google pay And phonepe offer to Join RBI: Google Amazon, Walmart wants to join RBI’s Digital Currency: Google, Amazon pay, phone pay और Walmart का नाम Top 5 payment कंपनियों के list में दर्ज है। सभी कंपनियों ने RBI के पायलट प्रोजेक्ट ‘Digital currency’ का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। खबरों की माने तो Google, Amazon और walmart सीधे तौर पर RBI से बात कर रहें हैं। इसके अलावा इंडियन फिनटेक फर्म और Moni quick भी RBI के साथ संपर्क में हैं।
Table of Contents
google pay And phonepe offer to Join RBI: What is digital currency ?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने E-Repay के लिए pilot project शुरू किया है। ये भौतिक (physical currency) का एक Digital option बनने जा रहा है। RBI ने 2022 दिसंबर में digital currency की शुरुआत की थी। वर्तमान में भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी digital currency को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे देखते हुए RBI ने भी इस pilot project को मंजूरी दे दी थी।
google pay And phonepe offer to Join RBI: Covid lockdown के बाद बढ़ा Digital payment
कोरोना काल के बाद देश में Digital payment system को बढ़ावा मिलने लगा है। बड़ी संख्या में लोगों ने UPI का उपयोग शुरू कर दिया है। Google और अमेजन इसके खास Platform माने जाते हैं। भारत में कई लोग google pay और Amazon pay की मदद से पैसों का लेन-देन करते हैं।
google pay And phonepe offer to Join RBI: RBI की मंजूरी जरूरी
दिसंबर 2022 में RBI ने digital currency की शुरुआत करते हुए सिर्फ बैंकों को इसे इस्तेमाल करने का अधिकार दिया था। मगर अप्रैल में RBI ने कहा कि दूसरे payment system भी digital currency का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें RBI से मंजूरी लेना आवश्यक होगा, आदेश दिया था।
google pay And phonepe offer to Join RBI: 4-5 माह में मिलेगी मंजूरी
Media reports के अनुसार तो payment company’s RBI और National payment corporation of India (NPCI) के साथ संपर्क में है। खबरों के अनुसार तो अगले 4-5 महीने में इन कंपनियों को E-रुपया इस्तेमाल करने की इजाजत मिल सकती है। हालांकि RBI या किसी भी कंपनी ने इस मामले पर अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
google pay And phonepe offer to Join RBI: 85 प्रतिशत पैसों का लेनदेन
बता दें कि देश के कुल digital payment का 85 % इन पांच कंपनियों Google, Amazon, Walmart, इंडियन फिनटेक फर्म के द्वारा किया जाता है। आंकड़ों की मानें तो UPI से हर महीने 13 billion transition होते हैं। हालांकि अगले कुछ सालों तक digital currency को pilot project के रुप में ही चलाया जायेगा लेकिन अगर RBI का यह plan सफल रहा तो देश के payment system में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
google pay And phonepe offer to Join RBI: भारत digital क्रांति में अग्रणी
PM मोदी का Digital India mission पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है।आज के समय में UPI payment का उपयोग सिर्फ भारतीय ही नहीं के बल्कि विदेशों में भी इसका उपयोग हो रहा है। बढ़ती लोकप्रियता के चलते online payment में record तेजी देखी गई है।
RBI ने अपने हाल के ही Report में कहा है कि देश भर में digital payment में 31 मार्च 2024 तक 12.6 % की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है.। digital transition को अपनाने को मापने वाले RBI के index से पता चला है कि मार्च 2024 के अंत में 445.5 million पर रहा, जो कि मार्च 2023 में 395.57 million पर था।
Google Pay, Amazon Pay, and PhonePe, backed by Walmart, are looking to join the Reserve Bank of India's (RBI) e-rupee initiative. The goal is to boost transactions through the e-rupee, which was launched in December 2022.
— ThuanCapitalGlobal (@ThuanGlobal) August 6, 2024
Initially, only banks were allowed to facilitate e-rupee… pic.twitter.com/I0gcTVRh6w
google pay And phonepe offer to Join RBI: What say expert ?
विशेषज्ञों की मानें तो साल 2025 तक भारत पूरी दुनिया में digitally रूप से किए गए transition में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 71.7 % तक कर लेगा। जिसमें UPI की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। RBI के एक सर्वे Report के मुताबिक, digital payment तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में भारत में खुदरा digital payment 2030 तक मौजूदा स्तर से दोगुना होकर 7,000 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗