India: अगस्त 2023 में 2 रु. से platform fees से हुई शुरुआत
Zomato ने अगस्त 2023 में 2 रु. Platform fees लेना शुरु किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 3 रु. और 1 जनवरी 2024 से 4 रु. कर दिया था। बता दें कि कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को 9 रु. तक platform fees वसूला था।
Intercity food delivery service हुई बंद Zomato ने platform fees बढ़ाने के साथ -साथ दो शहरों के बीच की जाने वाली Intercity service को बंद कर दिया हैं। इस service के जरिये ग्राहक अपने शहर में रहकर किसी दूसरे शहर के Top के Restaurant से order द्वारा food delivery प्राप्त कर सकते थे।
Zomato order price in India: Zomato Gold members को नहीं देना पड़ता delivery charge
Zomato अपने platform पर अपने Customer को कई तरह की सुविधाएं और छुट देता हैं, इसी के तहत Zomato का Gold subscription monthly plan भी है। कंपनी ने जो platform fees बढ़ायी है, वह delivery charge के अलावा food order पर लगता है। हालांकि, जिन customer ने Zomato Gold की membership ले रखी है, उन्हें delivery Charge नहीं देना पड़ता। हालांकि, platform fees सभी को देनी पड़ती है।
Zomato order price in India: Zomato बना रहा शादी में food delivery करने का plan
Zomato ने 50 लोगों तक की संख्या वाले कार्यक्रमों के लिए सामान पहुंचाने के लिए देश में पहली बार बड़े ऑर्डर लेने की घोषणा की है। जोमैटो (Zomato) के CEO दीपिंदर गोयल ’ने X पर अपने कई पोस्ट में इसकी जानकारी दी. गोयल ने कहा, ‘‘आज हम भारत का पहला बड़ा ऑर्डर दस्ता पेश करने के लिए रोमांचित हैं. यह दस्ता सामूहिक बड़े समूह, पार्टी और आयोजन जैसे आपके सभी बड़े ऑर्डर को आसानी से संभाल पाएगा. पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित यह दस्ता 50 लोगों तक के लिए ऑर्डर पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
FY 2024 में Q3 में कंपनी का net profit 138 करोड़ रहा।
2024 के तीसरी तिमाही (Oct.- Dec.) के दौरान कंपनी का Net profit 138 करोड़ रू.रहा। बता दें गये कि इससे पहले समान तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रु. का घाटा हुआ था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का net profit 283% रहा। वहीं कंपनी ने जुलाई -सितंबर तिमाही Q2 24 में 36 करोड़ का लाभ कमाया था।
कंपनी का Revenue 69% बढ़ा
Q3 opration के दौरान कंपनी का Consolidated revenue 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रु.रहा। जबकि पिछले समान अवधि में ये revanue 1,948 रु. का रहा था।
15 साल में पहली बार 2 करोड़ रु. का हुआ मुनाफा 2008 में Zomato की स्थापना के बाद पिछले Fy 23-24 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी को पहली बार 2 करोड़ रु. का मुनाफा हुआ था। इस दौरान X पर एक user’s ने post करते हुये लिखा था कि मुझसे 2 करोड़ रु.ले लेते,घर -घर जाकर delivery करने की क्या जरूरत थी। इस post का reply करते हुये कंपनी के founder दीपेंद्र गोयल ने इसे Twit of the day ROFL! मतलब हंसते हंसते लोट -पोट हो जाना होता हैं। कई लोग गोयल को बधाइयां भी दी थी।
Zomato को मिला GST नोटिस
फूड डिलवरी करने वाली कंपनी Zomato को 11.81 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) demand & penlty नोटिस प्राप्त हुआ। इसमें जुलाई 2017-मार्च 2021 की अवधि के लिए 5.9 करोड़ रुपये की GST demond और 5.9 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है। इस बारे में कंपनी ने 19 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था।
Zomato order price in India: शेयरों का प्रदर्शन
कल 22 अप्रैल को Zomato का शेयर 193 रु.के भाव पर open होकर 2.22% की तेजी के साथ 193.40 रु. के भाव पर बंद हुआ। Zomato का market cap. 1.68 लाख करोड़ हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗