Elon Musk Salary Per Month: Elon musk को अब मिलेगी लगभग 3.7 लाख करोड़ Salary, best Tesla share holder ने दिया approval

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Elon Musk Salary Per Month: Tesla के CEO Elon musk फिर चर्चा का विषय बने हुये हैं, अपने Salary package को लेकर गुरुवार 13 जून को elon musk के लिये राहत भरी खबर सामने आयी,जब Tesla के share holder ने musk के salary package को गुरुवार को इससे संबंधित हुये Voting result के बाद मंजूरी दे दी। बता दें कि, पिछले दिनों musk के salary package को कुछ share holder ने डेलावेयर कोर्ट में चैलेंज किया गया था।

Elon Musk Salary per month

Elon Musk Salary Per Month: Approval मिलने के बाद musk ने ऐसी प्रतिक्रिया दी

Elon Musk Salary per month
Elon Musk Salary per month

इस $56 billion salary package को shareholders की मंजूरी मिलने के बाद elon musk काफी खुश दिखाई दिए। Tesla के headquarter में annual meeting पर musk ने stage पर आकर कहा- ‘मैं बस यह कहकर शुरुआत करना चाहता हूं, अरे, मैं आप लोगों से प्यार करता हूं!”

Musk supporter के लिये राहत भरी खबर

elon musk को Voting के दौरान support करने वाले shareholders के लिए यह result राहत लेकर आया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर ये package reject होता है तो musk tesla के management में कम समय बिताएंगे या यहां तक ​​​​कि कंपनी छोड़ने का भी फैसला ले सकते हैं।

Elon Musk Salary Per Month: Shareholders ने कहा

ARK invest में investment analysis के director ताशा कीनी ने कहा- मुझे लगता है कि musk का टॉप पर बना रहना जरूरी है। वहीं यह फैसला उन निवेशकों के लिए एक झटका है जिन्हें उम्मीद थी कि musk का package reject होने से CEO की payment limit को लेकर एक message जाएगा।

Nia impact capital ने कहा

Nia impact capital के founder और cheer investment officer क्रिस्टिन हल ने कहा, अमेरिका में हमने जितना देखा है ये उससे अधिक वेतन पैकेज है और मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छी मिसाल कायम करता है।

Elon Musk Salary Per Month: Tesla का package 2017 में तैयार हुआ था

Elon Musk Salary per month
  • Tesla ने 2017 में एक sallary package तैयार किया था,जिसके अन्तर्गत CEO को 12 अलग-अलग किश्तों में stock option देना तय किया गया था। इस पैकेज के साथ एक शर्त थी कि कंपनी ने जो revenue और market target set तय किया है वो हासिल होगा तभी ये पैकेज मिलेगा।
  • 73% share holder ने musk के इस pacage को मंजूरी दी थी। Tesla के share price के हिसाब से पहले इस पैकेज की value पहले 56 billion dollar (करीब 4.67 लाख करोड़ रुपए) थी जो stock की कीमत घटने से 45 billion doller (करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।
  • कुछ shareholders ने पिछले दिनों package अनुचित होने संबंधी एक मुकादमा किया था। जिसके बाद डेलावेयर में कोर्ट ऑफ चांसरी की चांसलर कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने इसे रद्द कर दिया। जज का कहना था कि package तय करने की process सही नहीं थी।
  • Tesla के Board कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक के इस फैसले के जवाब में ये वोटिंग कराई थी। इस पैकेज के पक्ष में 90% रिटेल इन्वेस्टर्स ने वोट किया था।

Elon Musk Salary Per Month: Tesla बुरे दौर से गुजर रही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में Global मंदी के बीच बिक्री में गिरावट और घटते प्रॉफिट मार्जिन से जूझ रही है। ऑस्टिन, टेक्सास में आयोजित टेस्ला की वार्षिक बैठक के दौरान मस्क ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया कि वह कंपनी के साथ रहने की योजना बना रहे हैं और पांच साल तक मुआवजे  पैकेज के तहत मिलने वाला कोई स्टॉक नहीं बेचेंगे। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में नकदी नहीं है, और मैं इसे बेचकर भाग नहीं सकता।”

बता दें कि,जनवरी में musk ने कहा था कि अगर वे पर्याप्त वोटिंग राइट्स हासिल करने में विफल रहे तो उन्हें टेस्ला से अलग होकर एआई और रोबोटिक्स उत्पादों का निर्माण करना पड़ेगा। ऐसा ना हो इसके लिए उन्हें अनिवार्य रूप से उनके 2018 के वेतन पैकेज को मंजूरी देने की आवश्यकता है।

Musk का network 2018 से 2024 में बीते 6 सालों में लगभग 978%की बढोत्तरी दर्ज की गयी हैं। आज तक musk का network 17.78 लाख करोड़ दर्ज किया गया हैं।

What is stock option?

Stock option के अंतर्गत कंपनी के employee को share दिया जाता हैं। जिसे share मिलने के बाद employee शर्तों के मुताबिक इन share को बेचकर कमाई किया जा सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top