Zomato set Guinness book record: इस बार Zomato ने एक बड़ा कारनामा करते हुये अपना नाम Guinness book record में दर्ज करा लिया हैं। इस बात की जानकारी खुद CEO दीपेंदर गोयल ने X पर post करके दी हैं। उन्होंने post में लिखा हैं कि Zomato ने ही स्थान पर सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी ने यह उपलब्धि 12 जून को मुंबई में 4300 delivery partner के साथ हासिल की हैं।
उन्होंने आगे लिखा – वर्तमान में 30,000 से अधिक Zomato delivery partner अब गंभीर सड़क हादसों या सड़क किनारे आपात स्थितियों के दौरान चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान करने के लिए पेशेवर रूप से प्रशिक्षित हैं। भारत के इन आपातकालीन नायकों को सलाम और बहुत-बहुत धन्यवाद।” दीपेंदर गोयल के इस post को अभी तक Xपर 1 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और कई user’s द्वारा Zomato की इस पहल की सराहना की,तथा प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।
Table of Contents
Zomato set Guinness book record
Zomato को users so cool for record breaking event, लिखकर शुभकामनायें दे रहें है ।तो वहीं X पर एक User ने इस पहल की सराहना करते हुये zomato delivery partners के साथ emergency situation में मुंबई की सड़के अब अधिक सुरक्षित बन गयी हैं, लिखा हैं। साथ ही zomato को medical emergency के लिये toll-free no.जारी करने की सलाह देते हुये इसे उपयोगी बताया हैं।
संबर 2023 में Zomato ने first aid service की शुरुआत की थी।
Zomato ने दिसंबर 2023 में देश भर के zomato के delivery partner के लिये एक first aid-responder training Program की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत कंपनी ने अपने delivery partner’s पेशेवर और प्रमाणित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से medical first aid और CPR की बारीकियाँ सिखाया, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों के जान बचाने में मदद की जा सके।
Zomato set Guinness book record: Zomato ने इस पर जारी बयान में कहा था कि
हमने अपने ‘serving india’ पहल के तहत, एक program launch किया हैं,जिसका उद्देश्य चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान गंभीर चोट या जान की हानि को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कौशल के संबंध में सभी delivery partner के बीच जागरूकता पैदा करना है।
Zomato ने इस पहल के अन्तर्गत इस प्रशिक्षण से गुजरने वाले प्रत्येक delivery partner को एक व्यापक प्राथमिक चिकित्सा किट प्रदान किया गया। जिसके बारें में कंपनी ने कहा, “किट यह सुनिश्चित करती है कि ज़ोमैटो के डिलीवरी पार्टनर न केवल भोजन की डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि अपने साथियों और ग्राहकों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने में भी सक्षम हैं।”
2023 में CEO दीपेंदर गोयल ने Xपर एक video share करते हुये लिखा था कि Zomato ने दिल्ली-NCR, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे में अपने बेड़े में 5,000 से ज़्यादा emergency hero तैयार किए हैं। दीपिंदर गोयल ने इस पहल के बारे में X Platform पर शेयर video में Caption में लिखा, “Zomato delivery partner अब भारत के emergency hero हैं।”
Zomato set Guinness book record: पिछले माह दीपेंदर गोयल की प्रशंसा प्रधानमंत्री ने की थी
पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Zomato के संस्थापक दीपेंदर गोयल की प्रशंसा की थी और उनके सफ़र को “प्रेरणादायक” बताया था। social media platform X पर PM मोदी ने गोयल का एक video repost किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताया तो उनके पिता ने क्या कहा था।
Zomato delivery partners are now India's Emergency Heroes 🇮🇳
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 12, 2023
Over last 3 months, 5,000+ of our partners received professional first-responder training to help with any emergency they might come across – including first-aid, BLS, CPRs.
Proud of our delivery partner community❤️ pic.twitter.com/y9psbbK1QU
प्रधानमंत्री ने कहा , “आज के भारत में किसी का surname मायने नहीं रखता। जो मायने रखता है वह है कड़ी मेहनत। आपकी यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है, @deepigoyal ! यह अनगिनत युवाओं को अपने startup के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।”
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा -हम startup को फलने-फूलने के लिए सही माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को “प्रेरणादायक” बताते हुये लिखा था कि “यह निश्चित रूप से हमें कड़ी मेहनत करने और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।”
कौन हैं दीपेंदर गोयल ?
Zomato के founder और MD& CEO 41 वर्षीय दीपेंदर गोयल ने mathematics & computer technology में master degree IT Delhi से 2005 में pass out किया था।2008 में Zomato की शुरुआत करने से पहले वो लगभग 4साल senior associate consultant के रुप में एक कंपनी में काम करते थे।
Zomato share prices
Record कायम करने के बाद Zomato आज 13 जून को पिछले बंद भाव 179.65 से 5 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करते हुये शाम 185.09 पर बंद हुआ। zomato का market cap 1.59 लाख करोड़ दर्ज किया गया हैं।
Guinness Book Record :Zomato set Guinness book record
एक वार्षिक प्रकाशित होने वाली पुस्तक हैं, जिसमें विश्व और उसके निवासियों के बारे में सभी प्रकार के records शामिल हैं। दुनिया भर में प्रकाशित, Guinness Book Records का 40 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया है।यह प्रकाशन इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाली वाली copyrightपुस्तकों में से एक है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗