Tata Power Share Price शेयरों में आयी उछाल , जानिये वजह 2024

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Tata Power Share Price: Tata Power के शेयरों में गुरुवार को 2 % से अधिक की तेजी देखन को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह गुरुवार को आई एक बड़ी खबर है। कंपनी ने बताया कि उसने अपनी कई रणनीतिक परियोजनाओं में 4.25 अरब डॉलर के फाइनेसिंग का मूल्यांकन करने के लिए Asian Development Bank (ADB) के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। Tata Power ने बयान में कहा कि अजरबैजान के बाकू में ADB के साथ MoU साइन किया गया है।

BSE में कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 414 रुपये के लेवल पर खुला। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 2 % से अधिक की तेजी के साथ 416.70 रुपये के intraday high पर पहुंच गए।और आज शाम 1.30% की तेजी के साथ 413.35 रु.पर कारोबार कर बंद हुआ।बता दें, BSE में कंपनी का 52 week high price 494.85 रुपये और 52 week low price 256.95 रुपये है।

Tata Power Share Price
Tata Power Share Price

Tata Power Share Price: कंपनी ने क्या कहा?

Tata Power Share Price

कंपनी ने कहा, “भारत के बिजली बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और Clean और renewal energy को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसने अपनी कई रणनीतिक project के लिए financing का मूल्यांकन करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।” Tata power ने कहा कि कुल अनुमानित project cost लगभग 4.25 अरब डॉलर है। यह MOU कई प्रमुख चल रही project जैसे कि 966-मेगावाट soler air hybrid project और pump hydro storage project और ऊर्जा बदलाव से संबंधित अन्य योजना।

Tata Power Share Price में इस साल 25 % से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से stock को hold करने वाले निवेशकों को अबतक 58 % का फायदा हुआ है। बता दें, बीते 10 साल में Tata power के शेयरों 369 % की तेजी आई है।

Tata Power Share Price: Tata Power CEO & MD Sinha said

Tata Power Share Price

Tata power के CEO& MD प्रवीर सिन्हा ने कहा, “ADB के साथ सहयोग एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम परिवर्तनकारी बिजली क्षेत्र की project को आगे बढ़ाने के लिए नए financial solution की खोज कर रहे हैं। यह समझौता ज्ञापन भारत की स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को आगे बढ़ाने और हमारे बिजली बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने, टिकाऊ और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता हैं।

Tata power के शेयर की कीमत आज 1.27% बढ़कर ₹ 413.65 पर पहुंच गई, जबकि इसके प्रतिस्पर्धियों का शेयर भाव मिलाजुला रहा। JSW energy, Adani energy solutions जैसे इसके प्रतिस्पर्धियों में आज गिरावट रही, लेकिन इसके प्रतिस्पर्धियों Adani green energy, Adani power में तेजी नजर आयी। कुल मिलाकर, आज Nifty & Sensex में क्रमशः 1.24% और 1.33% की तेजी रही।

Tata Power Share Price: Share rating

Tread line पर Tata power के share के लिये share analyst positive report दें रहे हैं ।

  • Share average target price 519 रुपए है,
    जो मौजूदा लेवल से 26% की तेज़ी की संभावना बताता है।
  • 7 analyst इस stock में strong buy rating दे रहे हैं, जबकि 4 अन्य analyst इसमें buy रेटिंग दे रहे हैं।
  • ऊंचे level से गिरावट के बाद भी Tata के share पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 57% का return दे चुके हैं।
  • इस stock की dividend yield 0.50% है।
    Tata Power में पिछले कुछ दिनों में निचले लेवल पर देखा गया, जिसकी इस उछाल के साथ recovery नजर आ रहा हैं।

Leave a Comment