WhatsApp meta ai available in india 2024: WhatsApp में हुई unique meta AI की entry, जाने इस्तेमाल करने का तरीका

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

WhatsApp meta ai available in india: WhatsApp अपने user’s के लिये कुछ ना कुछ नया update लाते रहता हैं, जिससे User’s की life easy बने,आइये जानते हैं, ऐसे ही एक interesting WhatsApp features updates के बारे में….

दुनियाभर में लोकप्रिय social media platforms में से एक messaging app WhatsApp में बीते कुछ दिनों से Indian user’s को एक blue ring circle show हो रहा हैं, दरअसल ये meta AI हैं। जून के last week से meta AI based Chatbot से WhatsApp User’s अब कई सारे काम और task पूरे करवा सकते हैं, वो भी बिल्कुल free में…यह बिल्कुल chatGPT के free version जैसा ही हैं।

WhatsApp meta ai available in india

WhatsApp meta ai available in india आइये जानते हैं, step by step इसका process

Meta AI का उपयोग प्रारंभ करने के लिये आपको निम्नलिखित चरणों (steps) को follow करना होगा-

WhatsApp meta ai available in india
WhatsApp meta ai available in india
  • WhatsApp open करें
    सबसे पहले, आपको अपने WhatsApp का Latest version update करके फिर इसे Open करना होगा।
  • Blue ring पर Tap करें
    अब WhatsApp screen पर दिख रहें Blue ring meta AI के icon पर Click करें।
  • Meta AI को दें permission
    Blue ring के icon पर Tap करने के बाद आपको meta AI के बारें में बताया जायेगा,अब “Continue” पर Tap करते हुये नियम व शर्तों को Allow करना होगा।
  • अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें
    Meta AI से आप क्या पूछना चाहते हैं या आप इसे क्या करवाना चाहते हैं, यह बताते हुए अब meta AI chatbox पर एक message Type कर दें। आप अपने प्रॉम्प्ट को मजेदार बनाने के लिए emojis और GIFs का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Send पर click करें
    इसके बाद अपना Typed massage send पर click करते ही send हो जायेगा।
  • Meta AI के reply का इंतजार करें
    अब Meta AI आपके प्रॉम्प्ट समझते हुए कुछ ही सेकेंड में आपको प्रतिक्रिया /reply भेजेगा। प्रॉम्प्ट के आधार पर text Generate किया जाएगा, जिसे आप copy या forward भी कर सकते हैं।
  • WhatsApp पर फोटों के लिये meta AI का special feature -“imagine me”
    WhatsApp में meta AI के entry के साथ ही अब User’s जल्द ही “imagine me” type करके अपना AIफोटों भी Generate कर पायेंगे।
    इसके बारें में जानकारी देते हुये WAbetainfoने Xपर एक screen short share किया हैं।

WhatsApp meta ai available in india: Photos के Single set को Capture करने का option

WhatsApp meta ai available in india
WhatsApp meta ai available in india

इस नये feature के अंतर्गत कंपनी User’s को AI Powered image generation features offer करने की तैयारी में हैं। यह feature फोटों के single set को capture करने का भी option देगा। meta AI इसी का इस्तेमाल करके AI image generate करेगा।photo के set को capture करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा,कि image Clear हो,क्योंकि meta AI इस image को analysis करके ही image generate करेगा।

WhatsApp meta ai available in india: AI chat box में “Imagine me ” Type करना होगा

Setup picture लेने के बाद User’s को AI chat box में “Imagine me ” Type करना होगा,जिससे आपकी AI generated picture तैयार की जा सकें। इसके अलावा User’s इस feature को दूसरे chat में @MetaAI imagine me type करके भी Use कर सकते हैं। इन सब में अच्छी बात यह हैं, कि meta AI इस दिये गये Commend के अलावा उस chat के दूसरी बातें नहीं पढ़ सकता,यानि कि आपकी privacy सुरक्षित रहेगीं और WhatsApp का यह feature पूरी तरह से optional हैं, यानि अगर आप इसे Use करना चाहे तो इसे enable करना होगा।

WhatsApp meta ai available in india: कभी भी AI photos को कर सकेंगे delete

meta ai WhatsApp android: WAbetainfo के अनुसार, User’s को AI feature का पूरा Control मिलेगा, User’s अपनी इच्छानुसार AI setting में जाकर इन AI generated photos को delete कर सकते हैं। WhatsApp के इस feature को WhatsApp Beta for Android 2.24.14.13 में देखा गया हैं।

ध्यान रहे, अभी यह नया Meta AI features सभी User’s को नहीं मिल पाया है, क्यों कि ये अभी developing Phase में हैं।इसे कई फेज में rollout किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपको अब तक ring नहीं दिख रहा तो अगले कुछ update’s के बाद दिखने लगेगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप थोड़ा सा इंतजार कर लें।

Leave a Comment