Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges: क्या आप भी i phone user’s हैं, तो ये खबर आपके लिये काम की हैं। जहां एक ओर Apple अपने iphone 16 series को next month launch करने की तैयारी कर रहा हैं।इसके साथ ही Apple इस साल के अंत: तक अपने iphone के लिये AI Feature launch करने की तैयारी में भी जुटा हुआ हैं। जिसे लेकर User’s काफी excited नजर आ रहें हैं।लेकिन,इसी बीच कंपनी के लिये गये एक फैसले से User’s को झटका लग सकता हैं, और ये उनकी जेब में भारी पड़ सकता हैं।
Table of Contents
Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges
दरअसल एक report के अनुसार, Apple iOS 18 & macos sequoia में offer किये जाने वाले AI – enable
Features के लिये हर महीने 20 dollar लगभग 1680 रु. Charge कर सकता हैं। User’s को चुकानी होगी कीमत
Market expert की माने तो उन्होंने कहा कि AI technology में बड़े investment करने के कारण Apple लगने वाले and cost को User’s के ऊपर डाल सकती हैं।
Analyst ने अभी इसकी तारीख नहीं बतायी हैं, पर भविष्य में ऐसा होना तय माना जा रहा हैं।लेकिन ये जरूर हैं,Apple अपने User’s के लिये AI features के लिये Charge जरूर करेगा।क्योंकि उसकी Competitor कंपनी भी AI के लिये Charge करती हैं।
Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges: Google हर माह ₹2000 लेता हैं
Open AI अपने Chatgpt के premium tear में Voice mode और दूसरे Advance features offer कर रहा हैं।
इसी तरह Google अपने User’s के लिये One plan offer कर रहा हैं। जिसका मासिक Subscription ₹2000 पड़ जाता हैं, जिसे pay करने के बाद User’s को इस plan के अंतर्गत google, Gemini AI के साथ -साथ दूसरे AI tools का assess दे रहा हैं। इसलिये अगर Apple अपने AI features के लिये User’s से Charge लेता हैं, तो इसमें हैरानी की बात नहीं होनी चाहिये।
Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges: Better privacy & On device Data processing
Apple के AI features के बारें में कहा जा रहा हैं, कि Apple अपने User’s के लिये Special AI features design कर रहा हैं।जिसके अंतर्गत कंपनी User’s को Better privacy & On -device Data processing experience प्रदान करने का दावा करती हैं।
एक और खास बात सामने आयी हैं, कि कंपनी अपनी M-series के Chipset से data center’s को और मजबूत बना रही हैं,ताकि Back and Operations को बेहतर तरीके से Control किया जा सके।
गौरतलब हैं, कि Apple features के subscription को लेकर Bloomberg के mark gurman के report के अनुसार, apps intelligence paid subscription के साथ आ सकते हैं,लेकिन शुरुआती वर्षो में कंपनी इसके लिये कोई भी Extra charge User’s से नहीं लेगी।
Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges: iPhone 16 series 10 September Launch
खबरों के मुताबिक Apple का most awaited iPhone 16 california park में 10 september या उसके आसपास launch हो सकता हैं। कहा जा रहा हैं,कि Apple iPhone 16 के Standard model में mute button को action button से बदल देगा, जिसे उसने पिछले साल iPhone 15 Pro model पर पेश किया था।
इसके साथ ही साथ , कंपनी एक नया ‘capture’ button भी जोड़ सकती है जो User’s को video recording start करने, Zoom in & Out करने या किसी विषय पर focus करने की अनुमति देगा।
Iphone 16 Latest Feature Monthly Charges: Iphone 16 Price & display
Apple के i phone 16 series के model काला, हरा, गुलाबी, नीला और सफेद इन 5 रंग में उपलब्ध होने की बात सामने आ रही हैं। Apple iPhone 16 series में Ram को भी बढ़ाएगा, जिसमें इसके पहले के 6GB Ram की तुलना में 8GB Ram प्राप्त होगी।
iphone 16 के display की बात करें तो,Apple iPhone 16 & iPhone 16 Plus के लिए 60Hz Refresh rate के साथ 6.1-inch और 6.7-inch OLED display के साथ ही चलेगा । अगर iphone -16 के price की बात करें तो इसका price 8000 USD dollar लगभग 84 हजार रु. के आसपास रहने की उम्मीद जतायी जा रही हैं। साथ ही नये model में brightness में सुधार और कम बिजली खपत करने वाले Chip भी देखे जा सकेंगे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗