Play Store द्वारा Launch ये नया Features अभी सिर्फ New Apps के Download पर ही उपलब्ध हैं, यदि आप किसी पुराने App को Download या Update करेंगे तो Play Stor अभी भी Q System यानि एक के बाद एक Download होने वाला Pattern ही अपनायेगा।
9 To 5 Google के लोगों ने Google Play Store के नये Features को सबसे पहले देखकर उसके बारें में जानकारी दी थी कि Play Store से एक साथ 5 App Download करने की सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं
इस Features को Vivo V29 Smartphone, और Motorola Edage 30 में आजमा कर देखा गया, इस पर यह काम कर रहा था।
इस New Features से Setup Process के साथ-साथ App Install करने की पूरी प्रक्रिया भी Speedly होगी।